haryanvi singer raju - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com Tue, 22 Aug 2023 10:11:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://chaupalkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-Screenshot_2024-08-04-18-50-20-831_com.whatsapp-edit-32x32.jpg haryanvi singer raju - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com 32 32 फेमस हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में निधन, CM खट्टर ने भी ट्वीट कर जताया शोक https://chaupalkhabar.com/2023/08/22/famous-singer-raju-punjabi-died-at-the-age-of-40/ https://chaupalkhabar.com/2023/08/22/famous-singer-raju-punjabi-died-at-the-age-of-40/#respond Tue, 22 Aug 2023 10:11:44 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1454 हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में हरियाणा के एक अस्पताल में निधन हो गया है | एक रिपोर्ट के मुताबिक राजू पंजाबी पिछले कुछ समय से हरियाणा के हिसार के एक अस्पताल में भर्ती थे और उनका पीलिया का इलाज चल रहा था |वहीं सिंगर के निधन से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री …

The post फेमस हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में निधन, CM खट्टर ने भी ट्वीट कर जताया शोक first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में हरियाणा के एक अस्पताल में निधन हो गया है | एक रिपोर्ट के मुताबिक राजू पंजाबी पिछले कुछ समय से हरियाणा के हिसार के एक अस्पताल में भर्ती थे और उनका पीलिया का इलाज चल रहा था |वहीं सिंगर के निधन से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है | हरियाणवी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का आकस्मिक निधन हो गया है | मिली जानकारी के अनुसार राजू पंजाबी काफी समय से बीमार थे और उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया | मौत की खबर सुन अब उनके फैंस और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए हैं। राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर में किया जाएगा |

राजू पंजाबी की अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद फिर बिगड़ गई थी तबीयत

कुछ दिन पहले ही वे अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे लेकिन उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई और उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. गायक केडी देसी रॉक ने अस्पताल के बिस्तर से राजू की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “राजू वापस आजा”

राजस्थान में होगा अंतिम संस्का

उनका अंतिम संस्कार राजस्थान में उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में 4 बजे किया जाएगा। वह मौजूदा समय में हिसार के आजाद नगर में रहते थे। उनकी मौत की सूचना मिलते ही उनके रिश्तेदार और प्रशंसक हिसार के निजी अस्पताल पहुंचे।

कुछ दिन पहले ही राजू पंजाबी का आखिरी गाना हुआ था रिलीज

बता दें कि कुछ दिन पहले ही राजू ने अपना आखिरी गाना ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’ रिलीज किया था. उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी उनके गाने को लेकर ही है. राजू ने 20 अगस्त को एक वीडियो कोलाज शेयर किया था और लिखा था, “आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा.”राजू पंजाबी को आचा लागे से, देसी देसी, तू चीज लाजवाब, लास्ट पेग और भांग मेरे यारा ने जैसे कई अन्य गानों के लिए जाना जाता है. उन्होंने सपना चौधरी के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम किया था |

सपना चौधरी के साथ दिए कई हिट गानें

वह हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में जाना पहचाना चेहरा थे। उनके गाने सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी-देसी जैसे चर्चित गाने हैं। सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर थी। उन्होंने हरियाणा में म्यूजिक इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी।

राजू पंजाबी के निधन पर सीएम खट्टर ने जताया शोक

राजू पंजाबी के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. हरियाणा के सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, “ प्रसिद्ध हरियाणवी गायक एवं संगीत निर्माता राजू पंजाबी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका जाना हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

Sneha Yadav

The post फेमस हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में निधन, CM खट्टर ने भी ट्वीट कर जताया शोक first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/08/22/famous-singer-raju-punjabi-died-at-the-age-of-40/feed/ 0