bihar news - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com Mon, 12 Feb 2024 08:12:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://chaupalkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-Screenshot_2024-08-04-18-50-20-831_com.whatsapp-edit-32x32.jpg bihar news - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com 32 32 बिहार में तेजी से बदल रहा नंबरगेम, गायब’ विधायकों से संपर्क जोड़ने में जुटे दोनों खेमे…… https://chaupalkhabar.com/2024/02/12/the-numbers-game-is-changing-rapidly-in-bihar-both-the-camps-are-trying-to-establish-contact-with-the-missing-mlas/ https://chaupalkhabar.com/2024/02/12/the-numbers-game-is-changing-rapidly-in-bihar-both-the-camps-are-trying-to-establish-contact-with-the-missing-mlas/#respond Mon, 12 Feb 2024 08:12:40 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=2314 बिहार में शक्ति परीक्षण की घड़ी आ गई है और खेला जारी है। दोनों ही खेमों से दो-दो विधायकों की अनुपस्थिती देखने को मिली हैं। जिसमे से एक विधायक को पुलिस पटना लेकर आ रही है।  बहुमत परीक्षण की घड़ी जैसे-जैसे करीब आ रही है, नंबरगेम में भी तेजी से बदलाव आ रहा है। बिहार …

The post बिहार में तेजी से बदल रहा नंबरगेम, गायब’ विधायकों से संपर्क जोड़ने में जुटे दोनों खेमे…… first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
बिहार में शक्ति परीक्षण की घड़ी आ गई है और खेला जारी है। दोनों ही खेमों से दो-दो विधायकों की अनुपस्थिती देखने को मिली हैं। जिसमे से एक विधायक को पुलिस पटना लेकर आ रही है।  बहुमत परीक्षण की घड़ी जैसे-जैसे करीब आ रही है, नंबरगेम में भी तेजी से बदलाव आ रहा है।

बिहार में पिछले कुछ दिनों से सियासी उठापटक का माहौल बना हुआ है  नीतीश कुमार  जबसे महागठबंधन का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हुए है, तभी से यह खेला शब्द चर्चा का मुद्दा बना हुआ है  नीतीश के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव ने बताया था की अभी खेला बाकी है, अब विधानसभा में शक्ति परीक्षण का समय आ गया है।

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा में राम मंदिर पर गृह मंत्री के वक्तव्य कहा, ‘भारत की संस्कृति और रामायण को अलग करके देखा ही नहीं जा सकता’

 

नीतीश कुमार की सरकार को विधानसभा में आज बहुमत साबित करना है और इससे पहले तेजस्वी फ्रंट फुट पर खेल रहे  हैं,  उनकी पार्टी ने विधानसभा में शक्ति परीक्षण से ठीक पहले भी खेला होने का दावा किया है। शक्ति परीक्षण की घड़ी के क़रीब आते ही, खेले में नए चेहरे सामने आ रहे हैं। बिहार की राजनीति में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। खासकर, जब सत्ताधारी खेमों से विधायकों की गायबी की ख़बरें आ रही हैं।

एक से बढ़कर एक नंबरगेम का चलन देखने को मिल रहा है। नीतीश कुमार ने अपने समर्थन को साबित करने के लिए 128 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा था। लेकिन इस बीच, खेमों के एक-एक विधायक के गायब हो जाने से समर्थन की संख्या में कमी आई है। इसके परिणामस्वरूप, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने घोषित किया कि उनके पास 127 विधायकों का समर्थन है।

 

 

खेले में नए उतार-चढ़ाव के साथ, सत्ताधारी खेमों के विधायकों की गायबी और समर्थन की संख्या में गिरावट का माहौल बन रहा है। इसके बीच, बिहार में अभी भी ‘खेला’ बाकी है या नहीं, यह सवाल बड़ी चिंता का विषय बन गया है। राजनीतिक परिस्थितियों में जल्दी से बदलाव देखने के बावजूद, अभी तक खेला का अंत नहीं हुआ है। बिहार की राजनीति में दिन-रात की करतूतों और रणनीतियों की दास्तान आम हो चुकी है। परिस्थितियों की तेजी से बदलती रफ्तार ने राजनीतिक समीकरण में नया मोड़ ले लिया है। इससे साफ है कि बिहार की राजनीति में अभी भी नई कहानियों की शुरुआत होने वाली है।

 

By Neelam Singh.

