Entertainment - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com Wed, 04 Sep 2024 06:31:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 https://chaupalkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-Screenshot_2024-08-04-18-50-20-831_com.whatsapp-edit-32x32.jpg Entertainment - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com 32 32 IC 814 कंधार हाईजैक: आतंकियों के हिंदू नामों पर विवाद और पूर्व RAW प्रमुख के बड़े खुलासे https://chaupalkhabar.com/2024/09/04/ic-814-kandahar-hijack-by-terrorists/ https://chaupalkhabar.com/2024/09/04/ic-814-kandahar-hijack-by-terrorists/#respond Wed, 04 Sep 2024 06:20:32 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=4624 1999 में इंडियन एयरलाइन्स के विमान IC 814 का हाईजैक भारतीय इतिहास में सबसे बड़े और विवादास्पद आतंकी हमलों में से एक था। इस घटना के दो दशक बाद, हाल ही में नेटफ्लिक्स पर जारी वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ ने एक बार फिर इस प्रकरण को चर्चा में ला दिया है। सीरीज …

The post IC 814 कंधार हाईजैक: आतंकियों के हिंदू नामों पर विवाद और पूर्व RAW प्रमुख के बड़े खुलासे first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
1999 में इंडियन एयरलाइन्स के विमान IC 814 का हाईजैक भारतीय इतिहास में सबसे बड़े और विवादास्पद आतंकी हमलों में से एक था। इस घटना के दो दशक बाद, हाल ही में नेटफ्लिक्स पर जारी वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ ने एक बार फिर इस प्रकरण को चर्चा में ला दिया है। सीरीज में आतंकियों के हिंदू नामों को लेकर भारी विवाद हुआ है, जिसके चलते न केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बल्कि कई अन्य संगठनों ने भी इसका कड़ा विरोध किया। इस विवाद के बाद सरकार ने नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी किया, जिसके जवाब में प्लेटफॉर्म ने सीरीज में बदलाव करने का वादा किया है। वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ में आतंकियों के नाम हिंदू कोड नेम के रूप में दिखाए गए हैं, जैसे चीफ, बर्गर, डॉक्टर, भोला और शंकर। इस बात ने जनता के एक बड़े हिस्से में नाराजगी पैदा की, क्योंकि सीरीज में कहीं भी आतंकियों के असली नामों का जिक्र नहीं किया गया था। असल में, हाईजैकिंग के दौरान आतंकियों के वास्तविक नाम थे इब्राहिम अतहर, शाहीद अख्तर सैयद, सनी अहमद काजी, मिस्त्री जहूर इब्राहिम और सैयद शकीर। सरकार के नोटिस के बाद, नेटफ्लिक्स ने कहा कि सीरीज के शुरू में ही डिस्क्लेमर के माध्यम से आतंकियों के असली नाम दिखाए जाएंगे, ताकि कोई गलतफहमी न हो।

24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट IC 814 ने काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में 179 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। लेकिन उड़ान के कुछ समय बाद ही, पाकिस्तानी आतंकियों ने इसे हाईजैक कर लिया। विमान को पहले अमृतसर में उतारा गया, जहां से उसे अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया। इस दौरान आतंकियों ने भारतीय सरकार से अपने साथियों की रिहाई की मांग की। ये स्थिति बेहद गंभीर थी क्योंकि आतंकियों ने विमान के यात्रियों की जान को खतरे में डाल दिया था। आखिरकार, 28 दिसंबर 1999 को भारतीय सरकार ने तालिबान के साथ एक डील की, जिसके तहत तीन खतरनाक आतंकियों- मौलाना मसूद अजहर, उमर शेख और मुश्ताक जरगर को रिहा कर दिया गया।

खबर भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना पर चर्चा तेज.

इस घटना को लेकर भारत की खुफिया एजेंसी RAW के तत्कालीन प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने स्वीकार किया कि इस हाईजैकिंग के दौरान भारत की सुरक्षा एजेंसियों से निर्णय लेने में चूक हुई थी। दुलत ने बताया कि जब विमान को अमृतसर में उतारा गया था, तब भारतीय सुरक्षाकर्मियों के पास यह सुनिश्चित करने का मौका था कि विमान को भारत की सीमा से बाहर न जाने दिया जाए। लेकिन इस महत्वपूर्ण मौके पर गलत निर्णय लिया गया, जिसके कारण विमान को कंधार ले जाने से रोका नहीं जा सका। दुलत ने यह भी बताया कि उस समय पंजाब के तत्कालीन डीजीपी सरबजीत सिंह के साथ उनकी लंबी बातचीत हुई थी। सरबजीत सिंह ने स्पष्ट किया था कि वे केपीएस गिल नहीं हैं, जो अपनी नौकरी को दांव पर लगाकर कोई कदम उठाते। तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी अमृतसर में खून-खराबा नहीं चाहते थे। इसी तरह की चिंताओं के कारण दिल्ली से साफ निर्देश नहीं मिले, और परिणामस्वरूप आतंकियों को रोकने का अवसर चूक गया।

खबर भी पढ़ें : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक: किसानों के लिए 7 कल्याणकारी योजनाओं को मिली मंजूरी, 14,000 करोड़ रुपये का आवंटन.

