MEAIndia - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com Thu, 21 Sep 2023 13:00:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://chaupalkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-Screenshot_2024-08-04-18-50-20-831_com.whatsapp-edit-32x32.jpg MEAIndia - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com 32 32 लॉरेन्स बिश्नोई के गैंग ने A केटेगरी गैंगस्टर सुख्दुल सिंह गिल उर्फ़ सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी ली https://chaupalkhabar.com/2023/09/21/indian-gangster-sukha-shot-dead-in-canada/ https://chaupalkhabar.com/2023/09/21/indian-gangster-sukha-shot-dead-in-canada/#respond Thu, 21 Sep 2023 13:00:18 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1688 खालिस्तानी आतंकी निज्जर के बाद कनाडा के विनिपिग में बुधवार की रात A केटेगरी गैंगस्टर सुख्दुल सिंह गिल उर्फ़ सुक्खा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुक्खा पर लगभग 15 गोलियां चलाई गईं. यह वारदात भी आतंकी निज्जर की हत्या के जैसा ही है. सलमान खान को जान की धमकी देने वाले लॉरेन्स बिश्नोई …

The post लॉरेन्स बिश्नोई के गैंग ने A केटेगरी गैंगस्टर सुख्दुल सिंह गिल उर्फ़ सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी ली first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
खालिस्तानी आतंकी निज्जर के बाद कनाडा के विनिपिग में बुधवार की रात A केटेगरी गैंगस्टर सुख्दुल सिंह गिल उर्फ़ सुक्खा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुक्खा पर लगभग 15 गोलियां चलाई गईं. यह वारदात भी आतंकी निज्जर की हत्या के जैसा ही है.
सलमान खान को जान की धमकी देने वाले लॉरेन्स बिश्नोई ने खालिस्तानी सुक्खा दुनेके की हत्या की जिम्मेदारी अपने सर ली है. लॉरेन्स बिश्नोई की गैंग ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है.

यह भी बताया है कि गोल्डी बरार, नंगल अंबिया और विक्की मिडडूखेडा की हत्या का जिम्मेदार सुक्खा ही था. इस हीरोइन एडिक्टेड नशेडी ने पैसो को लिए बहुत घर उजाड़े हैं. इसके बाद जो इक्के-दुक्के रह गए हैं, हम उन्हें भी नहीं छोड़ेंगे. दरअसल बंबिहा गैंग गोल्डी बरार और लॉरेन्स बिश्नोई का दुश्मन है. सुक्खा भी इसी गैंग का मेम्बर था.

सुक्खा 2017 में जाली पासपोर्ट बनवाकर पंजाब से कनाडा फरार हुआ था. कनाडा जाने के बाद उसने भारत में अपने नेटवर्क्स बनाए. इसके बाद वह खालिस्तानी आतंकियों की गिरोह में शामिल हो गया. सुक्खा आतंकी अर्शदीप डल्ला का राईट हैण्ड था. सुक्खा कनाडा फरार हो कर एक गैंगस्टर बन्ने से पहले से पहले पंजाब के मोगा में DC कार्यालय का कर्मचारी था.

फर्जी पासपोर्ट बनाकर कनाडा भागने के वक़्त उसके खिलाफ सात मामले दर थे.नंगल अंबिया के हत्याकांड में सुक्खा पर हथियार व शूटर उपलब्ध कराने का आरोप था. जहाँ तक लॉरेन्स की बात है तो वह फिलहाल मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में अहमदाबाद के जेल में बंद है. इस मामले की जांच में जुटी हुई है राष्ट्रिय अन्वेषण अभिकरण (NIA).

राष्ट्रिय अन्वेषण अभिकरण खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कसार नहीं छोड़ रही है. बुधवार को NIA ने हरविंदर सिंह संधू उर्फ़ रिंदा और लखबीर सिंह संधू समेत प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 5 सदस्यों की सुचना देने वाले को नकद इनाम देने का एलान भी किया है.

The post लॉरेन्स बिश्नोई के गैंग ने A केटेगरी गैंगस्टर सुख्दुल सिंह गिल उर्फ़ सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी ली first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/09/21/indian-gangster-sukha-shot-dead-in-canada/feed/ 0
कनाडा में भारतीय वीजा सेवा सस्पेंड ,कनाडा के नागरिक अब भारत नहीं आ सकेंगे https://chaupalkhabar.com/2023/09/21/indian-visa-services-suspended-for-canadian-citizen/ https://chaupalkhabar.com/2023/09/21/indian-visa-services-suspended-for-canadian-citizen/#respond Thu, 21 Sep 2023 08:16:26 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1683 भारत-कनाडा के बीच ईंट-पत्थर की लडाई चल रही है. कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के अलगाववादी नेता निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के आरोप के बाद दोनों देशों में मामला बद से बदत्तर हो गया है. कनाडा के नागरिकों के लिए भारतीय वीजा सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.   औपचारिक रूप से …

The post कनाडा में भारतीय वीजा सेवा सस्पेंड ,कनाडा के नागरिक अब भारत नहीं आ सकेंगे first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
भारत-कनाडा के बीच ईंट-पत्थर की लडाई चल रही है. कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के अलगाववादी नेता निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के आरोप के बाद दोनों देशों में मामला बद से बदत्तर हो गया है. कनाडा के नागरिकों के लिए भारतीय वीजा सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.

