Pragati Maidan - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com Sat, 29 Jul 2023 07:22:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://chaupalkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-Screenshot_2024-08-04-18-50-20-831_com.whatsapp-edit-32x32.jpg Pragati Maidan - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com 32 32 राष्ट्रीय शिक्षा नीति(NEP)-2020 के 3 साल पूरे होने के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करने प्रगति मैदान के भारत मंडपम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी https://chaupalkhabar.com/2023/07/29/pm-modi-inaugurates-all-india-education-conference/ https://chaupalkhabar.com/2023/07/29/pm-modi-inaugurates-all-india-education-conference/#respond Sat, 29 Jul 2023 07:22:41 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1250 नइ शिक्षा निती को लागु हुए आज तिन साल पुरे हो गए ,जिसके उपलक्ष्य में केन्द्र सरकार के द्वारा अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में  हुआ जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 …

The post राष्ट्रीय शिक्षा नीति(NEP)-2020 के 3 साल पूरे होने के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करने प्रगति मैदान के भारत मंडपम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
नइ शिक्षा निती को लागु हुए आज तिन साल पुरे हो गए ,जिसके उपलक्ष्य में केन्द्र सरकार के द्वारा अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में  हुआ जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के 3 साल पूरे होने के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करने प्रगति मैदान के भारत मंडपम पहुंचे.

 

आज के इस सम्मेलन मे  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम श्री योजना’ के तहत स्कूलों के लिए धनराशि की पहली किस्त जारी की . “पीएम श्री” योजना के तहत केंद्र सरकार और  राज्य सरकारों के साथ-साथ स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित स्कूलों में से मौजूदा स्कूलों को मजबूत करते हुए 14,500 से अधिक पीएम श्री स्कूलों की स्थापना का प्रावधान है. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का कहना है कि ये स्कूल छात्रों को इस तरह से पोषित करेंगे कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 द्वारा परिकल्पित न्यायसंगत, समावेशी और बहुलवादी समाज के निर्माण के लिए योगदान देने वाले नागरिक बन सकेंगे.आज के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 12 भारतीय भाषाओं में अनूदित शिक्षा और कौशल पाठ्यक्रम की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया.

 

सभा को सम्बोधित करते हुए  केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 2014 से देश में शिक्षा नीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण मार्गदर्शन और प्रेरणा देने का रहा है. वहीँ अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन मे उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “शिक्षा ही है जो देश का भाग्य बदलने की ताकत रखती है। देश जिस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है उसमें शिक्षा की अहम भूमिका है. आप इसके प्रतिनिधि हैं. अखिल भारतीय शिक्षा समागम का हिस्सा बनना मेरे लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है.”

 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर बोलते हुए पिएम ने कहा कि “NEP ने पारंपरिक ज्ञान प्रणाली से लेकर भविष्य की तकनीक तक को संतुलित तरीके से महत्व दिया है. रिसर्च इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए देश के शिक्षा जगत के सभी महानुभावों ने बहुत मेहनत की है. हमारे छात्र नई व्यवस्थाओं से भली-भांति परिचित हैं, वे जानते हैं कि 10+2 शिक्षा प्रणाली की जगह अब 5+3+3+4 लाई जा रही है.”

 

अपने कार्यकाल की उपल्बधियों को गिनाते हुए पिएम मोदी ने कहा कि “ काशी के रुद्राक्ष से लेकर आधुनिक भारत के इस मंडप तक अखिल भारतीय शिक्षा समागम की यात्रा अपने आप में एक संदेश समेटे हुए है। यह प्राचीनता और आधुनिकता का संगम है। हमारी शिक्षा प्रणाली भारत की परंपराओं को संरक्षित कर रही है, वहीं देश आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भी आगे बढ़ रहा है.”

The post राष्ट्रीय शिक्षा नीति(NEP)-2020 के 3 साल पूरे होने के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करने प्रगति मैदान के भारत मंडपम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/07/29/pm-modi-inaugurates-all-india-education-conference/feed/ 0
G 20 बैठक के लिए 2700 करोड़ के लागत से तैयार हुआ ITPO कॉम्प्लेक्स, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन https://chaupalkhabar.com/2023/07/25/itpo-complex-at-delhis-pragati-maidan-to-be-inaugurated-on-july-26/ https://chaupalkhabar.com/2023/07/25/itpo-complex-at-delhis-pragati-maidan-to-be-inaugurated-on-july-26/#respond Tue, 25 Jul 2023 11:21:50 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1223 भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान समूह के नेताओं की बैठकों की मेजबानी करने के लिए फिर से नए सिरे से तैयार किए गए भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) परिसर का उद्घाटन 26 जुलाई को किया जाएगा। लगभग 123 एकड़ के विशाल परिसर के साथ प्रगति मैदान परिसर भारत में बैठकों कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनी …

The post G 20 बैठक के लिए 2700 करोड़ के लागत से तैयार हुआ ITPO कॉम्प्लेक्स, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान समूह के नेताओं की बैठकों की मेजबानी करने के लिए फिर से नए सिरे से तैयार किए गए भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) परिसर का उद्घाटन 26 जुलाई को किया जाएगा। लगभग 123 एकड़ के विशाल परिसर के साथ प्रगति मैदान परिसर भारत में बैठकों कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनी के लिए उपलब्ध होने वाला सबसे बड़ा केंद्र उभरा है।

 

2700 करोड़ के लागत से तैयार हुआ 

 

प्रगति मैदान में पुरानी और पुरानी सुविधाओं को नया रूप देने वाली इस परियोजना को लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत से एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में विकसित किया गया था। इस सम्मेलन केंद्र में अनेक सुविधाएं प्रदान की गई हैं और इसे विश्व स्तर के बड़े आयोजनों के लिए तैयार किया गया है।  दरअसल, यह बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों, सम्मेलनों, सेमिनारों और अन्य प्रतिष्ठित कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए डिजाइन किया गया है। ऐसे में इसे कई मीटिंग रूम, लाउंज, ऑडिटोरियम, एम्फीथिएटर और बिजनेस सेंटर से सुसज्जित किया गया है, जो इसे कई प्रकार के कार्यक्रमों की मेजबानी करने में सक्षम बनाता है।

 

दुनिया के टॉप 10 कन्वेंशन सेंटर में हुआ शामिल

 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को कहा कि नवविकसित आईटीपीओ कॉम्पलेक्स आयोजनों के लिहाज से निर्मित स्थान की दृष्टि से दुनिया के 10 बड़े प्रदर्शनी व कन्वेंशन सेंटर्स में से एक है। बैठक क्षमता के हिसाब से यह आस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध ओपेरा हाउस से भी बड़ा है। प्रगति मैदान कॉम्पलेक्स के लेवल-तीन में एक साथ सात हजार लोग बैठ सकते हैं, जबकि ओपेरा हाउस की क्षमता 5500 से ज्यादा है। यह प्रभावशाली विशेषता इसे वैश्विक स्तर पर मेगा सम्मेलनों, अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों और सांस्कृतिक समारोहों की मेजबानी के लिए उपयुक्त स्थान के रूप में स्थापित करती है। इसका आकार और बुनियादी ढांचा बड़े पैमाने पर विश्व स्तरीय आयोजनों की मेजबानी करने की भारत की क्षमता का प्रमाण है।

The post G 20 बैठक के लिए 2700 करोड़ के लागत से तैयार हुआ ITPO कॉम्प्लेक्स, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/07/25/itpo-complex-at-delhis-pragati-maidan-to-be-inaugurated-on-july-26/feed/ 0