ashes - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com Wed, 05 Jul 2023 19:46:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://chaupalkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-Screenshot_2024-08-04-18-50-20-831_com.whatsapp-edit-32x32.jpg ashes - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com 32 32 “आप करो तो नियम और दूसरा करें तो खेल भावना के खिलाफ..” बेयरस्टो का स्टंप करते हुए पुराना video आया सामने, तो फैन्स का माथा ठनका https://chaupalkhabar.com/2023/07/05/%e0%a4%86%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%ae-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87/ https://chaupalkhabar.com/2023/07/05/%e0%a4%86%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%ae-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87/#respond Wed, 05 Jul 2023 19:46:00 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1093 एशेज सीरीज  (Ashes 2023) के दूसरे टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को एलेक्स कैरी ने स्टंप आउट कर दिया था, जिस तरह से एलेक्स ने बेयरस्टो को स्टंप किया उसको लेकर बहस तेज हो गई. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज और क्रिकेटरों ने इसे खेल भावना के खिलाफ माना तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने …

The post “आप करो तो नियम और दूसरा करें तो खेल भावना के खिलाफ..” बेयरस्टो का स्टंप करते हुए पुराना video आया सामने, तो फैन्स का माथा ठनका first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
एशेज सीरीज  (Ashes 2023) के दूसरे टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को एलेक्स कैरी ने स्टंप आउट कर दिया था, जिस तरह से एलेक्स ने बेयरस्टो को स्टंप किया उसको लेकर बहस तेज हो गई. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज और क्रिकेटरों ने इसे खेल भावना के खिलाफ माना तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इसे नियम के अनुरूप माना है. क्रिकेट जगत इस घटना के बाद दो गुटों में बंट गई है. अब बेयरस्टो स्टंपिंग विवाद के  बाद इंग्लैंड के विकेटकीपर का एक पुराना वीडिया वायरल हो रहा है जिसमें वो भी बल्लेबाज को स्टंप करने के लिए चालाकी दिखाते हैं और बैटर को मुर्ख बनाकर स्टंप करते हैं.

जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है वह  एक काउंटी मैच की है जिसमें नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज समित पटेल को यॉर्कशायर के खिलाफ मैच के दौरान एक डिलीवरी छोड़ते हुए दिखाया गया है.  विकेटकीपिंग कर रहे बेयरस्टो ने इसके बाद गेंद को विकेट के पीछे पकड़ा और काफी देर तक इंतजार किया और जैसे ही उन्होंने देखा कि बल्लेबाज ने अपना पैर हटाया  तभी बेयरस्टो ने नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज को स्टंप आउट कर दिया.

“स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’, मुझे समझ नहीं आया”, अश्विन ने बेयरस्टो स्टंपिंग विवाद पर मारा तंज

इस वीडियो में देखा गया कि बल्लेबाज ने मान लिया था कि अब गेंद खेल में नहीं है लेकिन बेयरस्टो ने चालाकी दिखाते हुए बल्लेबाज को धोखा देकर स्टंप आउट कर दिया था. इस घटना के बाद जब एंकर ने उनसे कहा कि, ‘आपने  क्या शानदार स्टंपिंग की?’ एंकर के सवाल का जवाब देते हुए बेयरस्टो ने कहा, “यह उन चीजों में से एक है जो खेल के नियमों के अंदर है और ऐसा ही है..”

अब जब बेयरस्टो का यह वीडिया सामने आया है तब से फैन्स इंग्लैंड के विकेटकीपर के नसीहत दे रहे हैं कि “आप करो तो नियम और दूसरा करें तो खेल भावना के खिलाफ.”, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

The post “आप करो तो नियम और दूसरा करें तो खेल भावना के खिलाफ..” बेयरस्टो का स्टंप करते हुए पुराना video आया सामने, तो फैन्स का माथा ठनका first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/07/05/%e0%a4%86%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%ae-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87/feed/ 0