irctc - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com Fri, 01 Dec 2023 11:05:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://chaupalkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-Screenshot_2024-08-04-18-50-20-831_com.whatsapp-edit-32x32.jpg irctc - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com 32 32 IRCTC ने नियमों को किया सख़्त अब धोखाधड़ी होने पर किया गया है सजा का प्रावधानः- https://chaupalkhabar.com/2023/12/01/beware-scamsters-irctc-fraud-alert/ https://chaupalkhabar.com/2023/12/01/beware-scamsters-irctc-fraud-alert/#respond Fri, 01 Dec 2023 11:05:29 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1926   आधुनिकता की ओर अग्रसर होती जा रही दुनिया में आनलाइन का चलन बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है परन्तु जहां एक ओर इस बढ़ाव से आम ज़िन्दगी में सहूलियत होती है वहीं दुसरी ओर अपराध को भी बढ़ावा मिल रहा है।   इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने एक सख़्त …

The post IRCTC ने नियमों को किया सख़्त अब धोखाधड़ी होने पर किया गया है सजा का प्रावधानः- first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
 

आधुनिकता की ओर अग्रसर होती जा रही दुनिया में आनलाइन का चलन बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है परन्तु जहां एक ओर इस बढ़ाव से आम ज़िन्दगी में सहूलियत होती है वहीं दुसरी ओर अपराध को भी बढ़ावा मिल रहा है।

 

इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने एक सख़्त कदम उठाया हैं जिससे आम जनता के बीच जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके और उन्हें आपराधिक तत्वों से बचाया जा सके।

 

ट्रेन टिकट को आसानी से आनलाइन बुक कर कहीं भी आवाजाही कि जा सकती है जिस कारण टिकट की अवैध बिक्री बढ़ती जा रही थी इसी को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने सेक्शन 143 में बदलाव कर ट्रेन क़ानून में सुधार किया है इसमें बताया गया है कि टिकट को गलत तरीके से बेचना एवं उनकी खरीदी-बिक्री करना क़ानूनन अपराध है।

 

जिसको ध्यान में रखते हुए IRCTC ने सख़्त कदम उठाया हैं और टिकटों की दलाली करने को अपराध के दायरे में रखा गया है यदि कोई व्यक्ति यात्रा के दौरान या स्टेशन परिसर के आसपास ऐसा कोई कार्य करता पाया जाता है तो रेलवे एक्ट के सेक्शन-143 के तहत उस पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया जा सकता है या 3 साल की जेल हो सकती है.

The post IRCTC ने नियमों को किया सख़्त अब धोखाधड़ी होने पर किया गया है सजा का प्रावधानः- first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/12/01/beware-scamsters-irctc-fraud-alert/feed/ 0