Follow us on :

Instagram:  https://www.instagram.com/chaupalkhabarnews/

Facebook: https://www.facebook.com/ChaupalKhabarNews

Twitter:  https://twitter.com/ChaupalKhabar

You Tube  : https://www.youtube.com/@ChaupalKhabar

 

 

The post बिहार में तेजी से बदल रहा नंबरगेम, गायब’ विधायकों से संपर्क जोड़ने में जुटे दोनों खेमे…… first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2024/02/12/the-numbers-game-is-changing-rapidly-in-bihar-both-the-camps-are-trying-to-establish-contact-with-the-missing-mlas/feed/ 0
नीतीश कैबिनेट की बैठक समाप्त हुई, कुल 9 एजेंडों पर सहमति https://chaupalkhabar.com/2023/09/25/bihar-cm-nitish-kumar-emergecy-cabinet-meeting-ended-a-total-of-9-agendas-were-agreed-upon/ https://chaupalkhabar.com/2023/09/25/bihar-cm-nitish-kumar-emergecy-cabinet-meeting-ended-a-total-of-9-agendas-were-agreed-upon/#respond Mon, 25 Sep 2023 13:00:12 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1744 नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक मुख्य सचिवालय में समाप्त हो गई है। कैबिनेट की बैठक में कुल 9 एजेंडों पर फैसला किया गया है। नीतीश कैबिनेट ने 9 प्रस्तावों को राजस्व एवं भूमि सुधार, उद्योग, संसदीय कार्य, गृह, नगर विकास एवं आवास और स्वास्थ्य विभाग से मंजूर किया है। मुख्यमंत्री द्वारा स्पेशल कैबिनेट का आह्वान …

The post नीतीश कैबिनेट की बैठक समाप्त हुई, कुल 9 एजेंडों पर सहमति first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक मुख्य सचिवालय में समाप्त हो गई है। कैबिनेट की बैठक में कुल 9 एजेंडों पर फैसला किया गया है। नीतीश कैबिनेट ने 9 प्रस्तावों को राजस्व एवं भूमि सुधार, उद्योग, संसदीय कार्य, गृह, नगर विकास एवं आवास और स्वास्थ्य विभाग से मंजूर किया है। मुख्यमंत्री द्वारा स्पेशल कैबिनेट का आह्वान करने के बाद चर्चा हुई कि सरकार 4 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

 

 

सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यक समुदाय को रिझाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना का उद्देश्य युवा अल्पसंख्यकों को रोजगार देना है। योजना के तहत युवाओं को परियोजना लागत का 10 लाख रुपए से अधिक का ऋण मिलेगा। पांच लाख रुपए, यानी पूरी रकम का पच्चीस प्रतिशत लोन मिलेगा। 50 प्रतिशत यानी सरकार अल्पसंख्यकों को इश योजना के तहत 5 लाख रुपये देगी।

वहीं सरकार ने बिहार के 28 जिलों में ट्रैफिक थाना बनाने की अनुमति दी है। 28 ट्रैफिक थानों में 4 हजार 215 पद बनाए गए हैं। पद सृजन का फैसला कैबिनेट ने किया है। राज्य के बारह जिलों में पहले से ही ट्रैफिक थाने हैं। सरकार के इस निर्णय के बाद राज्य के सभी जिलों में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक होने की उम्मीद है।

सरकार ने IGIMS अस्पताल पटना में मरीजों को निशुल्क दवा और चिकित्सा प्रदान की अनुमति दी है। IGIS में अब मरीजों को दवा और अन्य उपचार मुफ्त मिलेंगे। सरकार के इस निर्णय से अब यहां इलाज कराने वाले मरीजों को बहुत फायदा होगा।

गांधी मैदान मेट्रो रेल स्टेशन भी सरकारी जमीन पर पटना रेडक्रॉस सोसायटी को बनाया जाएगा। साथ ही, सरकार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कानूनगो मो. शाहिद खां को पद से हटा दिया है। सरकार ने नालंदा के कतरीसराय में अंचल पदाधिकारी अश्विनी कुमार को बर्खास्त कर दिया है।

वहीं, बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत समस्तीपुर में मेसर्स ड्यूराटेक सिमेन्टस इंडिया लिमिटेड को अनुमति मिली है। बिहार विधान परिषद् के उप सचिव विनोद कुमार की सेवा सितंबर 2024 तक बढ़ाई गई है। छपरा नगर निगम क्षेत्र से जल निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम योजना को सरकार ने सात निश्चय-2 के तहत मंजूर किया है।

 