 

औपचारिक रूप से वीजा सेवाएं सस्पेंड करने की घोषणा नहीं की गई है  पर बीएलएस इंटरनेशनल एक ऑनलाइन वीज़ा आवेदन केंद्र है जो भारत और अन्य देशों के आवेदनों को संभालता है. बीएलएस के वेबसाइट पर एक नोटिस जारी कर यह सन्देश दिया गया है की, “परिचालन कारणों से, 21 सितंबर 2023 से, भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है. कृपया आगे के अपडेट के लिए बीएलएस वेबसाइट चेक करते रहें.” ऐसा होने से अब अगली सुचना जारी होने तक कनाडा के नागरिक अब भारत नहीं आ सकेंगे.

बुधवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एडवाइजरी जारी की है. जिसके बाद ही भारत ने भी कनाडा में बसे हुए अपने भारतिय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी थी. जिसमे कनाडा में बसे भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने को कहा गया था. साथ ही उन इलाकों में जाने से मन किया गया था जहाँ पर भारत के खिलाफ गतिविधियाँ चल रही हैं.

 

खासकर छात्र ओटावा में हाई कमिशन और टॉरंटो तथा वैंकूवर के भारतीय कॉन्सुलेट में खुद को जल्द ही रजिस्टर कराएं। साथ ही यह भी कहा गया था कि भारतीय राजनयिकों और समुदाय के लोगों को एंटी भारत एजेंडा के विरोध के लिए धमकिय भी दी गई हैं. मंगलवार को पूर्व भारतीय राजनयिक केपी फैबियन ने वीजा जारी करने की समस्या की चिंता जताई थी.

बता दें की कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या को लेकर दोनों देशों के बीच ईंट-पत्थर की लडाई चल रही है.

The post कनाडा में भारतीय वीजा सेवा सस्पेंड ,कनाडा के नागरिक अब भारत नहीं आ सकेंगे first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/09/21/indian-visa-services-suspended-for-canadian-citizen/feed/ 0
खालिस्तानी आतंकी निज्जर हत्याकांड के आरोपों को भारत सरकार ने ख़ारिज किया https://chaupalkhabar.com/2023/09/19/india-govt-rejects-allegation-by-canadian-govt-on-khalistani-terrorist-nijjars-murder-in-canada/ https://chaupalkhabar.com/2023/09/19/india-govt-rejects-allegation-by-canadian-govt-on-khalistani-terrorist-nijjars-murder-in-canada/#respond Tue, 19 Sep 2023 09:28:18 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1655 कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत की एजेंसियों पर आरोप लगाए हैं की खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में  उनका हाथ है. इस आरोप के आधार पर कनाडा ने भारतीय राजनयिक को निष्कासित किया है. इसके जवाब में भारत ने Canadian Diplomat कैमरून मैके को नयी दिल्ली के साउथ ब्लॉक में विदेश …

The post खालिस्तानी आतंकी निज्जर हत्याकांड के आरोपों को भारत सरकार ने ख़ारिज किया first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत की एजेंसियों पर आरोप लगाए हैं की खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में  उनका हाथ है. इस आरोप के आधार पर कनाडा ने भारतीय राजनयिक को निष्कासित किया है. इसके जवाब में भारत ने Canadian Diplomat कैमरून मैके को नयी दिल्ली के साउथ ब्लॉक में विदेश मंत्रालय में बुलाकर 5 दिन के भीतर देश छोड़ देने का निर्देश दिया है. साथ ही भारत सरकार ने कनाडा के इस आरोप को साफ़ ख़ारिज करते हुए कहा कि कनाडा के नेताओं का ऐसे तत्वों पर सहानुभूति जताना एक गहरी चिंता का विषय है.

 

 

कनाडाई प्रधानमंत्री का कहना है कि नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मलेन में उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की थी. बात-चित के दौरान प्रधानमंत्री जस्टिन ने कहा था की निज्जर की हत्या की जांच में पीएम मोदी उनका सहयोग करें. साथ ही ये कहा की किसी विदेशी सरकार की संलिप्तता इस मामले में अस्वीकार्य है और हमारी संप्रभुता का उल्लंघन भी है.

खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की साउथ कनाडा के ब्र्फितिश कोलंबिया प्रान्त के सरे में 18 जून को गुरूद्वारे के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हत्यारों की पहचान अभी तक नहीं हुई है. निज्जर को जुलाई 2020 में गैरकानूनी गतिविधियाँ अधिनियम के तहत आतंकवादी करार दे दिया था. साथ ही राष्ट्रिय अन्वेषण अभिकरण द्वारा सितंबर 2020 में निज्जर की कुल संपत्ति जब्त कर ली गई थी.

ट्रूडो ने सोमवार को संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा की कनाडा के नागरिक की हत्या कनाडा की धरती पर हुई है. हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत सरकार के एजेंट की संलिप्तता के आरोपों की कनाडा की सुरक्षा एजेंसी सक्रियता से जाँच में जुटी हुई है. भारत सरकार ने कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है.

 

नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय का इसपर कहना है की कनाडा हिंसा मामले में भारत का बिलकुल भी हाथ नहीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात-चित में भी ऐसे आरोप लगाए गए थे जिसे साफ़ ख़ारिज कर दिया गया. भारत एक लोकतांत्रीक देश है और कानून के शासन के लिए वचनबद्ध है.

 

The post खालिस्तानी आतंकी निज्जर हत्याकांड के आरोपों को भारत सरकार ने ख़ारिज किया first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/09/19/india-govt-rejects-allegation-by-canadian-govt-on-khalistani-terrorist-nijjars-murder-in-canada/feed/ 0