दुलत ने यह भी कहा कि अमृतसर से विमान के निकलने के बाद, भारत के पास आतंकियों से डील करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। इस स्थिति में जो भी निर्णय लिया गया, वह उस समय के हिसाब से सही था। लेकिन निर्णय लेने में हुई गलतियों को दुलत ने पहले भी स्वीकार किया था और अब भी करते हैं। आखिरकार, 28 दिसंबर 1999 को भारत सरकार और तालिबान के बीच हुई डील के तहत तीन आतंकियों की रिहाई के बाद ही विमान में बंधक बने यात्रियों को सुरक्षित वापस लाया गया। तत्कालीन विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने खुद कंधार जाकर इन तीन आतंकियों को वहां पहुंचाया था। कंधार पहुंचने के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों ने आतंकियों के रिश्तेदारों की पहचान करवाई और यात्रियों की रिहाई सुनिश्चित की।

 

The post IC 814 कंधार हाईजैक: आतंकियों के हिंदू नामों पर विवाद और पूर्व RAW प्रमुख के बड़े खुलासे first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2024/09/04/ic-814-kandahar-hijack-by-terrorists/feed/ 0
महज 32 साल की उम्र में ही सर्वाइकल कैंसर से बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे की अचानक मौत https://chaupalkhabar.com/2024/02/02/bollywood-actress-poonam-pandeys-sudden-death-due-to-cervical-cancer-at-the-age-of-just-32/ https://chaupalkhabar.com/2024/02/02/bollywood-actress-poonam-pandeys-sudden-death-due-to-cervical-cancer-at-the-age-of-just-32/#respond Fri, 02 Feb 2024 12:49:21 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=2287 एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का शुक्रवार को निधन हो गया, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सर्वाइकल कैंसर की शिकार थीं। बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे के अचानक हुए निधन की खबर ने इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है।   एक्ट्रेस की मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई जा रही है  उनकी मौत की खबर  पूनम …

The post महज 32 साल की उम्र में ही सर्वाइकल कैंसर से बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे की अचानक मौत first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का शुक्रवार को निधन हो गया, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सर्वाइकल कैंसर की शिकार थीं। बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे के अचानक हुए निधन की खबर ने इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है।

Poonam Pandey Death News: Poonam Pandey Is No More! Died Due To Cervical  Cancer At The Age Of 32, Manager Confirmed The News - Ibomma: Ibomma Movies  News And Review

 

एक्ट्रेस की मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई जा रही है  उनकी मौत की खबर  पूनम पांडेय के ऑफिशिअल इंस्टाग्राम अकाउंट के द्वारा शेयर की गई है।  वो महज 32 साल की थीं। पूनम पांडेय के मैनेजर ने सोशल मीडिया पर लिख कर बताया, की 1 फरवरी की रात को सर्वाइकल कैंसर से  काफी समय तक जंग लड़ने के बाद पूनम ने दम तोड़ा है।

ये खबर भी पढ़ें : CM धामी को सौंपा गया यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट, 400 धाराएं, लड़कियों की शादी की लीगल उम्र 21 साल

 

दुनियाभर में सर्वाइकल कैंसर और इसके कारण मौत के मामलो को पिछले कुछ दशकों में काफी तेजी से बढ़ते देखा गया हैं। भारत में, सर्वाइकल कैंसर 18.3% (123,907 मामले) की दर के साथ तीसरा सबसे आम कैंसर बन गया  है। रिपोर्ट के अनुसार 9.1% की मृत्यु दर के साथ ये महिलाओं में मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण भी है।
Model-turned-actress Poonam Pandey dies of cervical cancer at 32, was in  her hometown Kanpur during last days

 

क्या है सर्वाइकल कैंसर? इस पर लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बात करते हुए कहा की देश में सर्वाइकल कैंसर के केस लगातार तेजी से बढ़ रहे है। यह महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे बड़ा कैंसर है, जिससे हर साल लगभग 60 हजार महिलाओं की मौत हो जाती है, इसके मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक विश्वव्यापी अभियान भी चलाया है जिसके तहत सर्वाइकल कैंसर पर शुरुआत में ही काबू पाया जा सकता है।

 

सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते जोखिमों को देखते हुए 2024-25 के अंतरिम बजट  में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत में सर्वाइक कैंसर वैक्सीनेशन (एचपीवी) को बढ़ाने की घोषणा की है।

 

By Neelam Singh.

 

Follow us on :

Instagram:  https://www.instagram.com/chaupalkhabarnews/

Facebook: https://www.facebook.com/ChaupalKhabarNews

Twitter:  https://twitter.com/ChaupalKhabar

You Tube  : https://www.youtube.com/@ChaupalKhabar

The post महज 32 साल की उम्र में ही सर्वाइकल कैंसर से बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे की अचानक मौत first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2024/02/02/bollywood-actress-poonam-pandeys-sudden-death-due-to-cervical-cancer-at-the-age-of-just-32/feed/ 0
ANIMAL फिल्म पर भड़का सांसद रंजीत रंजन का ग़ुस्सा कहा, ऐसी फ़िल्में समाज के लिए है घातक https://chaupalkhabar.com/2023/12/08/mp-ranjeet-ranjan-said-animal-that-these-films-are-having-a-bad-impact-on-the-society/ https://chaupalkhabar.com/2023/12/08/mp-ranjeet-ranjan-said-animal-that-these-films-are-having-a-bad-impact-on-the-society/#respond Fri, 08 Dec 2023 10:44:08 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1940 फिल्मों की दुनिया हमेशा से हमारे जीवन का हिस्सा रही है। वे हमें मनोरंजन के साथ-साथ जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती हैं। लेकिन हाल के कुछ फिल्मों के संदेश और प्रस्तुतीकरण ने समाज में विवाद उत्पन्न किया है। ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में दिखाई गई हिंसा और नकारात्मकता के मुद्दे उठ रहे हैं और सांसद …

The post ANIMAL फिल्म पर भड़का सांसद रंजीत रंजन का ग़ुस्सा कहा, ऐसी फ़िल्में समाज के लिए है घातक first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
फिल्मों की दुनिया हमेशा से हमारे जीवन का हिस्सा रही है। वे हमें मनोरंजन के साथ-साथ जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती हैं। लेकिन हाल के कुछ फिल्मों के संदेश और प्रस्तुतीकरण ने समाज में विवाद उत्पन्न किया है। ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में दिखाई गई हिंसा और नकारात्मकता के मुद्दे उठ रहे हैं और सांसद रंजीत रंजन ने इस बारे में समाज की भावनाओं को उजागर किया है।

 

