railway ministry - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com Fri, 01 Dec 2023 11:05:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://chaupalkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-Screenshot_2024-08-04-18-50-20-831_com.whatsapp-edit-32x32.jpg railway ministry - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com 32 32 IRCTC ने नियमों को किया सख़्त अब धोखाधड़ी होने पर किया गया है सजा का प्रावधानः- https://chaupalkhabar.com/2023/12/01/beware-scamsters-irctc-fraud-alert/ https://chaupalkhabar.com/2023/12/01/beware-scamsters-irctc-fraud-alert/#respond Fri, 01 Dec 2023 11:05:29 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1926   आधुनिकता की ओर अग्रसर होती जा रही दुनिया में आनलाइन का चलन बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है परन्तु जहां एक ओर इस बढ़ाव से आम ज़िन्दगी में सहूलियत होती है वहीं दुसरी ओर अपराध को भी बढ़ावा मिल रहा है।   इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने एक सख़्त …

The post IRCTC ने नियमों को किया सख़्त अब धोखाधड़ी होने पर किया गया है सजा का प्रावधानः- first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
 

आधुनिकता की ओर अग्रसर होती जा रही दुनिया में आनलाइन का चलन बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है परन्तु जहां एक ओर इस बढ़ाव से आम ज़िन्दगी में सहूलियत होती है वहीं दुसरी ओर अपराध को भी बढ़ावा मिल रहा है।

 

इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने एक सख़्त कदम उठाया हैं जिससे आम जनता के बीच जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके और उन्हें आपराधिक तत्वों से बचाया जा सके।

 

ट्रेन टिकट को आसानी से आनलाइन बुक कर कहीं भी आवाजाही कि जा सकती है जिस कारण टिकट की अवैध बिक्री बढ़ती जा रही थी इसी को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने सेक्शन 143 में बदलाव कर ट्रेन क़ानून में सुधार किया है इसमें बताया गया है कि टिकट को गलत तरीके से बेचना एवं उनकी खरीदी-बिक्री करना क़ानूनन अपराध है।

 

जिसको ध्यान में रखते हुए IRCTC ने सख़्त कदम उठाया हैं और टिकटों की दलाली करने को अपराध के दायरे में रखा गया है यदि कोई व्यक्ति यात्रा के दौरान या स्टेशन परिसर के आसपास ऐसा कोई कार्य करता पाया जाता है तो रेलवे एक्ट के सेक्शन-143 के तहत उस पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया जा सकता है या 3 साल की जेल हो सकती है.

The post IRCTC ने नियमों को किया सख़्त अब धोखाधड़ी होने पर किया गया है सजा का प्रावधानः- first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/12/01/beware-scamsters-irctc-fraud-alert/feed/ 0
नागौर के पूर्व सांसद C R चौधरी ने ट्रेनों के ठहराव को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर ख़त्म कराया अनसन , https://chaupalkhabar.com/2023/08/21/ex-mp-cr-chnaudhri-stopped-the-bhukh-hadtal/ https://chaupalkhabar.com/2023/08/21/ex-mp-cr-chnaudhri-stopped-the-bhukh-hadtal/#respond Mon, 21 Aug 2023 14:29:48 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1446 राजस्थान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री  CR चौधरी कल कुचामन पहुंचें थे जहा उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस कार्यकर्ता संवाद में उन्होंने वहां की वस्तुस्थिति जानी और 2023 विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर अपने भाजपा कार्यकर्ताओ से चर्चा किया. इस …

The post नागौर के पूर्व सांसद C R चौधरी ने ट्रेनों के ठहराव को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर ख़त्म कराया अनसन , first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
राजस्थान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री  CR चौधरी कल कुचामन पहुंचें थे जहा उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस कार्यकर्ता संवाद में उन्होंने वहां की वस्तुस्थिति जानी और 2023 विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर अपने भाजपा कार्यकर्ताओ से चर्चा किया.

