new delhi - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com Fri, 04 Aug 2023 06:38:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://chaupalkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-Screenshot_2024-08-04-18-50-20-831_com.whatsapp-edit-32x32.jpg new delhi - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com 32 32 Delhi High Court ने INDIA का उपयोग तत्काल रोकने से इनकार कर दिया, केंद्र और निर्वाचन आयोग को नोटिस भेजा https://chaupalkhabar.com/2023/08/04/delhi-high-court-rejects-pil-againt-opposition-newly-formed-allaince/ https://chaupalkhabar.com/2023/08/04/delhi-high-court-rejects-pil-againt-opposition-newly-formed-allaince/#respond Fri, 04 Aug 2023 06:38:01 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1329 दिल्ली हाईकोर्ट ने विपक्षी दलों को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) नाम के इस्तेमाल को लेकर राहत दी है। हाईकोर्ट ने India जैसे उपनाम का उपयोग करने पर तत्काल रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, निर्वाचन आयोग और अन्य निकायों को नोटिस भेजा है, जिसमें उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई …

The post Delhi High Court ने INDIA का उपयोग तत्काल रोकने से इनकार कर दिया, केंद्र और निर्वाचन आयोग को नोटिस भेजा first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
दिल्ली हाईकोर्ट ने विपक्षी दलों को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) नाम के इस्तेमाल को लेकर राहत दी है। हाईकोर्ट ने India जैसे उपनाम का उपयोग करने पर तत्काल रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, निर्वाचन आयोग और अन्य निकायों को नोटिस भेजा है, जिसमें उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई है।मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि दूसरे पक्ष को सुनने बिना आदेश नहीं दे सकते। 31 अक्टूबर को मामले की अगली सुनवाई होगी।

 

बता दें कि कार्यकर्ता गिरीश भारद्वाज ने जनहित याचिका (पीआईएल) हाईकोर्ट में दाखिल की है। इस याचिका में विपक्षी पक्षों को गठबंधन का संक्षिप्त नाम INDIIA का उपयोग करने से रोकने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता ने चुनाव आयोग को शिकायत दी थी। उसने आयोग से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर न्यायालय का रुख किया।

 

याचिका में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषणों का हवाला दिया गया है। उनका कहना था कि इन नेताओं ने अपने गठबंधन का नाम भारत रखा है। याचिका में यह भी कहा गया कि राहुल गांधी के बयान ने जनता को भ्रम में डाल दिया है। बयान में कहा गया था कि एनडीए और भारत के बीच आगामी चुनाव होगा।

 

याचिका में ये भी कहा गया कि विपक्षी पार्टियों ने अगले लोकसभा चुनाव में अनुचित लाभ उठाने के लिए गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखा है। ऐसा करने से प्रेरणा मिल सकती है। राजनीतिक दल आपस में घृणा कर सकते हैं। इससे राजनीतिक हिंसा भी हो सकती है।

 

याचिकाकर्ता ने यह भी कहा कि भारत देश का राष्ट्रीय प्रतीक है। इसका उपयोग राजनीतिक, व्यावसायिक या व्यावसायिक उद्देश्यों से नहीं किया जा सकता। राजनीतिक दलों का स्वार्थी व्यवहार आगामी लोकसभा चुनावों में पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। इससे हिंसा भड़क सकती है और देश की कानून व्यवस्था पर भी असर हो सकता है।

 

Brajesh Kumar

The post Delhi High Court ने INDIA का उपयोग तत्काल रोकने से इनकार कर दिया, केंद्र और निर्वाचन आयोग को नोटिस भेजा first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/08/04/delhi-high-court-rejects-pil-againt-opposition-newly-formed-allaince/feed/ 0
राहुल गांधी ने सुबह चार बजे दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जियों के दामों को लेकर लोगों से बातचीत की। https://chaupalkhabar.com/2023/08/01/congress-leader-rahul-gandhi-visited-azadpur-mandi-delhi/ https://chaupalkhabar.com/2023/08/01/congress-leader-rahul-gandhi-visited-azadpur-mandi-delhi/#respond Tue, 01 Aug 2023 05:33:51 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1280 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया है। मंगलवार को सुबह चार बजे वह दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से सब्जी की कीमतों पर चर्चा की। यहां की सब्जी की कीमतों को लेकर कुछ दिनों पहले एक वीडियो सामने आया था। जिससे कांग्रेस नेता ने …

