mp congress - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com Thu, 22 Feb 2024 11:41:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 https://chaupalkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-Screenshot_2024-08-04-18-50-20-831_com.whatsapp-edit-32x32.jpg mp congress - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com 32 32 सीएम मोहन यादव द्वारा 1500 कांग्रेसियों को बीजेपी में कराया गया शामिल, कहा, “बहुत से लोग असमंजस की स्थिति में देखे जा रहे हैं। आज नहीं तो कल… वे भी बीजेपी परिवार में शामिल होंगे। https://chaupalkhabar.com/2024/02/22/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b5-%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-1500-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82/ https://chaupalkhabar.com/2024/02/22/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b5-%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-1500-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82/#respond Thu, 22 Feb 2024 11:41:03 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=2365 कमलनाथ के अगले राजनीतिक कदम पर सस्पेंस बना हुआ है। उनके गढ़ छिंदवाड़ा जिले से कांग्रेस के कई स्थानीय नेता बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन नेताओं को बीजेपी में एंट्री दिलाई है और कहा, “बहुत से लोग असमंजस की स्थिति में देखे जा रहे …

The post सीएम मोहन यादव द्वारा 1500 कांग्रेसियों को बीजेपी में कराया गया शामिल, कहा, “बहुत से लोग असमंजस की स्थिति में देखे जा रहे हैं। आज नहीं तो कल… वे भी बीजेपी परिवार में शामिल होंगे। first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
कमलनाथ के अगले राजनीतिक कदम पर सस्पेंस बना हुआ है। उनके गढ़ छिंदवाड़ा जिले से कांग्रेस के कई स्थानीय नेता बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन नेताओं को बीजेपी में एंट्री दिलाई है और कहा, “बहुत से लोग असमंजस की स्थिति में देखे जा रहे हैं। आज नहीं तो कल… वे भी बीजेपी परिवार में शामिल होंगे।

मध्य प्रदेश में कमलनाथ को लेकर संशय के बादल दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पार्टी को झटका लगने के सिलसिले पर ब्रेक नहीं लग रहा है। इस बार तो बीजेपी ने कमलनाथ का गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा में ही सेंध लगाई है जिसमे बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लीड रोल निभाया है। यादव बुधवार को छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे थे और वहां उन्होंने सबसे पहले 104 करोड़ के विकास कार्यों के बारे में बताया , उसके बाद जनआभार यात्रा भी निकाली। CM मोहन यादव द्वारा छिंदवाड़ा में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को बीजेपी में शामिल करवाया  गया है, और संगठन को धार देने की कवायद में जुटा दिया गया है।

कमलनाथ छिंदवाड़ा में लगातार 9 बार लोकसभा चुनाव में अपना परचम लहरा चुके,हैंअभी छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं।

छिंदवाड़ा में बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने दावा किया हैं कि यहां करीब 1500 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी  छोड़ी है और बीजेपी को शामिल किया है। जिसमे से  700 से ज्यादा कार्यकर्ता नव निर्मित पांढुर्णा जिले के रहने वाले हैं। यादव ने बताया, ” मैं 163 सीटों (विधानसभा चुनाव में) के जनादेश के साथ बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए मध्य प्रदेश की जनता को धन्यवाद देने के लिए आज छिंदवाड़ा आया हूं।” मुख्यमंत्री ने 104 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। जबकि कांग्रेस प्रवक्ता आनंद बख्शी द्वारा बताया गया, ” की अगर कुछ कार्यकर्ता दूसरी पार्टियों में चले जाते हैं तो भी  पार्टी और संगठन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।”हालांकि हमारा सवाल बस इतना है कि ऐसे लोगों की अन्य पार्टियों में क्या स्थिति होगी? उन्हें जो ताकत मिली है वह कांग्रेस संगठन से ही प्राप्त हुई है।

बताते चलें कि कमलनाथ छिंदवाड़ा में लगातार 9 बार लोकसभा चुनाव में अपना परचम लहरा चुके है। उन्होंने दो बार लगातार छिंदवाड़ा विधायक सीट को भी अपने नाम किया हैं। हालांकि अभी छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं। यह एकमात्र ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है, जिसे बीजेपी 2019 के चुनाव में कांग्रेस से छीन नहीं पायी थी। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में एक बार फिर यहाँ पर  कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया और सातों सीटों को अपने नाम कर लिया है। बीजेपी को छिंदवाड़ा में अदद जीत की उम्मीद है। यही कारण  है कि पार्टी द्वारा छिंदवाड़ा को कमजोर सीट के रूप में चिह्नित किया गया है

