loksabha speaker - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com Wed, 26 Jun 2024 07:42:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://chaupalkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-Screenshot_2024-08-04-18-50-20-831_com.whatsapp-edit-32x32.jpg loksabha speaker - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com 32 32 ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा स्पीकर: पहली बार कब आए चर्चा में? जानिए उनके रिकॉर्ड और उपलब्धियां। https://chaupalkhabar.com/2024/06/26/om-birla-became-lok-for-the-second-time/ https://chaupalkhabar.com/2024/06/26/om-birla-became-lok-for-the-second-time/#respond Wed, 26 Jun 2024 07:42:51 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=3738 भाजपा नेता और लोकसभा अध्यक्ष रह चुके ओम बिरला आज यानी बुधवार को लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ओम बिरला को उनके आसन तक लेकर गए। इसके साथ ही बिरला दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने वाले नेता बलराम जाखड़, जीएम बालयोगी, और पीए संगमा …

The post ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा स्पीकर: पहली बार कब आए चर्चा में? जानिए उनके रिकॉर्ड और उपलब्धियां। first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
भाजपा नेता और लोकसभा अध्यक्ष रह चुके ओम बिरला आज यानी बुधवार को लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ओम बिरला को उनके आसन तक लेकर गए। इसके साथ ही बिरला दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने वाले नेता बलराम जाखड़, जीएम बालयोगी, और पीए संगमा की सूची में शामिल हो गए। अगर ओम बिरला अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर लेते हैं, तो बलराम जाखड़ के बाद ऐसा करने वाले दूसरे नेता होंगे। दूसरी बार कई नेता लोकसभा अध्यक्ष बने, लेकिन पूरे 5-5 साल के कार्यकाल पूरे नहीं कर पाए। केवल बलराम जाखड़ ने ही 1980 से 1985 और 1985 से 1989 तक अपने दोनों कार्यकाल पूरे किए।

लोकसभा चुनाव 2024 में ओम बिरला कोटा की संसदीय सीट से सांसद चुने गए हैं। राजस्थान के कोटा शहर में 4 दिसंबर, 1962 को जन्मे ओम बिरला लीक से हटकर काम करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी मां का नाम शकुंतला देवी और पिता का नाम कृष्ण बिरला है। उनकी पत्नी अमिता बिरला पेशे से चिकित्सक हैं। उन्होंने राजस्थान से ही पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद कृषि के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काम करने लगे। छात्र राजनीति से संघ और राजनीति में आए तो तीन बार विधायक और तीसरी बार सांसद चुने गए। इसी के साथ कई रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किए। वह लोकसभा स्पीकर बनने वाले राजस्थान के पहले सांसद हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 में ओम बिरला कोटा की संसदीय सीट से सांसद चुने गए हैं। राजस्थान के कोटा शहर में 4 दिसंबर, 1962 को जन्मे ओम बिरला लीक से हटकर काम करने के लिए जाने जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CBI द्वारा केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, वकील ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाए

ओम बिरला राजस्थान सरकार में संसदीय सचिव थे। इस दौरान उन्होंने गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी थी। इतना ही नहीं, उन्होंने 2004 की बाढ़ के दौरान भी पीड़ितों की जमकर मदद की। साल 2006 में ओम बिरला सुर्खियों में उस वक्त आए, जब उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कोटा और बूंदी में आयोजित ‘आजादी के स्वर’ कार्यक्रम में 15 हजार से अधिक अधिकारियों को सम्मानित किया था। 1979 में ही छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए थे। ओम बिरला कोटा के गुमानपुरा स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में चुने गए थे। इसके बाद वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में प्रधान सदस्य के तौर पर शामिल हो गए। साल 1987 में बिरला भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य बने और जल्द ही जिला अध्यक्ष बन गए। चार साल पूरे होने से पहले वह भाजपा युवा मोर्चा के राज्य अध्यक्ष बन गए। इस पद पर उन्होंने महीने से ज्यादा वक्त तक कार्यभार संभाला।

ये खबर भी पढ़ें :जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने किये वैष्णो देवी के दर्शन, 28 साल बाद की यात्रा, दिया पीओके पर बड़ा बयान

इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड नई दिल्ली और फिर राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड जयपुर (जून 1992 से जून 1995) तक अध्यक्ष बने रहे। बिरला की इस सफलता का सफर उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है। वह सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे और जनता की सेवा में तत्पर रहे। उनके इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए और संसद में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ओम बिरला का दूसरा कार्यकाल लोकसभा अध्यक्ष के रूप में शुरू हो गया है और देश को उनसे अनेक अपेक्षाएं हैं। उनका यह कार्यकाल भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ने वाला है। उनके अनुभव और नेतृत्व से संसद को एक नई दिशा मिलेगी और देश के विकास में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहेगा।

The post ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा स्पीकर: पहली बार कब आए चर्चा में? जानिए उनके रिकॉर्ड और उपलब्धियां। first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2024/06/26/om-birla-became-lok-for-the-second-time/feed/ 0
राहुल गांधी बोले: ‘PM मोदी कहते कुछ हैं और करते कुछ’, लोकसभा स्पीकर के चुनाव के बीच राजनाथ का कॉल बैक नहीं आया https://chaupalkhabar.com/2024/06/25/rahul-gandhi-said-pm-modi-says/ https://chaupalkhabar.com/2024/06/25/rahul-gandhi-said-pm-modi-says/#respond Tue, 25 Jun 2024 08:39:06 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=3722 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर उठापटक जारी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने एक बार फिर ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, विपक्ष ने के. सुरेश को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। दरअसल, पहले विपक्ष डिप्टी स्पीकर की पोस्ट …

The post राहुल गांधी बोले: ‘PM मोदी कहते कुछ हैं और करते कुछ’, लोकसभा स्पीकर के चुनाव के बीच राजनाथ का कॉल बैक नहीं आया first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
18वीं लोकसभा के पहले सत्र में मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर उठापटक जारी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने एक बार फिर ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, विपक्ष ने के. सुरेश को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। दरअसल, पहले विपक्ष डिप्टी स्पीकर की पोस्ट को लेकर अड़ा हुआ था। विपक्ष का कहना था कि वे स्पीकर के पद के लिए एनडीए का समर्थन करेंगे, लेकिन डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को देना होगा। इस मुद्दे पर सहमति नहीं बनने के कारण विपक्ष ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को बताया कि विपक्ष को राजनाथ सिंह का कॉल आया था। उन्होंने कहा कि स्पीकर पद पर विपक्ष को समर्थन करना चाहिए और एक राय बनानी चाहिए। राहुल ने बताया कि उन्होंने कहा था कि वे स्पीकर का समर्थन करेंगे, लेकिन डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा था कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कॉल बैक करेंगे, लेकिन वह कॉल अभी तक नहीं आया। मोदी कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। अगर डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलेगा, तभी हम समर्थन करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : दिल्ली जल संकट: जल मंत्री आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन खत्म, अस्पताल में भर्ती, AAP ने उठाई मांग

इस के बीच, लोकसभा स्पीकर के चुनाव को लेकर एनडीए के प्रस्तावक का नाम भी सामने आ गया है। NDA की तरफ से वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को प्रस्तावक बनाया गया है। और नामांकन से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल के मंत्री एचडी कुमारस्वामी, एवं हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान, जनता दल यूनाइटेड की तरफ से ललन सिंह, राममोहन नायडू और अनुप्रिया पटेल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास पहुंचे हैं। यहां एक अहम बैठक चल रही है।

ये खबर भी पढ़ें : जेपी नड्डा बने राज्यसभा में भाजपा के नए नेता, पीयूष गोयल की लेंगे जगह.

बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष के उम्मीदवार के नामांकन का आज आखिरी दिन था। इस देखते हुए विपक्ष ने भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया। अब कल स्पीकर का चुनाव होगा। यह पहली बार ऐसा हो रहा जब, लोकसभा अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव होगा। लोकसभा के नंबरगेम की बात करें तो इस बार तस्वीर 2014 और 2019 के मुकाबले अलग है। एनडीए की अगुवाई कर रही भाजपा 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन दो चुनावों के बाद पार्टी पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 272 के जादुई आंकड़े से पीछे रह गई। लोकसभा में एनडीए का संख्याबल 293 है। वहीं, यदि विपक्ष की बात की जाये तो कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, परन्तु राहुल गांधी को दो सीटों से जीत प्राप्त हुई थी , और इस लिहाज से सांसदों की संख्या 98 थी। लेकिन राहुल गाँधी द्वारा वायनाड सीट छोड़ दी गयी है। ऐसे में पार्टी की सीटें भी अब 98 हो गई हैं। इसी को देखते हुए कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक के 233 सांसद हैं। जिसमे सात निर्दलीय समेत 16 अन्य भी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं।