The post राहुल गांधी ने सुबह चार बजे दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जियों के दामों को लेकर लोगों से बातचीत की। first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया है। मंगलवार को सुबह चार बजे वह दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से सब्जी की कीमतों पर चर्चा की। यहां की सब्जी की कीमतों को लेकर कुछ दिनों पहले एक वीडियो सामने आया था। जिससे कांग्रेस नेता ने सरकार को घेर लिया।

 

 

कांग्रेस नेता ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला था, कुछ दिनों पहले आजादपुर मंडी से एक सब्जी विक्रेता का वीडियो सामने आया था। वैसे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी इन दिनों जमीनी लोगो से मिलने में आजकल ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे है. कभी किसानों के साथ तो कभी मकैनिक के साथ.राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा के समय से ही आम जन मानस के बिच मोहब्बत का पैगाम दे रहे है.

बारिश और नदियों में आई बाढ़ की वजह से सब्जियों की कीमतें बहुत अधिक हो गई हैं, इसलिए कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है। वहीं, टमाटर अभी भी बहुत महंगे हैं। सरकार ने देश में टमाटर की कीमतों को कम करने के लिए विदेश से टमाटर की खेप मांगी थी, लेकिन इससे बहुत कम लोगों को फायदा हुआ।

उससे पहले, राहुल गांधी ने हैरत में डालते हुए सुबह-सुबह हरियाणा के एक गांव में खेतों में काम कर रहे लोगों से बातचीत की। इससे पहले भी अपने अचानक दौरों के कारण चर्चा में रहे हैं।

 

Brajesh Kumar

The post राहुल गांधी ने सुबह चार बजे दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जियों के दामों को लेकर लोगों से बातचीत की। first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/08/01/congress-leader-rahul-gandhi-visited-azadpur-mandi-delhi/feed/ 0
राष्ट्रीय शिक्षा नीति(NEP)-2020 के 3 साल पूरे होने के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करने प्रगति मैदान के भारत मंडपम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी https://chaupalkhabar.com/2023/07/29/pm-modi-inaugurates-all-india-education-conference/ https://chaupalkhabar.com/2023/07/29/pm-modi-inaugurates-all-india-education-conference/#respond Sat, 29 Jul 2023 07:22:41 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1250 नइ शिक्षा निती को लागु हुए आज तिन साल पुरे हो गए ,जिसके उपलक्ष्य में केन्द्र सरकार के द्वारा अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में  हुआ जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 …

The post राष्ट्रीय शिक्षा नीति(NEP)-2020 के 3 साल पूरे होने के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करने प्रगति मैदान के भारत मंडपम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
नइ शिक्षा निती को लागु हुए आज तिन साल पुरे हो गए ,जिसके उपलक्ष्य में केन्द्र सरकार के द्वारा अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में  हुआ जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के 3 साल पूरे होने के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करने प्रगति मैदान के भारत मंडपम पहुंचे.

 

आज के इस सम्मेलन मे  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम श्री योजना’ के तहत स्कूलों के लिए धनराशि की पहली किस्त जारी की . “पीएम श्री” योजना के तहत केंद्र सरकार और  राज्य सरकारों के साथ-साथ स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित स्कूलों में से मौजूदा स्कूलों को मजबूत करते हुए 14,500 से अधिक पीएम श्री स्कूलों की स्थापना का प्रावधान है. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का कहना है कि ये स्कूल छात्रों को इस तरह से पोषित करेंगे कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 द्वारा परिकल्पित न्यायसंगत, समावेशी और बहुलवादी समाज के निर्माण के लिए योगदान देने वाले नागरिक बन सकेंगे.आज के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 12 भारतीय भाषाओं में अनूदित शिक्षा और कौशल पाठ्यक्रम की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया.

 

सभा को सम्बोधित करते हुए  केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 2014 से देश में शिक्षा नीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण मार्गदर्शन और प्रेरणा देने का रहा है. वहीँ अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन मे उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “शिक्षा ही है जो देश का भाग्य बदलने की ताकत रखती है। देश जिस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है उसमें शिक्षा की अहम भूमिका है. आप इसके प्रतिनिधि हैं. अखिल भारतीय शिक्षा समागम का हिस्सा बनना मेरे लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है.”

 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर बोलते हुए पिएम ने कहा कि “NEP ने पारंपरिक ज्ञान प्रणाली से लेकर भविष्य की तकनीक तक को संतुलित तरीके से महत्व दिया है. रिसर्च इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए देश के शिक्षा जगत के सभी महानुभावों ने बहुत मेहनत की है. हमारे छात्र नई व्यवस्थाओं से भली-भांति परिचित हैं, वे जानते हैं कि 10+2 शिक्षा प्रणाली की जगह अब 5+3+3+4 लाई जा रही है.”

