azam khan - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com Wed, 18 Oct 2023 12:55:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://chaupalkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-Screenshot_2024-08-04-18-50-20-831_com.whatsapp-edit-32x32.jpg azam khan - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com 32 32 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला को 7 साल की जेल https://chaupalkhabar.com/2023/10/18/azam-khan-wife-son-abdullah-get-7-year-jail-in-fake-birth-certificate-case/ https://chaupalkhabar.com/2023/10/18/azam-khan-wife-son-abdullah-get-7-year-jail-in-fake-birth-certificate-case/#respond Wed, 18 Oct 2023 12:55:25 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1899 उत्तर प्रदेश की एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को अब्दुल्ला के जन्म प्रमाण पत्र में कथित जालसाजी से जुड़े मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को सात-सात साल कैद की सजा सुनाई। सुबह रामपुर की अदालत ने आजम …

The post फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला को 7 साल की जेल first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
उत्तर प्रदेश की एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को अब्दुल्ला के जन्म प्रमाण पत्र में कथित जालसाजी से जुड़े मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को सात-सात साल कैद की सजा सुनाई।

सुबह रामपुर की अदालत ने आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को दोषी करार दिया जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. पिछले एक साल में यह चौथा मामला है जिसमें आजम खान को दोषी ठहराया गया है और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान को दूसरी बार दोषी ठहराया गया है।

संयुक्त निदेशक, अभियोजन (रामपुर) शिव प्रकाश पांडे ने कहा, “बाद में अदालत ने आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान को मामले में सात-सात साल कैद की सजा सुनाई।”

आजम की पत्नी और बेटे को जेल भेजा जा सकता है।

उन्हें भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना), 467 (मूल्यवान सुरक्षा, वसीयत आदि की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (जाली को असली के रूप में उपयोग करना) के तहत दोषी ठहराया गया था।  कुल मिलाकर, अदालत ने अभियोजन पक्ष के 15 गवाहों से पूछताछ की, जबकि बचाव पक्ष ने अदालत में 19 गवाह पेश किए।

बचाव पक्ष के वकील नासिर सुल्तान ने कहा कि वे फैसले के खिलाफ अपील दायर करेंगे।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, मामला 3 जनवरी, 2019 का है, जब एक स्थानीय निवासी आकाश सक्सेना (अब रामपुर से भाजपा विधायक) ने गंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आजम खान और तंजीन फातिमा ने साजिश के तहत दो उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान का जन्म प्रमाण पत्र बनवाया गया।

पहले प्रमाण पत्र में कहा गया है कि उनका जन्म रामपुर में हुआ था और दूसरे में कहा गया था कि उनका जन्म लखनऊ में हुआ था। उन्होंने अब्दुल्ला के लिए दो जन्म प्रमाणपत्र जारी कराए, जिनमें से एक 28 जून 2012 को रामपुर नगर पालिका से जारी किया गया था। इसमें उनका जन्म स्थान रामपुर बताया गया है और इसे तंजीन फातिमा और आजम खान के शपथ पत्र के आधार पर जारी किया गया है. दूसरा 21 जनवरी 2015 को लखनऊ नगर पालिका द्वारा जारी किया गया था।

यह लखनऊ के मैरी हॉस्पिटल द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र के आधार पर जारी किया गया था।

अब्दुल्ला पर आरोप है कि उन्होंने पहले पासपोर्ट का इस्तेमाल अपने पासपोर्ट और विदेश यात्रा के लिए किया, जबकि दूसरे का इस्तेमाल सरकारी रिकॉर्ड और जौहर विश्वविद्यालय से संबद्धता हासिल करने के लिए किया।

 