फिल्मों में धार्मिक भावनाओं को भी आहत किया जा रहा है। ‘एनिमल’ जैसी फिल्में धार्मिक इतिहास और भावनाओं को उचाल कर रही हैं। इसमें इतिहास से जुड़े गानों को गैंगवार के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है, जो धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।

 

‘’एनिमल’ फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हो, लेकिन इसे लेकर जहां एक तरफ़ लोग रनबीर कपूर और बाँबी देओल आदि की प्रशंसा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर लोग फ़िल्म में दिखाई गई हिंसा की आलोचना भी कर रहे हैं और लोगों द्वारा नकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग बेबाकी से इस फिल्म में दिखाई गई हिंसा के प्रस्तुतीकरण की आलोचना कर रहे थे, अब इस फिल्म के विरोध के सुर संसद में सुनाई दे रहे हैं। गुरुवार को कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन ने ‘सिनेमा का युवाओं पर पड़ता नकारात्मक प्रभाव’ विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘सिनेमा समाज का आईना होता है। हम लोग सिनेमा देखकर बड़े हुए हैं और सिनेमा हम सभी को प्रभावित करता है, खासकर युवाओं की जिंदगी को वह प्रभावित करता है।

 

आजकल की फिल्मों में महिलाओं के प्रति असम्मान को फिल्मों के जरिए सही ठहराया जा रहा है’। रंजीत रंजन ने कहा, ‘आजकल कुछ अलग तरह की फिल्में आ रही हैं। फिल्मों का आदर्श प्रभाव युवाओं पर भी बड़ा होता है। रंजीत रंजन का कहना है कि फिल्मों में दिखाई गई हिंसा और असम्मान अब युवाओं के आदर्श माने जा रहे हैं। ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में हीरो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है, जिससे उन्हें नकारात्मक आदर्श माना जा रहा है। इससे समाज में नकारात्मकता का संदेश जा रहा है जो अस्वीकार्य है।

रंजीत रंजन ने कहा, ‘आजकल कुछ अलग तरह की फिल्में आ रही हैं। नकारात्मक किरदारों को बच्चे आदर्श मानने लगे कबीर सिंह हो या पुष्पा हो… आजकल एक एनिमल पिक्चर चल रही है। मैं आपको बता नहीं सकती… मेरी बेटी के साथ बहुत सारी बच्चियां थीं, जो कॉलेज में पढ़ती हैं। …आधी पिक्चर में उठकर रोते हुए चली गईं। इतनी हिंसा उसमें है। महिलाओं के प्रति असम्मान को फिल्मों के जरिए सही ठहराया जा रहा है।

 

कबीर सिंह और एनिमल में जिस तरह हीरो अपनी पत्नी के साथ सलूक करता है, लोग, समाज और फिल्में उसे सही ठहराते दिखाई दे रहे हैं। ये बहुत ही सोचने वाला विषय है। बहुत सारे ऐसे उदाहरण हैं कि इन फिल्मों या उसमें दिखाई जा रही हिंसा के जरिए हीरो को गलत और नकारात्मक तरीके से पेश किया जा रहा है। 11वीं और 12वीं के बच्चे इन्हें अपना आदर्श मानने लगे हैं। इस वजह से इस तरह की हिंसा हमेशा समाज में देखने को मिल रही है’। धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं

 

रंजीत रंजन ने आगे कहा, ‘उच्च कोटि का इतिहास रहा है पंजाब का, हरि सिंह नलवा का। इस फिल्म में एक गाना है- अर्जुन वेल्ली ने जोर के गंडासी मारी। … फिल्म का हीरो दो परिवारों के बीच नफरत की लड़ाई में बड़े-बड़े हथियार लेकर सरेआम हिंसा करता है और कोई कानून उसे रोकता या सजा देता नजर नहीं आता।

 

जहां तक अर्जुन वेल्ली गाने का सवाल है, हरि सिंह नलवा कमांडर इन चीफ थे। उन्होंने मुगलों-अंग्रेजों के खिलाफ उनकी बढ़ती हुई सत्ता को रोकने के लिए लड़ाई लड़ी थी। उनका बेटा था अर्जुन सिंह नलवा। उन्होंने कई मुसलमानों को 1947 में बचाने का काम किया था। इस उच्च कोटि के इतिहास से जुड़े गाने को बैकग्राउंड में गैंगवार के साथ दिखा रहे हैं। इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। गुरु गोबिंद सिंह जी जब मुगलों से लड़ाई लड़ रहे थे, तब वे एक लोकगीत के जरिए अपनी फौज में जोश पैदा करते थे’।

 

रंजीत रंजन सांसद ने कहा, ‘सेंसर बोर्ड ऐसी फिल्मों को कैसे बढ़ावा दे सकता है? किस तरह से ऐसी फिल्में पास होकर आ रही हैं, जो हमारे समाज के बीमारी हैं। ऐसी फिल्मों का स्थान हमारे समाज में नहीं होना चाहिए’। रंजन ने इसके बारे में चिंता जताई है कि ऐसी फिल्में हमारे समाज में नहीं होनी चाहिए, और उन्हें बढ़ावा देने से इस समस्या का हल नहीं होगा।

The post ANIMAL फिल्म पर भड़का सांसद रंजीत रंजन का ग़ुस्सा कहा, ऐसी फ़िल्में समाज के लिए है घातक first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/12/08/mp-ranjeet-ranjan-said-animal-that-these-films-are-having-a-bad-impact-on-the-society/feed/ 0
24 को विवाह के बंधन में बधेंगे अभिनेत्री परिणीति और सांसद राघव, उदयपुर एक और रॉयल वेडिंग का गवाह बनने जा रहा है https://chaupalkhabar.com/2023/09/22/bollywood-actress-parineeti-chopra-and-rajyasabha-mp-raghav-chadha-for-marriage-reached-lake-city-udaipur-city/ https://chaupalkhabar.com/2023/09/22/bollywood-actress-parineeti-chopra-and-rajyasabha-mp-raghav-chadha-for-marriage-reached-lake-city-udaipur-city/#respond Fri, 22 Sep 2023 12:14:47 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1705 लेकसिटी उदयपुर एक और सुंदर शादी का गवाह बनने जा रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी करेंगे। शुक्रवार को परिणीति और राघव शादी करने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उदयपुर पहुंचे हैं। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से निकलने के बाद सभी …

