akshay kumar - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com Fri, 11 Aug 2023 07:25:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://chaupalkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-Screenshot_2024-08-04-18-50-20-831_com.whatsapp-edit-32x32.jpg akshay kumar - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com 32 32 अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 आज से सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है, जानिए इस फिल्म में क्या है खास , https://chaupalkhabar.com/2023/08/11/omg2-released-today-in-theaters/ https://chaupalkhabar.com/2023/08/11/omg2-released-today-in-theaters/#respond Fri, 11 Aug 2023 07:25:45 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1393 अगस्त का महीना फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए बहुत खास होने वाला है. जहां अक्षय कुमार और सनी देओल की टक्कर शुक्रवार के साथ इस पूरे महीने को खास बनाने वाली है.| 11 अगस्त को ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ की बड़े पर्दे पर बेहतरीन टक्कर देखने को मिलने वाली है. हालांकि टक्कर इसकी …

The post अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 आज से सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है, जानिए इस फिल्म में क्या है खास , first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
अगस्त का महीना फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए बहुत खास होने वाला है. जहां अक्षय कुमार और सनी देओल की टक्कर शुक्रवार के साथ इस पूरे महीने को खास बनाने वाली है.| 11 अगस्त को ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ की बड़े पर्दे पर बेहतरीन टक्कर देखने को मिलने वाली है. हालांकि टक्कर इसकी एडवांस बुकिंग से ही शुरू हो गई है.

 

साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर ‘ओह माय गॉड’ बड़ी हिट साबित हुई थी. अब, ओह माय गॉड की सफलता के 11 साल बाद, अक्षय कुमार सोशल कॉमेडी ‘ओह माय गॉड 2’ के साथ वापस आ गए हैं. पहले पार्ट में अक्षय कुमार को भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया था वहीं ‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे. अब तक, फिल्म के पोस्टर ने प्रशंसकों को काफी प्रभावित इम्प्रेस किया है.

कहानी महाकाल के परम भक्त कांति शरण मुद्गल (पंकज त्रिपाठी) के किशोर बेटे विवेक (आरुष शर्मा) से शुरू होती है। मगर इसी बीच स्कूल में उसका कुछ काम वायरल कर दिया जाता है | उसे न केवल स्कूल से निकाल दिया जाता है बल्कि उसके पूरे परिवार को समाज और शहर में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। अब इस परिवार के पास शहर छोड़ने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता, उधर विवेक शर्म के मारे अपनी जान लेने का प्रयास भी करता है, मगर तभी भगवान शिव की कृपा होती है और उनक दूत (अक्षय कुमार) आकर कांति को रास्ता दिखाता है।

‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी प्रमुख भूमिकाओं में है. वहीं अब अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज अनाउंस कर दी है |

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 रिलीज़ हो गई है.
अक्षय कुमार ने लिखा, “आ रहे हैं हम, आइएगा आप भी। 11 अगस्त को | एक्टर ने ‘ओह माय गॉड 2’ का एक नया पोस्टर भी जारी किया है जिसमें उन्हें भगवान शिव के रूप में दिखाया गया हैय | पोस्टर में इसके ऊपर हिंदी में रिलीज की तारीख लिखी हुई है, जिसके नीचे ‘ओएमजी 2’ लिखा हुआ है.

ओएमजी 2 की एडवांस बुकिंग की बात करें तो ये गदर 2 से बहुत पीछे है. सुतारुह की ही रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म के सोमवार रात तक 26 ,000 टिकट बेचे जा चुके हैं. जिससे अबतक 80 लाख तक की कमाई हुई है. हालांकि इसके पीछे का कारण अक्षय कुमार की फिल्म को सेंसर बोर्ड से देरी से सर्टिफिकेट मिलना भी है. हालांकि ऑन स्पॉट बुकिंग से भी उम्मीदें लगाई जा रही हैं.

 

The post अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 आज से सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है, जानिए इस फिल्म में क्या है खास , first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/08/11/omg2-released-today-in-theaters/feed/ 0