Brajesh Kumar

The post फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला को 7 साल की जेल first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/10/18/azam-khan-wife-son-abdullah-get-7-year-jail-in-fake-birth-certificate-case/feed/ 0
सपा नेता आजम खान के घर से बरामद हुए 83 लाख 96 हजार रुपये नगद और 2.04 करोड़ की ज्वेलरी https://chaupalkhabar.com/2023/09/16/it-raid-on-azam-khan-and-his-tributries-ended-after-60-hours-huge-cash-and-gold-detained/ https://chaupalkhabar.com/2023/09/16/it-raid-on-azam-khan-and-his-tributries-ended-after-60-hours-huge-cash-and-gold-detained/#respond Sat, 16 Sep 2023 11:00:30 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1633 समाजवादी पार्टी के महा सचिव आजम खां के घर और उनसे जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड 60 घंटे बाद ख़त्म हुई. घर से छापेमारी के दौरान 83 लाख 96 हजार रुपये नगद और 2.04 करोड़ ज्वेलरी बरामद हुए. आजम खां और उनके मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है. …

The post सपा नेता आजम खान के घर से बरामद हुए 83 लाख 96 हजार रुपये नगद और 2.04 करोड़ की ज्वेलरी first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
समाजवादी पार्टी के महा सचिव आजम खां के घर और उनसे जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड 60 घंटे बाद ख़त्म हुई. घर से छापेमारी के दौरान 83 लाख 96 हजार रुपये नगद और 2.04 करोड़ ज्वेलरी बरामद हुए. आजम खां और उनके मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है.

 

मुंबई से आई हुई टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी का मूल्यांकन किया. जौहर यूनिवर्सिटी को दान देने वालों के बारे में लेखा-जोखा सामने आया है, जिसमे 1 करोड़ से अधिक दान देने वाले हैं कुछ गिने-चुने 10 लाख तक दान देने वाले भी हैं. मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण में अहम् भूमिका रखने वाले राकेश जैन के आवास से भी दस्तावेज मिलने की आशंका है.

आजम खां के करीबी चमरौआ (रामपुर) के विधायक नासिर खां के घर पहुंची टीम शुक्रवार को लौट गई थी. नासिर खां के आवास से भी जौहर यूनिवर्सिटी के बारे में काफी जानकारी हासिल हुई है. जाँच में स्टेट बैंक में खातों का मिलान कराया जा रहा है. आजम खां के एक और करीबी शाह्जेब खां घर भी अवैध संपत्ति की जाँच शुक्रवार दोपहर तक चली.आयकर विभाग ने रामपुर, सीतापुर, लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर व घज्सिअबाद और मध्य प्रदेश स्थित 30 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा था.

सीतापुर में आयकर टीम एमएफ जैदी के बेटे को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा पहुंची जहाँ प्रतिष्ठानों और उनके परिजनों के खातों में लेनदेन का ब्यौरा जुटाया और लॉकर देखे. अब आयकर विभाग की जाँच ख़त्म होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम के आने की सम्भावना भी बन रही है. बताया जा रहा है की जाँच में ज़मीन हेराफेरी और अलग-अलग खातों से भी लेनदेन के सबुत इकठ्ठा किए गए हैं. हालाकि आयकर टीम इस छापेमारी की जानकारी साझा नहीं कर रही है इसके बावजूद एक फिल्म अभिनेता से संबंधित कागजात मिलने की भी बात सामने आई है.

इस पुरे छापेमारी में आयकर टीम ने आजम खां और उनके करीबियों के ठिकानों से कुल 800 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की आशंका जताई है. जिसमे आगे कार्यवाई करते हुए संबंधित पक्षों को नोटिस भेजकर जवाब माँगा जायेगा साथ ही बरामद किए गए कैश और जेवरात के भी साक्ष्य मांगे जाएंगे. सभी तथ्यों का आयकर रिटर्न से मिलान होगा फिर जितनी टैक्स चोरी निकल कर आएगी उसका जुर्माना लगेगा. सारे दस्तावेज को कब्जे में लिए गए हैं उनकी बारीकी से छानबीन की जा रही है, जिसमें लगभग तीन से चार महीने या ज्यादा समय लग सकता है.

The post सपा नेता आजम खान के घर से बरामद हुए 83 लाख 96 हजार रुपये नगद और 2.04 करोड़ की ज्वेलरी first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/09/16/it-raid-on-azam-khan-and-his-tributries-ended-after-60-hours-huge-cash-and-gold-detained/feed/ 0