The post सीएम मोहन यादव द्वारा 1500 कांग्रेसियों को बीजेपी में कराया गया शामिल, कहा, “बहुत से लोग असमंजस की स्थिति में देखे जा रहे हैं। आज नहीं तो कल… वे भी बीजेपी परिवार में शामिल होंगे। first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2024/02/22/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b5-%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-1500-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82/feed/ 0
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के यहां से करोड़ों रुपयों की बरामदगी https://chaupalkhabar.com/2023/12/12/recovery-of-crores-of-rupees-from-the-house-of-congress-rajya-sabha-member-from-jharkhand-dheeraj-prasad-sahu/ https://chaupalkhabar.com/2023/12/12/recovery-of-crores-of-rupees-from-the-house-of-congress-rajya-sabha-member-from-jharkhand-dheeraj-prasad-sahu/#respond Tue, 12 Dec 2023 10:08:51 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1965 कांग्रेस के झारखंड से राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के खिलाफ बड़ी चर्चाएं हो रही हैं। उनके यहां से करोड़ों रुपयों की बरामदगी और पार्टी में विवादों का आरोप है। धीरज प्रसाद साहू के खिलाफ अनियमितता के आरोपों की चर्चा गहराई में बढ़ रही है। झारखंड से इस प्रमुख नेता के पास से हो रही …

The post झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के यहां से करोड़ों रुपयों की बरामदगी first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
कांग्रेस के झारखंड से राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के खिलाफ बड़ी चर्चाएं हो रही हैं। उनके यहां से करोड़ों रुपयों की बरामदगी और पार्टी में विवादों का आरोप है। धीरज प्रसाद साहू के खिलाफ अनियमितता के आरोपों की चर्चा गहराई में बढ़ रही है। झारखंड से इस प्रमुख नेता के पास से हो रही बड़ी नकदी बरामदगी के बाद, पार्टीउनसे हिसाब मांगने की मांग कर रही है। कुछ लोगों ने उनके व्यापारिक संस्थानों से आया धन पर सवाल उठाया है, जबकि साहू और उनके समर्थक इसे विपक्षी राजनीतिक हमले का आरोप बता रहे हैं।

धीरज प्रसाद साहू का राजनीतिक सफर 2009 में आरंभ हुआ था, जब उन्हें दक्षिण भारतीय नेता के रूप में उच्च स्थान पर देखा गया था। उन्होंने राज्यसभा उपचुनाव में सफलता हासिल की थी और इसके बाद वे पार्टी में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने लगे थे। लेकिन हाल ही में उनके व्यापारिक संस्थानों से करोड़ों की बरामदगी के बाद विवादों की धारा चल पड़ी है। प्रतिकूल परिस्थितियों में, उनका राजनीतिक करियर कठिनाई में है, जबकि कुछ लोग उन्हें किए गए आरोपों के पीछे छवि को धूमिला करने का आरोप लगा रहे हैं।

साहू परिवार के व्यवसायिक संस्थानों से हो रहे करोड़ों रुपयों के बरामद होने के बाद, उन्हें पार्टी द्वारा जांच की मांग का सामना करना पड़ा है। इस मामले में एक पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने साहू परिवार के व्यापारिक संस्थानों से करोड़ों की बरामदगी पर उन्हें पार्टी द्वारा हिसाब मांगने को अनुचित बताया है। उनका कहना है कि यह परिवार व्यवसाय में सक्रिय है और इस तरह की बरामदगी इसके हिस्से हैं, जो अनुचित रूप से पर्दे में लाना गलत है।

हालांकि, इस घटना के पीछे का कारण और बरामदगी के विवादित पक्षों को लेकर विपक्षी दलों की नजरें भी बढ़ी हैं। साहू परिवार के सदस्यों के मुताबिक, उनका व्यवसाय सालों से चल रहा है, और इसे अवैध मानना गलत है। उन्हें भाजपा द्वारा फंसाने का आरोप भी लगाया जा रहा है। साहू परिवार के पूर्व सांसद शिवप्रसाद साहू के समय से भी यहां हजारों करोड़ों का लेनदेन होता था, जिससे व्यापारिक संस्थानों से बरामदगी का आरोप लगाना गलत हो सकता है।

 

कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडलों में इस घटना को लेकर हलचल बढ़ रही है। उनके राजनीतिक करियर पर इसका असर दिख रहा है, जबकि वो चुप्पी साधे हैं।

धीरज प्रसाद साहू के खिलाफ आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों ने इसे राजनीतिक द्वेष का परिणाम बताया है। प्रमुख नेता फुरकान अंसारी ने उनके परिवार के व्यवसायिक कार्यों को समर्थन दिया है और इसे बिना सबूतों के अवैध घोषित करने को नापसंद किया है।
कुछ नेता उनके खिलाफ चल रहे विवादों को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि साहू और उनके समर्थक इसे विपक्षी दलों और राजनीतिक द्वेष का परिणाम बता रहे हैं।

