Kavita Jain - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com Thu, 05 Sep 2024 09:17:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://chaupalkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-Screenshot_2024-08-04-18-50-20-831_com.whatsapp-edit-32x32.jpg Kavita Jain - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com 32 32 भाजपा से टिकट कटने पर कविता जैन के समर्थकों में आक्रोश, 8 सितंबर को बड़े फैसले की चेतावनी. https://chaupalkhabar.com/2024/09/05/poem-on-being-denied-ticket-by-bjp/ https://chaupalkhabar.com/2024/09/05/poem-on-being-denied-ticket-by-bjp/#respond Thu, 05 Sep 2024 09:17:02 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=4673 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद, हरियाणा की पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन के समर्थकों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। भाजपा द्वारा टिकट कटने के फैसले के बाद से ही जैन के समर्थक आक्रोशित हैं। बुधवार को उनके समर्थकों ने एक बैठक …

The post भाजपा से टिकट कटने पर कविता जैन के समर्थकों में आक्रोश, 8 सितंबर को बड़े फैसले की चेतावनी. first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद, हरियाणा की पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन के समर्थकों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। भाजपा द्वारा टिकट कटने के फैसले के बाद से ही जैन के समर्थक आक्रोशित हैं। बुधवार को उनके समर्थकों ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें कविता जैन भावुक होकर फूट-फूटकर रो पड़ीं।

इस बैठक में कविता जैन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के इस निर्णय से उन्हें गहरा धक्का लगा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से धैर्य रखने की अपील की, लेकिन उनके समर्थक इस फैसले से खासे नाराज दिखे। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा उम्मीदवार निखिल मदान के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने खुलेआम भाजपा से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की और कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे 8 सितंबर को आयोजित होने वाली अगली बैठक में “बड़ा फैसला” लेंगे।

खबर भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा, विहिप का प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री से करेगा मुलाकात, सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग

बैठक में कविता जैन के समर्थकों ने पार्टी के भीतर की राजनीति पर नाराजगी जताई और टिकट कटने की वजह से उनके निवास पर समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बताया जा रहा है कि जैन के सेक्टर-15 स्थित आवास पर मायूसी का माहौल है और समर्थक लगातार उनके समर्थन में इकट्ठा हो रहे हैं। इस दौरान कई पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है, जिसमें पार्षद इंदु वलेचा और उनके पति संजीव वलेचा भी शामिल हैं। इनके साथ ही 28 अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है, जिससे पार्टी के अंदर संकट की स्थिति पैदा हो गई है।

खबर भी पढ़ें : उत्पाद शुल्क नीति घोटाला, अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू.

कविता जैन के समर्थकों का मानना है कि उनका टिकट काटकर पार्टी ने गलत निर्णय लिया है और वे इस पर पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं। भाजपा को चेतावनी दी गई है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आगामी चुनावों में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है। इस मामले पर भाजपा की ओर से अभी कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कार्यकर्ताओं की नाराजगी और बड़े नेताओं के खिलाफ हो रही नारेबाजी ने भाजपा के अंदरूनी हालातों को उजागर कर दिया है। पार्टी नेतृत्व के सामने अब चुनौती है कि वह किस तरह से इस असंतोष को दूर करती है और आगामी चुनावों में पार्टी की एकता को कैसे बनाए रखती है।

The post भाजपा से टिकट कटने पर कविता जैन के समर्थकों में आक्रोश, 8 सितंबर को बड़े फैसले की चेतावनी. first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2024/09/05/poem-on-being-denied-ticket-by-bjp/feed/ 0