राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की महत्वाकांक्षी इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की शुरूआत 10 अगस्त से होगी,
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत प्रदेश मे कोई नई योजना चला रहे है | जिस में एक योजना बहुत चर्चा मे है |उस नई योजना की शुरुआत 10 अगस्त 2023 को होगी |उस नई योजना का नाम इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना है | ये योजना राजस्थान में शुरू होगी |
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत प्रदेश मे कई नई योजना चला रहे है | जिस में एक योजना बहुत चर्चा मे है |उस नई योजना की शुरुआत 10 अगस्त 2023 को होगी | योजना का नाम इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना है | ये योजना राजस्थान में शुरू होगी | सीएम अशोक गहलोत ने 2022-2023 के बजट के तहत जननायक परिवार की महिला को निःशुल्क मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवा देने का ऐलान किया था |
ये नई योजना राजस्थान सरकार द्वारा लाई गई है जो काफी लोकप्रिय और प्रचलित है | सरकार गरीब परिवार की महिलाओ को स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा प्रदान करवा रही है | इस योजना के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं और कॉलेज में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी स्मार्टफोन दिए जाएंगे। अगर आप भी राजस्थान की महिला एवं बेटी है तो आप इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर मुफ्त स्मार्टफोन प्राप्त कर सकती हैं।
मोबाइल वितरण को लेकर सरकार द्वारा अलग-अलग चरणों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। राजस्थान सरकार द्वारा 01 करोड़ 30 लाख से अधिक महिलाओं और बेटियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। टेलीकॉम सेवा उपलब्ध करवाने वाली निजी व सरकारी कंपनियां एवं मोबाइल फोन कंपनियों के माध्यम से लाभार्थियों को स्मार्ट फोन, सिम कार्ड डाटा कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकारी योजना के तहत जिला व ब्लाक स्तर पर प्रथम चरण में 10 अप्रैल से कैंप लगाकर स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में क्या लाभ मिलेगा
1.सरकार दवारा दिया ज्यागा स्मार्टफोन
2.इंटरनेट सेवा दी जागी
3.फ्री में स्मार्टफोन दिया जाएगा
3 साल तक फ्री में इंटरनेट सेवया प्राप्त करवायी जायेगी
4.इस योजना के लाभ उठाने के लिए केवाईसी का होना जरूरी है |
स्मार्टफोन पाने के लिए जरुरी होंगे ये दस्तावेज
जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सोमवार को इस योजना को लेकर विस्तृत से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लाभार्थी को शिविर में स्मार्टफोन पाने के लिए अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर वाला फोन लाना आवश्यक होगा। इसके अलावा अध्ययनरत छात्राएं अपने साथ आईडी कार्ड/एनरोलमेंट कार्ड और विधवा महिलाओं को पीपीओ साथ लाने होंगे। इसके अलावा लाभार्थी को शिविर में उसके जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नम्बर वाला फोन भी साथ लाना आवश्यक होगा।
जयपुर में इन स्थानों पर शिविर आयोजित होगा
नगर निगम हैरिटेज वार्ड 1-30 चौगान स्टेडियम, गणगौरी बाजार, जयपुर, नगर निगम हैरिटेज वार्ड 31-54 सामुदायिक केन्द्र, लक्ष्मीनारायणपुरी, किशनपोल, जयपुर, नगर निगम हैरिटेज वार्ड 55-75 महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क, जयपुर, नगर निगम हैरिटेज वार्ड 75-100 लाल बहादुर शास्त्री, सामुदायिक भवन, राजा पार्क, जयपुर, नगर निगम ग्रेटर वार्ड 1-64 सामुदायिक भवन, सेक्टर-3, मालवीय नगर, जयपुर, नगर निगम ग्रेटर वार्ड 65-150 सामुदायिक भवन, हनुमान नगर विस्तार, वैशाली नगर, जयपुर में होगा |
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत भरतपुर में कुल 16 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा. जिला मुख्यालय पर चार शिविर तो वहीं 12 शिविरों का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय पर किया जाएगा.
ये होगी मोबाइल लेने की प्रक्रिया
सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा उसके बाद आपको यहा चिरंजीवी योजना सर्च करना है और उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको लिस्ट देखने के लिए जन आधार कार्ड नंबर व क्षेत्र वाइज लिस्ट देखने का आप्शन मिलेगा।
आपको यहा अच्छे तरह से लिस्ट देखना है वह आप्शन सेलेक्ट करना है। अब अपने जिले का नाम ब्लॉक ग्राम पंचायत नाम सेलेक्ट करना है और सर्च करना है। फिर अपने गाँव के नाम पर क्लिक कर आप फ्री मोबाइल योजना लाभार्थी सूचि चेक कर सकते है।
सरकार की Indira Gandhi Smartphone Yojana Official Website का लिंक https://department.rajasthan.gov.in/home/dptHome/1268 यह है. यह योजना छात्राओं, विधवा / एकल नारी को सशक्त करने की एक अनूठी पहल है.
इस योजना के द्वारा प्रदेश की माताओं, बहन-बेटियों को डिजिटल साक्षर किया जायेगा. जिससे वे सरकार की अन्य योजना का लाभ ले सके एवं अपने बैंकिंग के समस्त कार्य स्वयं कर सके. योजना अंतर्गत TRAI द्वारा राजस्थान राज्य में अधिकृत TSP (Telecom Service Providers Jio, Airtel, Vodafone and BSNL) के माध्यम से लाभार्थी को स्मार्ट फोन में सिम, डाटा कन्नेक्टविटी जिला एवं ब्लॉक स्तर के शिविरों में उपलब्ध करवाई जाएगी |