Brajesh Kumar

The post नीतीश कैबिनेट की बैठक समाप्त हुई, कुल 9 एजेंडों पर सहमति first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/09/25/bihar-cm-nitish-kumar-emergecy-cabinet-meeting-ended-a-total-of-9-agendas-were-agreed-upon/feed/ 0
अंतिम संस्कार के बाद बेटी का आया फोन,हेलो..पापा, मैं अंशु..मैं जिंदा हूं: रॉन्ग नंबर से हुआ था प्यार; 12 दिन में ही भागकर की शादी https://chaupalkhabar.com/2023/08/22/daughter-called-parents-after-hearing-her-funeral-news/ https://chaupalkhabar.com/2023/08/22/daughter-called-parents-after-hearing-her-funeral-news/#respond Tue, 22 Aug 2023 11:27:30 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1422 पूर्णिया में एक पिता ने अनजान शव को अपनी बेटी का समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया | इसके तीन दिन बाद बेटी ने वीडियो कॉल की | उसने जो कहा उसने सुनकर घरवालों के होश उड़ गए | इसके बाद परिजन पुलिस थाने पहुंचे और पूरी कहानी सुनाई |हेलो… पापा मैं अंशु। पापा मैं …

The post अंतिम संस्कार के बाद बेटी का आया फोन,हेलो..पापा, मैं अंशु..मैं जिंदा हूं: रॉन्ग नंबर से हुआ था प्यार; 12 दिन में ही भागकर की शादी first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
पूर्णिया में एक पिता ने अनजान शव को अपनी बेटी का समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया | इसके तीन दिन बाद बेटी ने वीडियो कॉल की | उसने जो कहा उसने सुनकर घरवालों के होश उड़ गए | इसके बाद परिजन पुलिस थाने पहुंचे और पूरी कहानी सुनाई |
हेलो… पापा मैं अंशु। पापा मैं जिंदा हूं। मैं मरी नहीं, आपने जिसकी डेड बॉडी जलाई, वो मैं नहीं थी पापा। दरअसल, पूर्णिया जिले के भवानीपुर के नवगछिया टोला निवासी बिनोद मंडल की बेटी अंशु कुमारी (17) 3 जून से लापता थी। घर वालों ने इसकी शिकायत थाने में नहीं की।


परिजन लगातार छानबीन करते रहे थे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। फिर 16 अगस्त को जानकारी मिलती है कि बहियार नहर में एक लड़की का शव मिला है। परिवार के सभी सदस्य मौके पर पहुंचते हैं। शव का चेहरा, कद, काठी और कपड़े को देखकर सभी उसे अंशु ही समझने लगे। फिर परिजन आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर देते हैं |

खुद की मौत की खबर पढ़कर किया फोन

अंशु ने कहा कि 24 मई को उसके फोन पर एक रॉन्ग नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने अपना नाम विरांजन बताया। दोनों के बीच बातचीत हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदल गई। महज 10 दिनों में प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने घर से भागकर शादी करने फैसला कर लिया।इसके बाद 3 जून को वह घर से फरार हो गई। 5 जून को दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद उसे 17 अगस्त को खुद की मौत की खबर मिली। इसके बाद उसने अपने घरवालों को पूरे मामले की जानकारी दी।

अंतिम संस्कार के अगले दिन आया फोन

अंतिम संस्कार के अगले दिन 17 अगस्त की सुबह बिनोद मंडल का फोन बजता है। बिनोद कॉल उठाते हैं। फोन पर आवाज आती है, हेलो… पापा मैं अंशु। पापा मैं जिंदा हूं। मैं मरी नहीं, आपने जिसकी डेड बॉडी जलाई, वो मैं नहीं पापा। इतना सुनने के बाद भी उन्हें विश्वास नहीं होता। इसके बाद अंशु वीडियो कॉल करती है। वह बताती है कि पापा मैं रुपौली हॉल्ट बाजार में एक किराए के मकान में रह रही हूं। मैंने भागकर शादी कर ली है। लड़के का नाम विरांजन कुमार है। विरांजन 24 साल का है और वह भवानीपुर का ही रहने वाला है।

तो वो शव किस-का था

स्वजनों की पहचान पर जिस शव को अंशु बता पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी थी, उस मामले में अब नया मोड़ आ चुका है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया था। अब जब अंशु के जीवित होने का साक्ष्य सामने आ चुका है तो एक बड़ा सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि आखिर वह शव किस युवती का था।उस शव की स्थिति से दुष्कर्म बाद हत्या की आशंका भी जताई गई थी, ऐसे में पुलिस की चुनौती भी इससे बढ़ गई है। अकबरपुर ओपी प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि अज्ञात शव का अंतिम संस्कार कर तो दिया, लेकिन उसके कपड़े और पहचान के लिए जरूरी सामान अभी भी सुरक्षित है। पुलिस अब नए सिरे से इसकी पहचान की कोशिश करेगी।यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

Sneha Yadav

The post अंतिम संस्कार के बाद बेटी का आया फोन,हेलो..पापा, मैं अंशु..मैं जिंदा हूं: रॉन्ग नंबर से हुआ था प्यार; 12 दिन में ही भागकर की शादी first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/08/22/daughter-called-parents-after-hearing-her-funeral-news/feed/ 0