PoliticsSportsTop Story

आज पीएम मोदी शिवमय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम वाराणसी को भेंट करेंगे,

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गंजारी (राजातालाब) में दोपहर डेढ़ बजे अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड का शिलान्‍यास करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 23 सितम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गंजारी (राजातालाब) में दोपहर डेढ़ बजे अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड का शिलान्‍यास करेंगे. शिव की नगरी बनारस में बन रहे इस स्टेडियम में भगवान शिव की झलक देखने को मिलेगी.

क्या-क्या होगा स्टेडियम में

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 30.6 एकड़ में फैला होगा. इसके लिए भूमि पहले आवंटित कर दी गई है. इसमें 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. स्टेडियम में सात पिच होगी, प्रैक्टिस नेट, खेल मैदान, लाऊंज़, कमेंटेटर बॉक्स, प्रेस गैलरी साथ ही मुख्य मैदान के बाहर एक अतिरिक्त छोटा ग्राउंड और पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी.

स्टेडियम में भगवान् शिव की झलक

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में काशी की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी. पूरा स्टेडियम शिवमय होगा. सबसे पहले इसके छत की बात करे तो यह भगवन शिव के माथे पर सजा अर्धचंद्र के सामान दिखेगा. वहीं त्रिशूल के आकार में इसकी फ्लड फ्लड लाइट्स होंगी. इसके प्रवेश द्वार का की रचना बेलपत्र के सामान की जाएगी. प्रवेश द्वार के आसपास घाट की सीढियाँ और लाउन्ज शिव डमरू जैसा दिखेगा. यह इस स्टेडियम निर्माण में 2 साल का समय जाएगा और इसको बनाने में लगभग 325 करोड रुपए लागत आएगी.

इस अद्भुत स्टेडियम के उद्घाटन को लेकर केवल क्रिकेट जगत की हस्तियों में ही नही बल्कि बनारस की जनता में जोरो से चर्चा हो रही है. इसके निर्माण के बाद वाराणसी में बड़े मैच होंगे जिससे रोजगार में बढ़ोतरी होगी साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के साथ 16 अटल विद्यालय

वाराणसी के लोगों को न केवल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तौफे में देंगे बल्कि 1200 करोड़ रुपए की लागत में बने 16 अटल विद्यालयों को समर्पित करेंगे. जिसमे विशेष रूप से मजदुर वर्ग, निर्माण श्रमिक, और कोरोना महामारी की वजह से अनाथ हुए बच्चों के लिए सम्पूर्ण शिक्षा का व्यवस्था है. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और बच्चों के समग्र विकास में मदद करना ही इन विद्यालयों का उद्देश्य है. 10-15 एकड़ के क्षेत्र में बनाये गए हर स्कूल में कक्षाएँ, खेल मैदान, मनोरंजक क्षेत्र, एक मिनी सभागार, छात्रावास परिसर, मेस और कर्मचारियों के लिए आवासीय फ्लैट हैं। इन आवासीय विद्यालयों में लगभग 1000 छात्रों समायोजन का प्रबंध किया जाएगा.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button