बिहार पुल निर्माण के एक्सक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानों पर छापा, बरामद हुए 80 लाख कैश और लाखों के जेवर
कैश और जेवरात के अलावे जमीन जायदाद के कागजात भी हुए बरामद
बात जब बिहार के सरकारी बाबुओ की होती है तो नतीजे चौकाने वाले होते है.क्योंकि बिहार के सरकरी विभागों में बैठे बड़े बड़े अधिकारियो की कमाई उनकी अधिकतम आय से कई गुना ज्यादा होती है. ऐसा माना जाता है की कमाई के मामले में बिहार के सरकारी इंजीनियर लोग बड़े – बड़े पूंजीपति और व्यापारी को भी मात दे देते हैं. हमारे बोलचाल की भाषा में एक कहावत है कि अगर आमदनी करना ही है तो बिरला की तरह करो, लेकिन बताया जाता है की यह कहावत सही तरीके से पैसा बनाने के लिए कहा गया है ना कि गलत तरीके से,लुट खसोट कर, इसी कहावत से मिलता जुलता एक मामला बिहार के भागलपुर से निकल कर आया है, जहां बिहार के पुल निर्माण निगम के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के ठिकानो से लगभग 2 करोड़ रुपए के सामान और कैश बरामद किए गए हैं.
25 जुलाई को भागलपुर स्थित आवास पर छापा
बता दें की कल 25 जुलाई की सुबह भागलपुर के हनुमान नगर मोहल्ले में स्थित इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के चार मंजिला मकान पर जांच टीम ने धावा बोल दिया. जिसके बाद ये खबर आग की तरह फ़ैल गई . इंजिनियर साहेब के घर पर तलाशी के दौरान दो सूटकेस बरामद हुए है जो नोटों से भरे हुए थे.और जब जाँच दल ने उन रुपयों की गिनती शुरू की तो कुल मिलाकर 97.80 लाख की नकद राशी मिली. बताया जा रहा है की पुल निर्माण निगम के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के घर से नकदी के अलावा लगभग सवा किलो सोने के आभूषण के अलावा एक सोने की बिस्कुट और 3 किलो 230 ग्राम चांदी के गहने बरामद हुए हैं. जिनका मूल्य तकरीबन 69 लाख रुपये बताया जा रहा है.
कैश और जेवरात के अलावे जमीन जायदाद के कागजात भी हुए बरामद
जाँच टीम की सिर्फ नकदी और गहने ही नही बल्कि इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के घर रेड में लगभग उनके 30 जगहों पर जमीन-जायदाद से संबंधित कागजात बरामद हुए हैं. जिसमे जमीन के प्लॉट से जुड़े सबसे ज्यादा कागजात हैं। जो प्रॉपर्टी के कागजात इंजिनियर शिकांत शर्मा के घर से बरामद हुए है उनमे पटना, भागलपुर, देहरादून, ऋषिकेश और मुंगेर में उनके प्लाट होने की पुष्टि हुई हैं। प्लाट के अलावा छ स्थानों पर उनके फ्लैट और मकान की बात भी सामने आई है. कल की ये जाँच उनके घर के अलावा भागलपुर स्थित उनके कार्यालय में भी किया गया है. अब तक की जांच में श्रीकांत शर्मा के खिलाफ आय से अधिक 3.18 करोड़ की अवैध संपत्ति पकड़ी गई है.
किसी महल से कम नहीं है इस भ्रष्ट इंजीनियर के घर की सजावट
बता दें की पुल निर्माण निगम के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के घर की सजावट भी किसी महल से कम नही है क्युकी श्री शर्मा के घर की सजावट एक फाइव स्टार होटल की तर्ज पर की गई है.उनके घर के करोड़ों की साज-सज्जा के बारे में भी जांच दल तफ्तीश कर रही है. उनके पुरे के बनावट में लगे खर्च की भी जांच की जाएगी. इंजिनियर शर्मा के घर 18 बैंक पासबुक अलग अलग कंपनियों की 10 से ज्यादा पॉलिसी के कागजात मिले हैं। जाँच दल अनुसार उनके तमाम बैंक खातों में भी लाखों रुपये जमा होने की सम्भावना हैं,जिसकी जाँच जारी है. जाँच एजेंसी के अनुसार इन सभी खातों में हुए लेन-देन की भी गंभीरता से जांच जाएगी .