Madhya Pradesh Elections - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com Mon, 09 Oct 2023 06:06:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://chaupalkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-Screenshot_2024-08-04-18-50-20-831_com.whatsapp-edit-32x32.jpg Madhya Pradesh Elections - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com 32 32 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान ,आज चुनाव आयोग दोपहर में करेगा पीसी https://chaupalkhabar.com/2023/10/09/eci-will-announce-the-date-of-assembly-election-in-5-states/ https://chaupalkhabar.com/2023/10/09/eci-will-announce-the-date-of-assembly-election-in-5-states/#respond Mon, 09 Oct 2023 06:03:03 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1835 सोमवार दोपहर 12 बजे पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा चुनाव आयोग करेगा। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग ने आज दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।   तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल …

The post 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान ,आज चुनाव आयोग दोपहर में करेगा पीसी first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
सोमवार दोपहर 12 बजे पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा चुनाव आयोग करेगा। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग ने आज दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।

 

तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में समाप्त होगा। इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होंगे। ये चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल हैं।

 

 

नवंबर के दूसरे हफ्ते से दिसंबर के पहले हफ्ते के बीच पांचों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। एक बार फिर राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव होने की संभावना है, 2018 में भी ऐसा हुआ था। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरण में हो सकते हैं।

 

17 दिसंबर को मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इस पूर्वोत्तर राज्य को मिजो नेशनल फ्रंट ने नियंत्रित किया है। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है, मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है, और छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है।

 

Brajesh Kumar

The post 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान ,आज चुनाव आयोग दोपहर में करेगा पीसी first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/10/09/eci-will-announce-the-date-of-assembly-election-in-5-states/feed/ 0
देश का विकास करने के लिए कांग्रेस में अब इच्छाशक्ति नहीं बची : पीएम मोदी https://chaupalkhabar.com/2023/09/25/pm-modi-said-in-bhopal-congress-is-now-being-run-by-some-urban-naxalites-no-will-to-develop-the-state/ https://chaupalkhabar.com/2023/09/25/pm-modi-said-in-bhopal-congress-is-now-being-run-by-some-urban-naxalites-no-will-to-develop-the-state/#respond Mon, 25 Sep 2023 10:29:49 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1733 मध्य प्रदेश में ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ में बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता पहुंचे. प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के इस जन सैलाब से, इस उमंग से ये साफ़ दिखाई पड़ता है कि मध्य प्रदेश के मन में क्या है. यह नई उर्जा से भरी भाजपा है और भाजपा का बुलंद हौसला है. …

The post देश का विकास करने के लिए कांग्रेस में अब इच्छाशक्ति नहीं बची : पीएम मोदी first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
मध्य प्रदेश में ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ में बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता पहुंचे. प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के इस जन सैलाब से, इस उमंग से ये साफ़ दिखाई पड़ता है कि मध्य प्रदेश के मन में क्या है. यह नई उर्जा से भरी भाजपा है और भाजपा का बुलंद हौसला है. देश का दिल मध्य प्रदेश के साथ भाजपा का एक अलग जुडाव है. मध्य प्रदेश ने जनसंघ के जमाने से लेकर आज तक, भाजपा को हमेशा आशीर्वाद दिया है.

file photo

 

भोपाल में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ता महाकुम्भ में विपक्षी पार्टी कांग्रेस को चोट पे चोट दिया. पीएम ने मध्य प्रदेश में कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करते हुए कांग्रेस को बारिश में रखा हुआ लोहा बताया, जो रखे-रखे खत्‍म हो जाता है. उन्‍होंने कहा कि मध्‍य प्रदेश में जब कांग्रेस का शासनकाल था,तब मध्य प्रदेश एक बीमारू राज्‍य था. कुनीति, कुशासन और करप्शन ही कांग्रेस की पहचान थी. कांग्रेस ने जानबूझकर देश को गरीबी में रखा. कांग्रेस ने देश को प्रजातंत्र बनाने के बजाय परिवारतंत्र बनाए रखा.

 

देश के विकास पर काम करने के लिए कांग्रेस में अब इच्छाशक्ति बची ही नहीं है. देश की समृधि के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार लगी हुई है जो कांग्रेस को जरा भी नहीं पाच रहा. देश में कुछ भी नया हो जैसे वन्दे भरत जैसी आधुनिक ट्रेने, चौड़े हाईवे, आधुनिक सड़कें जो पुरे देश का कायापलट कर रही हैं इन सब के विरोध में है कांग्रेस.

कांग्रेस जैसी और परिवारवादी पार्टी, हजारों करोड़ों के घोटाले करने वाली पार्टी और वोट बैंक व तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी को यदि फिर से मौका मिल गया तो मध्य प्रदेश एक बार से एक बीमारू राज्य बन जाएगा. उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि संसद में भाजपा ने जो महिला आरक्षण बिल पास कराया है, वो बहुत पहले ही पास हो जाना चाहिए था पर ऐसा हुआ नहीं.

