Politics

सीकर में प्रधानमंत्री का जनसंबोधन, विपक्ष के लिए दिया Quit India का नारा

पीएम मोदी ने गिनवाएं केंद्र सरकार की उपलब्धियां

राजस्थान के सीकर से प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र की बहुचर्चित योजना किसान सम्मान निधि योजना की एक क़िस्त को आज देश के 9 करोड़ किसानो के खाते में डाला. पिछले 9 महीनो में पीएम मोदी का ये 9वाँ दौरा है जिसको इस साल होने वाले राजस्थान चुनाव से जोडकर देखा जा रहा है.कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा की “आज यहां से देश के करोड़ों किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि के लगभग 18,000 करोड़ सीधे उनके बैंक खाते में जमा हुए हैं. आज देश में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की गई है। गांव और ब्लॉक लेवल पर बने इन केंद्रो से करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की  हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। किसान का सामर्थ्य, किसान का परिश्रम, मिट्टी से भी सोना निकाल देता है। इसलिए सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.”

किसानो के मुद्दे पर विस्तृत जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने कहा की “प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर ही किसानों को बीज भी मिलेगा और खाद भी. इसके अलावा खेती से जुड़े औजारों और दूसरी मशीनें भी इस केंद्र पर मिला करेंगी। ये सेंटर खेती से जुड़ी हर आधुनिक जानकारी भी किसीनों को देंगे.”

 

अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा की “हमारी सरकार कैसे अपने किसान भाइयों के पैसे बचा रही है इसका एक उदाहरण यूरिया की कीमतें भी हैं. हमारी सरकार ने कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर किसानों पर नहीं पड़ने दिया. आज देश में यूरिया की जो बोरी 266 में देते हैं वही बोरी पाकिस्तान में करीब 800 में मिलता है, बंग्लादेश में 720 और चीन में 2100 की मिलती है। अमेरिका में यूरिया की यही बोरी 3,000 से ज्यादा की मिल रही है.”

मोदी जी  यहीं नही रुके और उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुपस्थिती वाले मुद्दे पर चुटकी लेते हुए कहा की “राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. उनके पैंरों में कुछ तकलीफ है, आज इस कार्यक्रम में आने वाले थे लेकिन उस कठिनाई के कारण नहीं आ पाए हैं. मैं  उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रर्थना करता हूं.”

मोदी जी के रैली पर पलटवार करते हुए अशोक गहलोत ने कहा है की  “अभी जो प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हुआ था उसमें मुझे भाषण देने के लिए बोला गया था लेकिन अचानक कल रात को मेरा भाषण हटा दिया गया। देश का जो संघीय ढांचा है उसके तहत जो भी काम होते हैं वह केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर करना होता है। यह अच्छा नहीं है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button