The post राहुल गांधी बोले: ‘PM मोदी कहते कुछ हैं और करते कुछ’, लोकसभा स्पीकर के चुनाव के बीच राजनाथ का कॉल बैक नहीं आया first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2024/06/25/rahul-gandhi-said-pm-modi-says/feed/ 0
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला आज भी सदन में उपस्थित नहीं हुए:विपक्ष ने कहा कि वे हमारे संरक्षक हैं, हम उनके मुरीद हैं और हमारी अपील है कि वे वापस आ जाएं। https://chaupalkhabar.com/2023/08/03/monsson-session-update-om-birla-not-present-in-house-consequently-from-two-days/ https://chaupalkhabar.com/2023/08/03/monsson-session-update-om-birla-not-present-in-house-consequently-from-two-days/#respond Thu, 03 Aug 2023 08:53:33 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1324   गुरुवार, 3 अगस्त, संसद के मानसून सत्र का 11वां दिन है, लेकिन मणिपुर मुद्दे पर हंगामे के चलते कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। यही नहीं, स्पीकर ओम बिरला भी परेशान हैं। लगातार दूसरे दिन वे सदन में नहीं आए।     11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उनकी जगह राजेंद्र अग्रवाल ने …

The post लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला आज भी सदन में उपस्थित नहीं हुए:विपक्ष ने कहा कि वे हमारे संरक्षक हैं, हम उनके मुरीद हैं और हमारी अपील है कि वे वापस आ जाएं। first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
 

गुरुवार, 3 अगस्त, संसद के मानसून सत्र का 11वां दिन है, लेकिन मणिपुर मुद्दे पर हंगामे के चलते कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। यही नहीं, स्पीकर ओम बिरला भी परेशान हैं। लगातार दूसरे दिन वे सदन में नहीं आए।

 

 

11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उनकी जगह राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की अध्यक्षता की। कुछ समय बाद, कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अग्रवाल से बिड़ला की चर्चा की। हमारी अपील है कि वे वापस आ जाएं, क्योंकि वे हमारे संरक्षक हैं।

 

लोकसभा के  सभापति ओम बिरला के नाराजगी के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, एनके प्रेमचंद्रन, बसपा के रितेश पांडे, भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल, टीएमसी सांसद सौगत राय, एनसीपी सांसद फारुख अब्दुल्ला और डीएमके सांसद कनिमोझी ने उनसे मुलाकात कर उन्हें वापस बुलाने के लिए आग्रह किया। 

 

हंगामे के कारण ओम बिड़ला पिछले दो दिन से सदन में नहीं आ रहे हैं। लोकसभा आज भी कामकाज नहीं कर सकी और दो बजे तक स्थगित कर दी गई। दिल्ली अध्यादेश बिल लोकसभा में पेश किया जा चूका है और उसपर चर्चा होनी बाकि है । साथ ही डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल प्रस्तुत किया जाना है ।

 

वही राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पीकर जगदीप धनखड़ से पूछा कि वे मणिपुर जैसे गंभीर मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर PM मोदी  का बचाव क्यों कर रहे हैं। जिसका जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा की ‘मुझे PM का बचाव करने की जरूरत नहीं है। मैं यहां किसी व्यक्ति का बचाव करने नहीं बैठा हूं। मैं यहां संविधान और आपके अधिकारों का बचाव करने बैठा हूं। आपकी तरफ से ऐसी बात करना सराहनीय नहीं है।’

उसके बाद राज्यसभा के  सभापति जगदीप धनखड़ ने सभी सांसदों को 1 बजे मणिपुर पर चर्चा करने करने के लिए अपने केबिन में बुलाया।

Brajesh Kumar

The post लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला आज भी सदन में उपस्थित नहीं हुए:विपक्ष ने कहा कि वे हमारे संरक्षक हैं, हम उनके मुरीद हैं और हमारी अपील है कि वे वापस आ जाएं। first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/08/03/monsson-session-update-om-birla-not-present-in-house-consequently-from-two-days/feed/ 0