जबकि हमसे पहले भी पूर्ण बहुमत की सरकार थी. महिला आरक्षण बिल इसलिए पास नहीं हुआ क्योंकि पुरानी सरकारें हमारी माताओं-बहनों को उनका हक देना ही नहीं चाहती थी, उनके नियत में खोट था. हर बार इसका विरोध किया जाता था. लेकिन इस बार जब महिला आरक्षण बिल पास हुआ है तो घमंडीया गठबंधन की हिम्मत ही नहीं हुई कि इस बिल का विरोध करें.

मध्य प्रदेश के युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा को वोट करने की अपील भी की. उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने 20 साल पुरे कर लिए हैं. 2024 के चुनाव में जो युवा पहली बार वोट करेंगे उन्होने भाजपा की सरकार के काम को देखा है. भाजपा के शासनकाल में मध्य प्रदेश में आये बदलाव के वे साक्षी हैं. ये सौभाग्य की बात है कि उन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा लायी गरीबी और भ्रष्टाचार को नहीं देखा. उन्हें अपने माता-पिता, दादा-दादियों से कांग्रेस की बुराइयों का पता चल जाएगा.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा की तारीफ में कहा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश को खूब आगे बढ़ाया है. जब कांग्रेस का शासन था तब यहाँ केवल गरीबी थी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आज 1 करोड़ 36 लाख लोग गरीबी रेखा के ऊपर आए हैं. भाजपा ने एक नए मध्य प्रदेश का निर्माण किया है.

 

Deedar Kumar

The post देश का विकास करने के लिए कांग्रेस में अब इच्छाशक्ति नहीं बची : पीएम मोदी first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/09/25/pm-modi-said-in-bhopal-congress-is-now-being-run-by-some-urban-naxalites-no-will-to-develop-the-state/feed/ 0
मध्यप्रदेश में सरकार आने पर जातिगत जनगणना करवाएगी कांग्रेस, पिछड़े समुदाय को 27% आरक्षण का वादा https://chaupalkhabar.com/2023/09/16/congress-go-for-caste-census-after-forming-govt-in-mp/ https://chaupalkhabar.com/2023/09/16/congress-go-for-caste-census-after-forming-govt-in-mp/#respond Sat, 16 Sep 2023 09:41:59 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1630 इसी वर्ष दिसम्बर में  देश के 3 मुख्य बड़े राज्यों में विधान सभा के चुनाव होने है, जिसमे छत्तीसगढ़ ,मध्यप्रदेश और राजस्थान का नाम मुख्य रूप से शामिल है. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है सभी पार्टियों ने अपने अपने पिटारे खोलने शुरू कर दिए है. इन तीनो राज्यों में मुख्य रूप से लड़ाई …

The post मध्यप्रदेश में सरकार आने पर जातिगत जनगणना करवाएगी कांग्रेस, पिछड़े समुदाय को 27% आरक्षण का वादा first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
इसी वर्ष दिसम्बर में  देश के 3 मुख्य बड़े राज्यों में विधान सभा के चुनाव होने है, जिसमे छत्तीसगढ़ ,मध्यप्रदेश और राजस्थान का नाम मुख्य रूप से शामिल है. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है सभी पार्टियों ने अपने अपने पिटारे खोलने शुरू कर दिए है. इन तीनो राज्यों में मुख्य रूप से लड़ाई भाजपा बनाम कांग्रेस की है, और दोनों राष्ट्रिय दलों ने अपने अपने तरीके से चुनावी अभियान तेजी से शुरू कर दिया है. इन तिन राज्यों में से दो राज्यों में वर्तमन में कांग्रेस की सरकार है.

मध्यप्रदेश में आज कांग्रेस पार्टी के तरफ से एक प्रेसवार्ता की गई जिसमे मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के मध्यप्रदेश के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए.आज के इस प्रेसवार्ता में रणदीप सुरजेवाला ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी वादे को जनता के सार्वजनिक किया. कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश की जनता से वादा किया है कि यदि इस विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती  है तो गैस सिलिंडर के दाम कम हो जाएगा 12 सौ का आने वाला सिलिंडर 500 रुपए का हो जाएगा, आगे सुरजेवाला ने कहा की उनकी पार्टी 100 यूनिट मुफ्त बिजली और 200 यूनिट तक 50% सब्सिडी देने का वादा मध्यप्रदेश की जनता से कर रही है.

 

अपने अन्य  वादों को साझा करते हुए सुरजेवाला ने कहा की राज्य में महिलाओं को 1,500 रुपए प्रति माह और किसानों को 5 हॉर्स पावर तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। बात चुनाव की हो और वादे में जाती धर्म की एंट्री न हो ऐसा हो नही सकता, कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि ने वादा किया है की मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही वहाँ के पिछड़े समुदायों को 27% आरक्षण दी जाएगी औरे पुरे प्रदेश में सरकार जाति आधारित जनगणना कराएगी.