The post 24 को विवाह के बंधन में बधेंगे अभिनेत्री परिणीति और सांसद राघव, उदयपुर एक और रॉयल वेडिंग का गवाह बनने जा रहा है first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
लेकसिटी उदयपुर एक और सुंदर शादी का गवाह बनने जा रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी करेंगे। शुक्रवार को परिणीति और राघव शादी करने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उदयपुर पहुंचे हैं। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से निकलने के बाद सभी लोग होटलों की ओर चले गए। उससे पहले, राघव ने एयरपोर्ट के बाहर खड़े प्रशंसकों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया, जबकि परिणिति ने हाथ जोड़ कर अभिवादन किया।

 

 

नीली झीलों का शहर, जो पहले दर्जनों शाही शादियों का गवाह रहा था, 24 सितंबर को राजस्थान का कश्मीर उदयपुर में एक और शाही शादी का गवाह बनेगा। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा और अभिनेत्री परिणीति चौपड़ा का विवाह पंजाबी रीति रिवाज से पिछोला झील के किनारे स्थित होटल लीला पैलेस में होगा। इस शाही विवाह समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई प्रसिद्ध राजनीतिक, उद्योगिक और फिल्म जगत की हस्तियां शामिल होंगी। अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा भी कल शनिकवार को अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर आ सकती हैं। इस विवाह समारोह में 200 से अधिक मेहमान आने की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार, आज और कल परिणीति राघव के विवाह की रस्में होंगी। शनिवार 23 सितंबर को सेरेमनी लीला पैलेस में परिणीति की चूड़ा होगी। इस दौरान प्यार का खाना थीम पर लंच होगा। उस दिन शाम को एक डिनर पार्टी का विषय ‘लेटस पार्टी लाइक इन द नाइंटीस 90’ होगा। 24 सितंबर को राघव चड्डा होटल लेक पैलेस से दुल्हनिया को बारात के साथ लेने के लिए शाही बोट में होटल लीला पैलेस पहुंचेंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी बारात में उपस्थित होंगे। 25 सितंबर को विवाह बंधन में बंधने के बाद राघव और परिणीति के साथ सभी मेहमान वापस लौट जाएंगे।

 

Brajesh Kumar 

The post 24 को विवाह के बंधन में बधेंगे अभिनेत्री परिणीति और सांसद राघव, उदयपुर एक और रॉयल वेडिंग का गवाह बनने जा रहा है first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/09/22/bollywood-actress-parineeti-chopra-and-rajyasabha-mp-raghav-chadha-for-marriage-reached-lake-city-udaipur-city/feed/ 0
आदिल खान ने राखी सावंत पर झूठा बलात्कार का मामला दर्ज करने, जबरन वसूली और बहुत कुछ करने के दावा किया, जवाब में, राखी सावंत ने समान रूप से विवादास्पद बयानों की एक श्रृंखला के साथ पलटवार किया https://chaupalkhabar.com/2023/08/23/adil-khan-vs-rakhi-sawanty-controversy-both-blaming-each-other/ https://chaupalkhabar.com/2023/08/23/adil-khan-vs-rakhi-sawanty-controversy-both-blaming-each-other/#respond Wed, 23 Aug 2023 11:32:03 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1485 रियलिटी टीवी स्टार राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी, जिन्हें मुंबई पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था, को अब अंधेरी कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।राखी द्वारा दुर्रानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने उनके धन का दुरुपयोग …

The post आदिल खान ने राखी सावंत पर झूठा बलात्कार का मामला दर्ज करने, जबरन वसूली और बहुत कुछ करने के दावा किया, जवाब में, राखी सावंत ने समान रूप से विवादास्पद बयानों की एक श्रृंखला के साथ पलटवार किया first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
रियलिटी टीवी स्टार राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी, जिन्हें मुंबई पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था, को अब अंधेरी कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।राखी द्वारा दुर्रानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने उनके धन का दुरुपयोग किया है। राखी ने उन पर घरेलू हिंसा में शामिल होने का भी आरोप लगाया।

मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन के बाहर मीडिया से बात करते हुए राखी ने कहा, ”वह (आदिल) सुबह मुझे घर पर पीटने आया, मैंने तुरंत पुलिस को फोन किया। वह अक्सर मेरे घर आता है और धमकियां देता है।’ आज भी वह मुझे घर पर मारने आया तो मैं डर गई। उन्होंने कहा कि आपने मीडिया में मुझे बदनाम किया है |

राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी एक-दूसरे को गलत साबित करने के आरोपों में उलझे हुए हैं और यही वजह है कि उनका रिश्ता टूट गया। मैसूर जेल से बाहर आने के बाद आदिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पूर्व साथी राखी सावंत द्वारा लगाए गए कई आरोपों को खारिज कर दिया। मंगलवार को, आदिल ने राखी पर झूठा बलात्कार का मामला दर्ज करने, जबरन वसूली और बहुत कुछ करने के दावों पर पलटवार किया।

आदिल खान ने भी राखी पर झूठ बोलने और गर्भपात के दावों का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि अभिनेत्री गर्भवती नहीं हो सकती और राखी ने गर्भाशय हटाने वाली सर्जरी करवाई है।”6-7 दिन हुआ था, नाटक चल रहा था, आदिल और मेरा बच्चा गिर गया, हमारा गर्भपात हो गया। लेकिन वह गर्भवती कैसे हो सकती है? जब उसे भर्ती कराया गया था, मैं उसके साथ अस्पताल में बैठा था.

