राज्यसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, अब तक देश के 866 स्टेशन cctv system से लैस हैं,आगे और भी नै तकनीक पर प्रयास जारी,
जयपुर मुंबई रेल हादसे के बाद ट्रेनों में यात्रियों के सुरक्षा को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है की सरकार बहुत जल्द लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले AI बेस्ड CCTV सुर्विलांस पर काम करने वाली है,फ़िलहाल हम देश के तमाम स्टेशन को पूरी तरह से CCTV युक्त बनाने में लगे हैं.
जयपुर मुंबई रेल हादसे के बाद ट्रेनों में यात्रियों के सुरक्षा को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है की सरकार बहुत जल्द लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले AI बेस्ड CCTV सुर्विलांस पर काम करने वाली है,फ़िलहाल हम देश के तमाम स्टेशन को पूरी तरह से CCTV युक्त बनाने में लगे हैं.
राज्यसभा में अपनी ही पार्ट्री के गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत के सवालो का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने बताया की देश में अब तक कुल 866 स्टेशन है जो पूरी तरह से CCTV कैमरों से लैस हैं, जो बहुत अच्य्छे ढंग से कार्य कर रहे हैं.जिसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिले हैं.
रेल मंत्री ने कहा की CCTV की वजह से बहुत सरे मामलो में पुलिस को भी इससे बहुत फायदा हुआ है.स्मगलिंग और चाइल्ड ट्राफिकिंग जैसे बहुत से घटनाओ को इनकी मदद से रोका गया है.महिलाओ के सुरक्षा मामले में भी इसका बहुत अच्छा सहयोग मिला . सरकार आगे भी इसको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस करने के दिशा में अग्रसर है.
सांसद तीरथ सिंह के AI और Face Recognition जैसे उपकरण के उपयोग वाले सवाल पर श्री वैष्णव ने कहा की हम इस पर विचार कर रहे रहे,आपका सवाल बिलकुल जायज है, केंद्र सरकार इसपर आगे जरुर कार्य करेगी. हलाकि मंत्री जी ने कोई खास टाइमिंग का जिक्र तो नही किया लेकिन cctv system को सुदृढ़ बनाने की बात जरुर कही.
फ़िलहाल जयपुर मुबई रेल में हुए हादसे के बाद लोगो में भी अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं, लोगों का कहना है की जिसके कंधो पर उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी थी वही हत्यारा निकल गया. फ़िलहाल इस मामले में जाँच जारी है. बताया जा रहा की आरोपी RPF कांस्टेबल की मानसिक स्थिति ठीक नही थी,जिस वजह से ये घटना घटित हुई.
Brajesh Kumar