Sports

जल्द वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत भी वर्ल्ड कप से पहले कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी

बीसीसीआई ने बयान देते हुये कहा है की बुमराह अब स्ट्रेस फ़्रैक्चर से उबर रहे हैं, उनके साथ ही तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा भी नेट्स पर पूरी तीव्रता के साथ गेंदबाज़ी कर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टिम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह काफी समय से फिट नही रहने के कारण पिच पर दिखाइ नही दे रहे थे क्योंकी सितंबर 2022 में अपना पिछला अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला खेलने वाले बुमराह मार्च 2023 में न्यूज़ीलैंड में पीठ की सर्जरी करने के बाद से बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब करते रहे हैं। लेकिन हाल ही मे बीसीसीआई द्वारा जारी एक मेडिकल अपडेट के मुताबिक़ तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह “नेट्स में पूर्ण तीव्रता के साथ गेंदबाज़ी” करते नजर आये हैं। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा हे कि वह जल्द ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।    

बीसीसीआई ने जारी किया चोटिल खिलाड़ियों का हेल्थ बुलेटिन

बीसीसीआई ने बयान देते हुये कहा है की बुमराह अब स्ट्रेस फ़्रैक्चर से उबर रहे हैं, उनके साथ ही तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा भी नेट्स पर पूरी तीव्रता के साथ गेंदबाज़ी कर रहे हैं। बीसीसीआई ने अपने  बयान में बताया है की “दोनों खिलाड़ी एनसीए द्वारा आयोजित कुछ अभ्यास मैचों में शिरकत करेंगे। बीसीसीआई के रिपोर्टस के अनुसार उनकी मेडिकल टीम दोनों की प्रगति से संतुष्ट है और अभ्यास मैचों के बाद उनका आंकलन करके आख़िरी फ़ैसला होगा।

इन बयानों के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि एनसीए बुमराह के कार्यभार को लेकर कोई जोख़िम नहीं उठाना चाहती और इसलिए सीमित ओवर के इंटर-ज़ोनल देवधर ट्रॉफ़ी मे बुमराह फ़िज़ियो की निगरानी में अभ्यास मैच खेलेंगे। और अगर यह मैच तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह  सफलतापूर्वक खेल लिए तो 18 अगस्त से आयरलैंड में होने वाली तीन मैच के टी20आई सीरीज़ में वह भारतीय टीम में लौटने के लिए प्रबल दावेदार होंगे। इस दौरे के तुरंत बाद ही भारत में होने वाले 50-ओवर के विश्व कप से पहले 30 अगस्त और 17 सितंबर के बीच एशिया कप खेला जाना है। और विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी तीन वनडे मैच खेली जाएंगी।

कार दुर्घटना में घायल हुए थे ऋषभ पंत

बता दें की दिसंबर में हुए एक कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को भी अपने घुटने के लिगमेंट का सर्जरी करवाना पड़ा था, लेकिन अब पंत ने भी फ़िटनेस के मामले में “काफ़ी प्रगति” कर लिया है,बीसीसीआई के बयान के अनुसार ऋषभ पंत ने भी नेट्स में बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग दोनों का अभ्यास शुरू कर दिया है। बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में लिखा गया है की अब पंत के फ़िटनेस कार्यक्रम में स्ट्रेंथ, लचीलापन और रनिंग को तवज्जो दीया जा रहा है।

वही के एल राहुल और श्रेयस अय्यर के भी क्रमशः जांघ और निचले पीठ के चोटों से अच्छा उभार दिखा रहे हैं।बीसीसीआई के बयान के मुताबिक़ दोनों खिलाडियों ने नेट्स में बल्लेबाज़ी करना जारी कर दिया है और स्ट्रेंथ और फ़िटनेस ड्रिल्स में भी हिस्सा ले रहे हैं। मेडिकल टीम उनके प्रगति से भी ख़ुश है और आनेवाले दिनों में कौशल और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग दोनों मामलो में उन पर ज़्यादा भार डाला जाएगा। हो सकता है की ये दोनों भी बहुत जल्द ग्राउन्ड पर खेलते नजर आये.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button