उसी समय, पुलिस आई और मुझे गिरफ्तार कर लिया। जब मैंने रात में उसे फोन किया था तब से लेकर जब मैं सुबह उसके घर गया, उसने रातों रात एफआईआर दर्ज करा दी थी. हालाँकि, राखी ने अपने गायनिक के साथ एक वीडियो साझा करके इस बात की पुष्टि करते हुए आरोपों का खंडन किया है कि वह गर्भवती हो सकती हैं।

पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी पर नए आरोप लगाते हुए राखी ने पिंकविला से कहा, “मैं बाथरूम में हूं और वह शूटिंग कर रहा है, क्या आप देख सकते हैं? ऐसे बहुत सारे वीडियो। मेरा फुल बॉडी न्यूड दिख रहा है। मैं चुप थी। मैं उसकी पत्नी थी और वह घर में मेरे साथ बलात्कार कर रहा था।”

राखी सावंत और उनके पूर्व पति आदिल दुर्रानी के बीच तब से सार्वजनिक विवाद चल रहा है जब से अभिनेत्री ने उन्हें जेल भेजा है। एक अंतरंग समारोह में गुपचुप तरीके से शादी करने वाले दोनों राखी द्वारा आदिल पर घरेलू हिंसा और अपने धन के दुरुपयोग का आरोप लगाने के बाद अलग हो गए। उनकी सार्वजनिक लड़ाई फिर से सुर्खियां बटोरने लगी जब आदिल जेल से बाहर आया और राखी पर कुछ गंभीर आरोप लगाए। और अब, राखी ने अपने ही नए आरोपों पर पलटवार किया है। उसने दावा किया कि आदिल ने उसके न्यूड वीडियो 47 लाख रुपये में बेचे।

The post आदिल खान ने राखी सावंत पर झूठा बलात्कार का मामला दर्ज करने, जबरन वसूली और बहुत कुछ करने के दावा किया, जवाब में, राखी सावंत ने समान रूप से विवादास्पद बयानों की एक श्रृंखला के साथ पलटवार किया first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/08/23/adil-khan-vs-rakhi-sawanty-controversy-both-blaming-each-other/feed/ 0
साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं https://chaupalkhabar.com/2023/08/22/south-superstar-cheeranjivi-celebrating-his-68th-birth-anniversary/ https://chaupalkhabar.com/2023/08/22/south-superstar-cheeranjivi-celebrating-his-68th-birth-anniversary/#respond Tue, 22 Aug 2023 11:10:47 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1461 साउथ सिनेमा के ‘गॉडफादर’ के नाम से मशहूर चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955 के दिन आंध्र प्रदेश के छोटे से गांव मोगलतुरु में हुआ था |साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी आज यानी 22 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1955 में जन्मे चिरंजीवी अपनी दमदार एक्टिंग और सुपरहिट फिल्मों के …

The post साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
साउथ सिनेमा के ‘गॉडफादर’ के नाम से मशहूर चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955 के दिन आंध्र प्रदेश के छोटे से गांव मोगलतुरु में हुआ था |साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी आज यानी 22 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1955 में जन्मे चिरंजीवी अपनी दमदार एक्टिंग और सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। एक्टर के चाहने वाले सिर्फ सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हैं। चिरंजीवी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1978 में आई फिल्म ‘प्रणाम खरीदू’ से की थी। मगर उन्हें पहचान फिल्म ‘मना पूरी पंडावुलू’ से मिली थी। फिल्मों के अलावा एक्टर ने अपनी किस्मत राजनीति में भी आजमाई है।

साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी आज अपना 68वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं | चिरंजीवी साउथ सिनेमा के ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फैंस के भी चहेते हैं | 22 अगस्त 1955 को आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले में जन्मे चिरंजीवी का असली नाम कोनिडेला शिव शंकर वरप्रसाद राव है |

चिरंजीवी ने अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनका जन्म 22 अगस्त, 1955 को आंध्र प्रदेश में पश्चिम गोदावरी जिला के मोगलतुर गांव में हुआ था। यह काफी कम लोग जानते हैं कि एक्टर का असली नाम चिरंजीवी नहीं, बल्कि कोनिदेला शिवशंकर वर प्रसाद है। बाद में उनकी मां ने उनका नाम चिरंजीवी रख दिया। दरअसल, अभिनेता का परिवार भगवान हनुमान का भक्त रहा है। इसलिए उनकी मां ने उनका नाम बदलकर चिरंजीवी रखा, जिसका अर्थ होता है हमेशा के लिए जीना। क्योंकि भगवान हनुमान को भी अमर माना जाता है।

पिता ने इस शर्त पर दी एक्टिंग की इजाजत

चिरंजीवी ने अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई |उनके पिता कोनिडेला वेंकट राव पेशे से कॉन्स्टेबल थे लेकिन एक दो फिल्मों में उन्होंने काम जरूर किया था. चिरंजीवी पहले क्रिकेट में करियर बनाना चाहते थे लेकिन अंगूठे में लगी चोट की वजह से उन्होंने अपना ये सपना छोड़ दिया. चिरंजीवी के पिता चाहते थे कि उनके बेटे को ऐसा कुछ करें जिसमें स्ट्रगल न करना पड़े. ऐसे में चिरंजीवी ने जब उनसे एक्टर बनने की बात की तो पहले तो वे नाराज हुए लेकिन बाद में उन्हें दो साल का वक्त देते हुए कहा कि अगर इन दो सालों में कामयाब नहीं हुए तो कुछ और कर लेना.

एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी आजमाया हाथ

साल 1987 में चिरंजीवी को ऑस्कर में बतौर होस्ट इनवाइट किया गया था. ऑस्कर में बुलाए जाने वाले चिरंजीवी साउथ सिनेमा के पहले एक्टर थे. चिरंजीवी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक्टर ने एक के बाद एक 14 हिट फिल्में दी थीं. साल 2008 में चिरंजीवी ने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी | चिरंजीवी ने उस वक्त अपनी पार्टी ‘प्रजा राज्यम’ बनाई थी. साल 2009 में चिरंजीवी मेंबर ऑफ स्टेट असेंबली चुने गए थे. इसके बाद साल 2011 में चिरंजीवी की पार्टी का विलय ‘इंडियन नेशनल कांग्रेस’ में हो गया. 2014 को आंध्रप्रदेश के संसदीय और विधानसभा चुनावों में उन्होंने पार्टी की तरफ से प्रचार किया था | फिलहाल चिरंजीवी आँध्रप्रदेश राज्य में ‘प्रजाराज्यम’ नामक दल के प्रमुख हैं।

समाज सेवा के लिए हैं मशहूर

चिरंजीवी समाज सेवा के लिए भी जाने जाते हैं. चिरंजीवी ने 1998 में CCT शुरू किया था, जिसमें ब्लड और आईबैंक शामिल है. ये ट्रस्ट लोगों को ब्लड डोनेशन और आई डोनेशन में मदद करता है. चिरंजीवी को सात बार दक्षिण भारतीय फिल्मफेयर अवॉर्ड और चार बार नंदी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है |

बेटा राम चरण भी साउथ फिल्मों का जाना-माना स्टार

चिरंजीवी की शादी तेलुगू फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन अल्लू रामलिंगय्या की बेटी सुरेखा के साथ हुई है | चिरंजीवी की दो बेटी और एक बेटा है | उनके बेटे राम चरण का भी साउथ इंडस्ट्री में खूब नाम है | 68 साल के चिरंजीवी आज भी सिनेमा में एक्टिव हैं. 2022 में चिरंजीवी की दो हिट फिल्में आचार्य और गॉडफादर रिलीज हुई थीं. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब चलीं. जल्द ही वो भोला शंकर में नजर आने वाले हैं |

ऑस्कर में हुए आमंत्रित

शायद ही किसी को यह बात पता हो लेकिन साल 1987 में, चिरंजीवी ऑस्कर में आमंत्रित होने वाले पहले दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता बने | यह अपने आप में बहुत बड़े सम्मान की बात बनी. वहीं, साल 2006 में, उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था | 90 के दशक में वह सबसे महंगे एक्टर्स में से एक थे |

फिल्म में एक सफल करियर के बाद, चिरंजीवी ने राजनीति में प्रवेश किया और आंध्र प्रदेश राज्य में एक राजनीतिक दल, प्रजा राज्यम पार्टी की स्थापना की | बाद में, जिसका कांग्रेस में विलय हो गया और उन्हें 2012 में कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुना गया था. चिरंजीवी ने 2012 से 2014 तक भारत सरकार के पर्यटन मंत्री के रूप में कार्य किया | हालांकि, इस मेगास्टार ने बाद में राजनीतिक गतिविधियों से खुद को दूर कर लिया |

चिरंजीवी को सिनेमा में उनके काम के लिए आंध्र विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी दी गई | वह प्रसिद्ध शो कौन बनेगा करोड़पति के तेलुगु रूपांतरण ‘इवारु मीलो कोटेश्वरुलु’ के चौथे सीज़न के होस्ट भी रहे हैं |यह शो स्टार मां पर प्रसारित किया गया था. आपको बता दें कि चिरंजीवी अक्किनेनी नागार्जुन और सचिन तेंदुलकर के साथ इंडियन सुपर लीग क्लब केरला ब्लास्टर्स एफसी के सह-मालिक हैं |

Sneha Yadav

The post साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/08/22/south-superstar-cheeranjivi-celebrating-his-68th-birth-anniversary/feed/ 0
फेमस हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में निधन, CM खट्टर ने भी ट्वीट कर जताया शोक https://chaupalkhabar.com/2023/08/22/famous-singer-raju-punjabi-died-at-the-age-of-40/ https://chaupalkhabar.com/2023/08/22/famous-singer-raju-punjabi-died-at-the-age-of-40/#respond Tue, 22 Aug 2023 10:11:44 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1454 हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में हरियाणा के एक अस्पताल में निधन हो गया है | एक रिपोर्ट के मुताबिक राजू पंजाबी पिछले कुछ समय से हरियाणा के हिसार के एक अस्पताल में भर्ती थे और उनका पीलिया का इलाज चल रहा था |वहीं सिंगर के निधन से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री …

The post फेमस हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में निधन, CM खट्टर ने भी ट्वीट कर जताया शोक first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में हरियाणा के एक अस्पताल में निधन हो गया है | एक रिपोर्ट के मुताबिक राजू पंजाबी पिछले कुछ समय से हरियाणा के हिसार के एक अस्पताल में भर्ती थे और उनका पीलिया का इलाज चल रहा था |वहीं सिंगर के निधन से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है | हरियाणवी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का आकस्मिक निधन हो गया है | मिली जानकारी के अनुसार राजू पंजाबी काफी समय से बीमार थे और उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया | मौत की खबर सुन अब उनके फैंस और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए हैं। राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर में किया जाएगा |

राजू पंजाबी की अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद फिर बिगड़ गई थी तबीयत

कुछ दिन पहले ही वे अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे लेकिन उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई और उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. गायक केडी देसी रॉक ने अस्पताल के बिस्तर से राजू की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “राजू वापस आजा”

राजस्थान में होगा अंतिम संस्का

उनका अंतिम संस्कार राजस्थान में उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में 4 बजे किया जाएगा। वह मौजूदा समय में हिसार के आजाद नगर में रहते थे। उनकी मौत की सूचना मिलते ही उनके रिश्तेदार और प्रशंसक हिसार के निजी अस्पताल पहुंचे।

कुछ दिन पहले ही राजू पंजाबी का आखिरी गाना हुआ था रिलीज

बता दें कि कुछ दिन पहले ही राजू ने अपना आखिरी गाना ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’ रिलीज किया था. उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी उनके गाने को लेकर ही है. राजू ने 20 अगस्त को एक वीडियो कोलाज शेयर किया था और लिखा था, “आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा.”राजू पंजाबी को आचा लागे से, देसी देसी, तू चीज लाजवाब, लास्ट पेग और भांग मेरे यारा ने जैसे कई अन्य गानों के लिए जाना जाता है. उन्होंने सपना चौधरी के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम किया था |

