GlobalSports

एशियाई गेम्स में भारत का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन जारी , पदकतालिका में चौथा स्थान और कुल 100 पदक भारत के नाम

2023 एशियाई गेम्स में भारत का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन जारी है. 13वें दिन भारत के हिस्से में 95 पदक थे. 14वें दिन पांच पदक और जुड़ गए जिसके साथ अब भारत ने पदक में शतक बना लिया है.

2023 एशियाई गेम्स में भारत का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन जारी है. 13वें दिन भारत के हिस्से में 95 पदक थे. 14वें दिन पांच पदक और जुड़ गए जिसके साथ अब भारत ने पदक में शतक बना लिया है.

 

शूटिंग मुकाबले में ज्योति और ओजस ने स्वर्ण पदक हासिल किया. महिला कबड्डी टीम ने भी स्वर्ण पदक जीता. तीरंदाजी में अभिषेक ने रजत और अदिति ने कांस्य पदक हासिल किया. दिन का पहला पदक कंपाउंड तीरंदाजी में ही आया। अदिति ने महिला एकल में कांस्य पदक जीता फिर इसी प्रतियोगिता में ज्योति ने स्वर्ण पदक जीता.

वहीं, पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाजी मुकाबले का फाइनल अभिषेक और ओजस के बीच हुआ. ऐसे में भारत दोनों पदक पहले से ही निश्चित थे. फाइनल में ओजस का प्रदर्शन शानदार रहा और उसने स्वर्ण पदक जीता. अभिषेक को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. कबड्डी प्रतोयोगिता में महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को मात देकर  लगातार चौथी बार एशियाई गेम्स में स्वर्ण पदक पर अपना हक जमाया.

शतक पदक जीतने पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर खिलाडियों को बधाई दी और इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा की 10 अक्टूबर को वह भारतीय दल का स्वागत करेंगे और उनसे बात भी करेंगे.

आपको बता दें की 1951 में एशियाई गेम्स की शुरुआत हुई थी. मेजबानी की जिम्मेदारी भारत की थी. राजधानी दिल्ली में इसका आयोजन किया गया था. तब भारत ने 15 स्वर्ण, 16 रजत, और 20 कांस्य पदक हासिल किए थे. कुल 51 पदक के साथ भारत दुसरे स्थान पर था. इसके बाद 1954 में भारत के हिस्से में कुल 17 पदक, और 1958 में मात्र 13 पदक जीते. अर्धशतक तक पहुँचने के लिए भारत को 31 साल लगे. 1982 में नई दिल्ली में एशियाई गेम्स में मेजबान भारत ने 13 स्वरण पदक के साथ कुल 57 पदक जीते थे.

1990 में पदक तालिका में भारत टॉप 10 में भी अपनी जगह बनाने में असफल रहा. इस साल भारत के हिस्से में एक स्वर्ण पदक के साथ मात्र 23 पदक थे. 1998 से भारत की दुगनी मेहनत दिखनी शुरू हुई और 2006 में पहली दफ़ा बाहरी ज़मीन भारत के हिस्से में 50 से ज्यादा पदक थे. तब से भारत लगातार अर्धशतक तो छूता ही आया है. 2010 में भारत ने 65 पदक जीत कर सबसे अधिक पदकों का नया कीर्तिमान हासिल किया. 2018 में प्रदर्षर और भी बेहतर हुआ और भारत ने 70 पदक जीते. अब 2023 में भारतीय खिलाडी ने इस बार 100 पार का नारा लेकर हांगझोऊ में कदम रखा था, हिसे उन्होंने बखूबी सच कर दिखाया.

 

Deedar Kumar

 

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button