 

बता दे की आज कांग्रेस पार्टी के कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हैदराबाद में जारी है जिसमे शामिल होने के लिए CWC के सब सभी सदस्य हैदराबाद में है. उम्मीद जताई जा रही है की वहाँ से भी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुछ नया निकलकर आएगा

 

Brajesh Kumar 

The post मध्यप्रदेश में सरकार आने पर जातिगत जनगणना करवाएगी कांग्रेस, पिछड़े समुदाय को 27% आरक्षण का वादा first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/09/16/congress-go-for-caste-census-after-forming-govt-in-mp/feed/ 0
विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन पर पीएम मोदी का वार, कहा इस गठबंधन के लोग “सनातन धर्म को मिटाकर देश को फिर से गुलामी की ओर धकेलना चाहते हैं” https://chaupalkhabar.com/2023/09/14/pm-lays-foundation-stone-of-petrochemical-complex-other-developmental-works-at-bina-in-madhya-pradesh-attacked-on-india-opposition/ https://chaupalkhabar.com/2023/09/14/pm-lays-foundation-stone-of-petrochemical-complex-other-developmental-works-at-bina-in-madhya-pradesh-attacked-on-india-opposition/#respond Thu, 14 Sep 2023 10:57:46 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1625 आज मध्यप्रदेश के में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स और मध्य प्रदेश में अतिरिक्त 10 औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए नवनिर्मित विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भी निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस गठबंधन के लोग सनातन धर्म को मिटाकर …

The post विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन पर पीएम मोदी का वार, कहा इस गठबंधन के लोग “सनातन धर्म को मिटाकर देश को फिर से गुलामी की ओर धकेलना चाहते हैं” first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
आज मध्यप्रदेश के में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स और मध्य प्रदेश में अतिरिक्त 10 औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए नवनिर्मित विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भी निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस गठबंधन के लोग सनातन धर्म को मिटाकर देश को फिर से गुलामी की ओर धकेलना चाहते हैं. व्यंग कसते हुए पीएम मोदी ने कहा की इनका नेता ही तय नहीं है,ईसलिए इनके नेतृत्व पर ही जनता को भ्रम है. बावजूद इसके इन्होंने अपनी मुंबई मीटिंग में ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा इसकी नीति और रणनीति बना दी है. इन्होंने अपना एक छिपा हुआ एजेंडा भी तय कर लिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, “ये घमंडिया गठबंधन वाले लोग सनातन धर्म और सनातन संस्कारों के साथ सनातन परंपरा को भी समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं. पीएम मोदी ने कहा की जिस सनातन को गांधी जी ने जीवनपर्यंत माना, जिस सनातन ने उन्हें अस्पृश्यता के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया. ये घमंडिया गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को खत्म करना चाहते हैं.”

 

पीएम मोदी का मध्य प्रदेश को सौगात

 

बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स और मध्य प्रदेश में अतिरिक्त 10 औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज से मध्य प्रदेश में 50, 000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं; जिससे राज्य के विकास को औक अधिक गति मिलेगी. पीएम ने कहा की, किसी भी देश या किसी भी राज्य के विकास के लिए जरूरी है कि वहां का शासन पूरी पारदर्शिता के साथ चले, भ्रष्टाचार पर लगाम कसी रहे. यूवाओं को सम्बोधित करते हए पीएम मोदी ने कहा की मध्य प्रदेश में आज की पीढ़ी को याद नहीं होगा, लेकिन वो भी एक दिन था जब भारत में इस प्रदेश की पहचान देश के सबसे खस्ताहाल राज्य के रूप में होती थी. देश की आजादी के बाद से जिन्होंने लंबे समय तक मध्य प्रदेश में राज किया लम्बे समय तक सरकार में रहे उन्होंने भ्रष्टाचार और अपराध के सिवाय राज्य को कुछ भी नहीं दिया. उनके शासन काल का वो जमाना था कि यहां सिर्फ अपराधियों का ही बोलबाला था, कानून-व्यवस्था पर लोगों को तनिक भी भरोसा ही नहीं था.

 

 

जी20 की सफलता का पीएम मोदी ने किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब आपने(मध्यप्रदेश) हमें और हमारे साथियों को सेवा करने का मौका दिया तो हमने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से मध्य प्रदेश का भाग्य बदलने का भरसक प्रयास किया है.पीएम मोदी ने कहा की हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई, कानून-व्यवस्था स्थापित की. जी 20 की सफलता पर मोदी ने कहा की भारत ने गुलामी की मानसिकता को काफी पीछे छोड़कर अब स्वतंत्र होने के स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ना शुरू कर दीया है. और यदी कोई भी देश, ऐसा ठान लेता है, तो उसका कायाकल्प होना अपने आप शुरू हो जाता है. इसकी एक तस्वीर अभी आपने G20 शिखर सम्मेलन के दौरान भी देखी.

Written by Brajesh Kumar

The post विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन पर पीएम मोदी का वार, कहा इस गठबंधन के लोग “सनातन धर्म को मिटाकर देश को फिर से गुलामी की ओर धकेलना चाहते हैं” first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/09/14/pm-lays-foundation-stone-of-petrochemical-complex-other-developmental-works-at-bina-in-madhya-pradesh-attacked-on-india-opposition/feed/ 0