ना NDA में ना INDIA में, तो कहां जाएगी मायावती की बसपा
मायावती ने विपक्ष के गठबंधन को बताया जातिवादियों का समूह
कल INDIA और NDA की बैठक के बाद एक ओर जहाँ सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी पार्टियां अपने सहयोगियां का कुनबा बढ़ाने में जुटी हुई हैं वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आज प्रेस कांफ्रेन्स करके अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। मीडिया को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी न तो 26 सदस्यीय ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होगी और न ही 38 सदस्यीय एनडीए के साथ जाएगी।
अकेले चुनाव लड़ेंगी मायावती
मायावती साफ साफ कह दिया कि बहुजन समाज पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी हाँ अगर जरूरत लगी तो उनकी पार्टी अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ सकती है लेकिन INDIA और NDA के साथ कभी नही जाएगी।
बसपा सुप्रिमो मायावती ने कहा कि वह दोनों गठबंधनों से समान दूरी बनाए रखेंगी।उन्होंने एक वीडियो बयान में कहा की, “चूंकि लोकसभा चुनाव नजदीक है, हमारी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. हम देश भर में बैठकें भी कर रहे हैं।
हरियाणा और पंजाब में क्षेत्रीय दलों के साथ करेगी गठबंधन
रिपोर्ट के मुताबिक मायावती ने यह भी ऐलान किया कि बसपा हरियाणा और पंजाब में क्षेत्रिय दलों के साथ गठबंधन कर सकता है।
पंजाब और हरयाणा में क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन के बाद छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा। मायावती ने कहा कि एक ओर कांग्रेस गठबंधन के जरिए सरकार बनाने के सपने देख रही है और दूसरी ओर सत्ता पक्ष फिर सरकार बनाना चाहता है।लेकिन उनके वादे खोखले हैं। उन्होंने स्थानीय दलों से अपील करते हुए कहा कि अगर स्थानीय दलों को साथ आना है तो उन्हें एनडीए और यूपीए के बदले गए नाम वाले गठबंधन से संबंध नहीं रखना चाहिए।