सपना चौधरी के साथ दिए कई हिट गानें

वह हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में जाना पहचाना चेहरा थे। उनके गाने सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी-देसी जैसे चर्चित गाने हैं। सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर थी। उन्होंने हरियाणा में म्यूजिक इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी।

राजू पंजाबी के निधन पर सीएम खट्टर ने जताया शोक

राजू पंजाबी के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. हरियाणा के सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, “ प्रसिद्ध हरियाणवी गायक एवं संगीत निर्माता राजू पंजाबी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका जाना हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

Sneha Yadav

The post फेमस हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में निधन, CM खट्टर ने भी ट्वीट कर जताया शोक first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/08/22/famous-singer-raju-punjabi-died-at-the-age-of-40/feed/ 0
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर Elvish Yadav का जलवा बरकरार, अब हरियाणा CM ने यूट्यूबर को किया सम्मानित https://chaupalkhabar.com/2023/08/21/bigboss-ott2-title-winner-elvish-yadav-awarded-by-haryana-cm-manoharlal-khattar/ https://chaupalkhabar.com/2023/08/21/bigboss-ott2-title-winner-elvish-yadav-awarded-by-haryana-cm-manoharlal-khattar/#respond Mon, 21 Aug 2023 08:12:47 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1435 लोकप्रिय यूट्यूबर, जिसका नाम बिग बॉस ओटीटी 2 में भागीदारी के दौरान एक घरेलू नाम बन गया, अंत में एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी 2 में जीत हासिल की। अपनी जीत के बाद मिले प्यार के बीच, एल्विश को हाल ही में शुक्रवार 18 अगस्त को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने आवास …

The post बिग बॉस ओटीटी 2 विनर Elvish Yadav का जलवा बरकरार, अब हरियाणा CM ने यूट्यूबर को किया सम्मानित first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
लोकप्रिय यूट्यूबर, जिसका नाम बिग बॉस ओटीटी 2 में भागीदारी के दौरान एक घरेलू नाम बन गया, अंत में एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी 2 में जीत हासिल की। अपनी जीत के बाद मिले प्यार के बीच, एल्विश को हाल ही में शुक्रवार 18 अगस्त को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने आवास पर आमंत्रित किया था।

file photo

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के सम्मान में हरियाणा के गुरुग्राम के देवी लाल स्टेडियम में  Elvish yadav अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया | इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी नजर आए | एल्विश को देखने के लिए 3 लाख से ज्यादा लोगों की भारी भीड़ जुटी थी।

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर Elvish Yadav का जलवा बरकरार

रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का जलवा फैंस के दिलों में लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में, एल्विश के सम्मान में, Elvish yadav अभिनंदन समारोह का आयोजन हरियाणा के गुरुग्राम के देवी लाल स्टेडियम में किया गया था। इसमें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भी शामिल थे | इस बीच, सीएम ने युवाओं से जीवन के सभी चरणों में नशे से दूर रहने का आग्रह किया।

प्रतिभा सम्मान समारोह एक नवंबर से शुरू होगा

फिल्म “इंडियाज़ गॉट टैलेंट” पर आधारित, यानी। प्रदेश में 1 नवंबर को आईजीटी, हरियाणा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इससे हरियाणा की नई प्रतिभाओं के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अभिनंदन समारोह में एल्विश यादव को सम्मानित किया. स्टेडियम भीड़ से खचाखच भरी हुइ थी |भीड़ ने एक बार फिर बता दिया कि लोग एल्विश यादव से कितना प्यार करते हैं | कई तस्वीरें और वीडियो भी हैं | हर किसी की जुबान पर एल्विश यादव का नाम था | बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद एल्विश भाषा पूरे देश में लोकप्रिय हो गई।

इस अभिनंदन समारोह में युवाओं को संबोधित करते हुए CM मनोहर लाल ने घोषणा की कि 1 नवंबर, हरियाणा दिवस पर, हरियाणा राज्य सरकार एक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन करेगी। युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा , जिसमें एल्विश यादव भी शामिल रहेंगे।

 

Sneha Yadav

The post बिग बॉस ओटीटी 2 विनर Elvish Yadav का जलवा बरकरार, अब हरियाणा CM ने यूट्यूबर को किया सम्मानित first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/08/21/bigboss-ott2-title-winner-elvish-yadav-awarded-by-haryana-cm-manoharlal-khattar/feed/ 0
“गदर एक प्रेम कथा” के 22 साल बाद सनी देओल की फिल्म गदर 2 की वापसी हुई है,आज से सिनेमाघरों में हुई रिलीज, https://chaupalkhabar.com/2023/08/11/gaddar2-released-today-in-india/ https://chaupalkhabar.com/2023/08/11/gaddar2-released-today-in-india/#respond Fri, 11 Aug 2023 08:02:11 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1396 फिल्म “गदर: एक प्रेम कथा” के 22 साल बाद सनी देओल की फिल्म गदर 2 मैं वापसी हुई है , जो की 11 अगस्त यानी आज रिलीज हो चुकी है. ‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग में बुधवार तक देशभर में 3,90,000 से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी है । दिलचस्प बात यह है कि …

The post “गदर एक प्रेम कथा” के 22 साल बाद सनी देओल की फिल्म गदर 2 की वापसी हुई है,आज से सिनेमाघरों में हुई रिलीज, first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
फिल्म “गदर: एक प्रेम कथा” के 22 साल बाद सनी देओल की फिल्म गदर 2 मैं वापसी हुई है , जो की 11 अगस्त यानी आज रिलीज हो चुकी है.


‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग में बुधवार तक देशभर में 3,90,000 से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी है । दिलचस्प बात यह है कि इनमें से करीब 1 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग सिर्फ बुधवार, 9 अगस्त को हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गदर 2’ आज पहले दिन मे ही 35 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी अक्षय कुमार की OMG 2 से टक्कर है, जो आज 11 अगस्त को ही रिलीज हुई है।

इस फिल्म के पहले पार्ट ने 22 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बना दिया था। वैसी ही उम्मीद ‘गदर 2’ से भी लगाई जा रही है।लेकिन ट्विटर पर जिस तरह के रिएक्शन आ रहे हैं, उन्हें देखकर कुछ और ही मामला नजर आ रहा है।
ट्विटर पर ‘गदर 2’ को मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं।

कुछ जनता का कहना है कि ‘गदर 2’ एकदम आउटडेटेड है तो कुछ ने इस बात पर निराशा जताई कि ‘गदर 2’ में सनी देओल के बहुत कम सीन्स हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने गदर 2 को केवल डेढ़ स्टार दिया. उनके मुताबिक, ये फिल्म बर्दाश्त करने लायक नहीं है. उनका कहना है की फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा और सनी देओल से अच्छी उम्मीदें थी परंतु गदर 2 बहुत बड़ी निराशा है.
ट्विटर पर गदर 2 देखने के बाद कुछ लोगों के रिएक्शन सामने आए हैं.

गदर 2 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को बड़ा झटका लगा है, उनका कहना है की मचअवेटेड फिल्म गदर 2 ने आपका मूड खराब करने की पूरी तैयारी कर रखी है.अगर आप सिनेमाहॉल मे ये फिल्म देखने जा रहे हैं, तो उससे पहले सोशल मीडिया के रिएक्शन जरूर जान लीजिए.

पब्लिक रिव्यू खराब हैं और ज्यादातर यूजर्स ने गदर 2 को बुरी फिल्म बताया है ,कहा जा रहा है की किसे पता था की 22 साल के इंतजार के बाद तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए ये इंतजार व्यर्थ जाने वाला है.

The post “गदर एक प्रेम कथा” के 22 साल बाद सनी देओल की फिल्म गदर 2 की वापसी हुई है,आज से सिनेमाघरों में हुई रिलीज, first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/08/11/gaddar2-released-today-in-india/feed/ 0
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 आज से सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है, जानिए इस फिल्म में क्या है खास , https://chaupalkhabar.com/2023/08/11/omg2-released-today-in-theaters/ https://chaupalkhabar.com/2023/08/11/omg2-released-today-in-theaters/#respond Fri, 11 Aug 2023 07:25:45 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1393 अगस्त का महीना फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए बहुत खास होने वाला है. जहां अक्षय कुमार और सनी देओल की टक्कर शुक्रवार के साथ इस पूरे महीने को खास बनाने वाली है.| 11 अगस्त को ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ की बड़े पर्दे पर बेहतरीन टक्कर देखने को मिलने वाली है. हालांकि टक्कर इसकी …

The post अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 आज से सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है, जानिए इस फिल्म में क्या है खास , first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
अगस्त का महीना फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए बहुत खास होने वाला है. जहां अक्षय कुमार और सनी देओल की टक्कर शुक्रवार के साथ इस पूरे महीने को खास बनाने वाली है.| 11 अगस्त को ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ की बड़े पर्दे पर बेहतरीन टक्कर देखने को मिलने वाली है. हालांकि टक्कर इसकी एडवांस बुकिंग से ही शुरू हो गई है.

 

साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर ‘ओह माय गॉड’ बड़ी हिट साबित हुई थी. अब, ओह माय गॉड की सफलता के 11 साल बाद, अक्षय कुमार सोशल कॉमेडी ‘ओह माय गॉड 2’ के साथ वापस आ गए हैं. पहले पार्ट में अक्षय कुमार को भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया था वहीं ‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे. अब तक, फिल्म के पोस्टर ने प्रशंसकों को काफी प्रभावित इम्प्रेस किया है.

कहानी महाकाल के परम भक्त कांति शरण मुद्गल (पंकज त्रिपाठी) के किशोर बेटे विवेक (आरुष शर्मा) से शुरू होती है। मगर इसी बीच स्कूल में उसका कुछ काम वायरल कर दिया जाता है | उसे न केवल स्कूल से निकाल दिया जाता है बल्कि उसके पूरे परिवार को समाज और शहर में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। अब इस परिवार के पास शहर छोड़ने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता, उधर विवेक शर्म के मारे अपनी जान लेने का प्रयास भी करता है, मगर तभी भगवान शिव की कृपा होती है और उनक दूत (अक्षय कुमार) आकर कांति को रास्ता दिखाता है।

‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी प्रमुख भूमिकाओं में है. वहीं अब अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज अनाउंस कर दी है |

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 रिलीज़ हो गई है.
अक्षय कुमार ने लिखा, “आ रहे हैं हम, आइएगा आप भी। 11 अगस्त को | एक्टर ने ‘ओह माय गॉड 2’ का एक नया पोस्टर भी जारी किया है जिसमें उन्हें भगवान शिव के रूप में दिखाया गया हैय | पोस्टर में इसके ऊपर हिंदी में रिलीज की तारीख लिखी हुई है, जिसके नीचे ‘ओएमजी 2’ लिखा हुआ है.

ओएमजी 2 की एडवांस बुकिंग की बात करें तो ये गदर 2 से बहुत पीछे है. सुतारुह की ही रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म के सोमवार रात तक 26 ,000 टिकट बेचे जा चुके हैं. जिससे अबतक 80 लाख तक की कमाई हुई है. हालांकि इसके पीछे का कारण अक्षय कुमार की फिल्म को सेंसर बोर्ड से देरी से सर्टिफिकेट मिलना भी है. हालांकि ऑन स्पॉट बुकिंग से भी उम्मीदें लगाई जा रही हैं.

 

The post अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 आज से सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है, जानिए इस फिल्म में क्या है खास , first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/08/11/omg2-released-today-in-theaters/feed/ 0