कुछ व्यक्तिगत राजनीतिक द्वेषों और आरोपों के बावजूद, साहू के समर्थक उन्हें निष्कलंक राजनीतिक करियर और पार्टी में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान की दृष्टि से देखना चाहते हैं।

अभी तक, साहू ने इस विवाद में चुप्पी साधी है, जबकि कुछ प्रमुख नेता उनके खिलाफ चल रहे आरोपों को स्पष्टीकरण के लिए पार्टी से मांग रहे हैं। यह विवाद साहू के राजनीतिक करियर को नये मोड़ पर ले जा सकता है, जहां उनकी छवि और पार्टी में उनकी भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

 

The post झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के यहां से करोड़ों रुपयों की बरामदगी first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/12/12/recovery-of-crores-of-rupees-from-the-house-of-congress-rajya-sabha-member-from-jharkhand-dheeraj-prasad-sahu/feed/ 0
मध्यप्रदेश में सरकार आने पर जातिगत जनगणना करवाएगी कांग्रेस, पिछड़े समुदाय को 27% आरक्षण का वादा https://chaupalkhabar.com/2023/09/16/congress-go-for-caste-census-after-forming-govt-in-mp/ https://chaupalkhabar.com/2023/09/16/congress-go-for-caste-census-after-forming-govt-in-mp/#respond Sat, 16 Sep 2023 09:41:59 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1630 इसी वर्ष दिसम्बर में  देश के 3 मुख्य बड़े राज्यों में विधान सभा के चुनाव होने है, जिसमे छत्तीसगढ़ ,मध्यप्रदेश और राजस्थान का नाम मुख्य रूप से शामिल है. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है सभी पार्टियों ने अपने अपने पिटारे खोलने शुरू कर दिए है. इन तीनो राज्यों में मुख्य रूप से लड़ाई …

The post मध्यप्रदेश में सरकार आने पर जातिगत जनगणना करवाएगी कांग्रेस, पिछड़े समुदाय को 27% आरक्षण का वादा first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
इसी वर्ष दिसम्बर में  देश के 3 मुख्य बड़े राज्यों में विधान सभा के चुनाव होने है, जिसमे छत्तीसगढ़ ,मध्यप्रदेश और राजस्थान का नाम मुख्य रूप से शामिल है. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है सभी पार्टियों ने अपने अपने पिटारे खोलने शुरू कर दिए है. इन तीनो राज्यों में मुख्य रूप से लड़ाई भाजपा बनाम कांग्रेस की है, और दोनों राष्ट्रिय दलों ने अपने अपने तरीके से चुनावी अभियान तेजी से शुरू कर दिया है. इन तिन राज्यों में से दो राज्यों में वर्तमन में कांग्रेस की सरकार है.

मध्यप्रदेश में आज कांग्रेस पार्टी के तरफ से एक प्रेसवार्ता की गई जिसमे मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के मध्यप्रदेश के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए.आज के इस प्रेसवार्ता में रणदीप सुरजेवाला ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी वादे को जनता के सार्वजनिक किया. कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश की जनता से वादा किया है कि यदि इस विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती  है तो गैस सिलिंडर के दाम कम हो जाएगा 12 सौ का आने वाला सिलिंडर 500 रुपए का हो जाएगा, आगे सुरजेवाला ने कहा की उनकी पार्टी 100 यूनिट मुफ्त बिजली और 200 यूनिट तक 50% सब्सिडी देने का वादा मध्यप्रदेश की जनता से कर रही है.

 

अपने अन्य  वादों को साझा करते हुए सुरजेवाला ने कहा की राज्य में महिलाओं को 1,500 रुपए प्रति माह और किसानों को 5 हॉर्स पावर तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। बात चुनाव की हो और वादे में जाती धर्म की एंट्री न हो ऐसा हो नही सकता, कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि ने वादा किया है की मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही वहाँ के पिछड़े समुदायों को 27% आरक्षण दी जाएगी औरे पुरे प्रदेश में सरकार जाति आधारित जनगणना कराएगी.

 

बता दे की आज कांग्रेस पार्टी के कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हैदराबाद में जारी है जिसमे शामिल होने के लिए CWC के सब सभी सदस्य हैदराबाद में है. उम्मीद जताई जा रही है की वहाँ से भी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुछ नया निकलकर आएगा

 

Brajesh Kumar 

The post मध्यप्रदेश में सरकार आने पर जातिगत जनगणना करवाएगी कांग्रेस, पिछड़े समुदाय को 27% आरक्षण का वादा first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/09/16/congress-go-for-caste-census-after-forming-govt-in-mp/feed/ 0