Entertainment

“गदर एक प्रेम कथा” के 22 साल बाद सनी देओल की फिल्म गदर 2 की वापसी हुई है,आज से सिनेमाघरों में हुई रिलीज,

'गदर 2' की एडवांस बुकिंग में बुधवार तक देशभर में 3,90,000 से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी है । दिलचस्प बात यह है कि इनमें से करीब 1 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग सिर्फ बुधवार, 9 अगस्त को हुई।

फिल्म “गदर: एक प्रेम कथा” के 22 साल बाद सनी देओल की फिल्म गदर 2 मैं वापसी हुई है , जो की 11 अगस्त यानी आज रिलीज हो चुकी है.


‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग में बुधवार तक देशभर में 3,90,000 से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी है । दिलचस्प बात यह है कि इनमें से करीब 1 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग सिर्फ बुधवार, 9 अगस्त को हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गदर 2’ आज पहले दिन मे ही 35 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी अक्षय कुमार की OMG 2 से टक्कर है, जो आज 11 अगस्त को ही रिलीज हुई है।

इस फिल्म के पहले पार्ट ने 22 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बना दिया था। वैसी ही उम्मीद ‘गदर 2’ से भी लगाई जा रही है।लेकिन ट्विटर पर जिस तरह के रिएक्शन आ रहे हैं, उन्हें देखकर कुछ और ही मामला नजर आ रहा है।
ट्विटर पर ‘गदर 2’ को मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं।

कुछ जनता का कहना है कि ‘गदर 2’ एकदम आउटडेटेड है तो कुछ ने इस बात पर निराशा जताई कि ‘गदर 2’ में सनी देओल के बहुत कम सीन्स हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने गदर 2 को केवल डेढ़ स्टार दिया. उनके मुताबिक, ये फिल्म बर्दाश्त करने लायक नहीं है. उनका कहना है की फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा और सनी देओल से अच्छी उम्मीदें थी परंतु गदर 2 बहुत बड़ी निराशा है.
ट्विटर पर गदर 2 देखने के बाद कुछ लोगों के रिएक्शन सामने आए हैं.

गदर 2 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को बड़ा झटका लगा है, उनका कहना है की मचअवेटेड फिल्म गदर 2 ने आपका मूड खराब करने की पूरी तैयारी कर रखी है.अगर आप सिनेमाहॉल मे ये फिल्म देखने जा रहे हैं, तो उससे पहले सोशल मीडिया के रिएक्शन जरूर जान लीजिए.

पब्लिक रिव्यू खराब हैं और ज्यादातर यूजर्स ने गदर 2 को बुरी फिल्म बताया है ,कहा जा रहा है की किसे पता था की 22 साल के इंतजार के बाद तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए ये इंतजार व्यर्थ जाने वाला है.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button