 

अपने कार्यकाल की उपल्बधियों को गिनाते हुए पिएम मोदी ने कहा कि “ काशी के रुद्राक्ष से लेकर आधुनिक भारत के इस मंडप तक अखिल भारतीय शिक्षा समागम की यात्रा अपने आप में एक संदेश समेटे हुए है। यह प्राचीनता और आधुनिकता का संगम है। हमारी शिक्षा प्रणाली भारत की परंपराओं को संरक्षित कर रही है, वहीं देश आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भी आगे बढ़ रहा है.”

The post राष्ट्रीय शिक्षा नीति(NEP)-2020 के 3 साल पूरे होने के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करने प्रगति मैदान के भारत मंडपम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/07/29/pm-modi-inaugurates-all-india-education-conference/feed/ 0
दिल्ली के मालवीय नगर हत्याकांड मामले में हुआ बहुत बड़ा खुलासा, युवती से एकतरफा प्यार करता था आरोपी, शादी से इनकार करने पर युवती को उतार दिया मौत के घाट https://chaupalkhabar.com/2023/07/29/murder-in-one-sided-love-accused-arrested-by-delhi-police/ https://chaupalkhabar.com/2023/07/29/murder-in-one-sided-love-accused-arrested-by-delhi-police/#respond Sat, 29 Jul 2023 06:33:26 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1248 कल दिल्ली के एक पार्क में एक युवती की रॉड से पीटकर मारने का मामला सामने आया था।आरोपी ने युवती को शादी के लिए मना करने पर मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला दिल्ली के मालवीय नगर इलाके की है जहाँ पार्क में 25 वर्षिय महिला की पीटकर हत्या कर दी गई है। बता …

The post दिल्ली के मालवीय नगर हत्याकांड मामले में हुआ बहुत बड़ा खुलासा, युवती से एकतरफा प्यार करता था आरोपी, शादी से इनकार करने पर युवती को उतार दिया मौत के घाट first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
कल दिल्ली के एक पार्क में एक युवती की रॉड से पीटकर मारने का मामला सामने आया था।आरोपी ने युवती को शादी के लिए मना करने पर मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला दिल्ली के मालवीय नगर इलाके की है जहाँ पार्क में 25 वर्षिय महिला की पीटकर हत्या कर दी गई है।

बता दे कि इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में आई और घटना के महज कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वो उस महिला से एकतरफा प्यार करता था। उससे शादी करना चाहता था। जब आरोपी युवक ने अपने दिल की बात उस लड़की से बताई तो लड़की ने साफ इंकार कर दिया।जिसपर गुस्से में आकर युवक ने लोहे के रॉड से उसपर हमला कर दिया। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि मृतिका DU के कमला नेहरू कॉलेज की पूर्व में छात्र रह चुकी है। जानकारी के मुताबिक मालवीय नगर में करीब 22-23 साल की लड़की नरगिस मालवीय नगर इलाके में ही कही रहती थी। पकड़े गए आरोपी की पहचान  संगम विहार में रहने वाले 28 वर्षीय इरफान के रूप में हुई है।

इस मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि नरगिस के परिवार वालों ने अपनी बेटी की शादी आरोपी इरफान से करने से मना कर दिया था। जिसके बाद नरगिस ने इरफान से बात करना बंद कर दिया था, जिस वजह से आरोपी काफी परेशान रहने लगा था। वर्तमान में नरगिस मालवीय नगर इलाके में रहकर स्टोनो की कोचिंग करने जाती थी।

इस मामले में सियासी पलटवार भी शुरू हो गया है।आप आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को सुरक्षा देने में गृह मंत्रालय और LG वीके सक्सेना असफल साबित हो रहे हैं।

इस मामले में ट्वीट करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि “दिल्ली में एक और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई,यह बेहद दुखद है।दिल्ली में कानून व्यवस्था एक गंभीर मुद्दा बन गया है।LG और गृहमंत्री से गुजारिश है कि पुलिस को थोड़ा एक्टिव कीजिए।”

The post दिल्ली के मालवीय नगर हत्याकांड मामले में हुआ बहुत बड़ा खुलासा, युवती से एकतरफा प्यार करता था आरोपी, शादी से इनकार करने पर युवती को उतार दिया मौत के घाट first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/07/29/murder-in-one-sided-love-accused-arrested-by-delhi-police/feed/ 0