इस यात्रा के क्रम में ही श्री चौधरी ने नागौर में करीब एक सप्ताह से चल रहे आन्दोलन में भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारियों से मिलकर उनका हड़ताल तुडवाया. मुख्यरूप से इस हड़ताल पर बैठे मनोज गंगवाल को पूर्व मंत्री ने जूस पिलाकर उनका अनसन ख़त्म कराया.

बता दे की नागौर में एक सप्ताह से चल रहे भूख हड़ताल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्टेशन पर रेल ठहराव और मुलभुत सुविधाओं का विस्तार था,जिसके लिए नागौर के समाजसेवी मनोज अनसन कर रहे थे.प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौधरी ने पहले धरना पर बैठे लोगों के प्रतिनिधियों से बात किया उसके बाद उन्होंने आन्दोलनकारियों  को उनके समस्या के समाधान और पूर्व में रुकने वाली रेल के पुनः ठहराव का भरोसा दिया.जिसके बड़ा इस धरना को समाप्त कर दिया गया.

 

मीडिया से रूबरू होते हुए CR चौधरी ने कहा की कोरोना काल से ही रेलवे के द्वारा नागौर में दो रेल गाड़ी का ठहराव बंद कर दिया गया था ,लेकिन कोरोना काल समाप्त होने के बाद अब तक उन ट्रेनों का ठहराव नागौर में चालू नही किया गया था.आन्दोलन कर रहे लोगों की मांग थी की उन गाडियों का परिचालन फिर से बहाल किया जाए साथ ही स्टेशन परिसर का सौंदर्यीकरण कराया जाए, प्लेटफार्म की हाइट बढाया जाए तथा स्टेशन पर न्यूनतम मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराया जाए.

 

श्री चौधरी ने कहा की ‘ मैंने उनको भरोसा दिलाया है की उनकी सभी मांगे पूरी की जाएँगी, जिसके लिए मैंने रेल मंत्री और रेलवे के आला अधिकारीयों से बात चित शुरू भी कर दी है. हालांकि रेलवे के तरफ से नागौर के लिए पूर्व में ही 12 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं.

 

बता दें की ,देश में मौजूदा मोदी सरकार इस कड़ी में काफी सक्रिय है,और इसी तरह के छूटे हुए स्टेशनों को सुदृढ़ करने के लिए भारत सरकार के तरफ से अमृत  भारत योजना की शुरुआत इसी महीने शुरू गई है. जिसके तहत देश के 508 स्टेशनों को हाई टेक बनाए जाने का काम किया जाना है जिसके लिए प्रत्येक स्टेशन को जरूरत के हिसाब से एक अच्छी रकम प्रस्तावित की गई है. ये योजना जरूरत के हिसाब से आगे भी विस्तृत किया जाएगा और अगले चरण में भी स्टेशनों को हाई टेक बनाने का कार्य किया जाएगा.

Brajesh Kumar

The post नागौर के पूर्व सांसद C R चौधरी ने ट्रेनों के ठहराव को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर ख़त्म कराया अनसन , first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/08/21/ex-mp-cr-chnaudhri-stopped-the-bhukh-hadtal/feed/ 0
नागौर के पूर्व सांसद C R चौधरी ने ट्रेनों के ठहराव को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर ख़त्म कराया अनसन , https://chaupalkhabar.com/2023/08/21/ex-mp-cr-chnaudhri-stopped-the-bhukh-hadtal-2/ https://chaupalkhabar.com/2023/08/21/ex-mp-cr-chnaudhri-stopped-the-bhukh-hadtal-2/#respond Mon, 21 Aug 2023 14:29:48 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1446 राजस्थान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री  CR चौधरी कल कुचामन पहुंचें थे जहा उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस कार्यकर्ता संवाद में उन्होंने वहां की वस्तुस्थिति जानी और 2023 विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर अपने भाजपा कार्यकर्ताओ से चर्चा किया. इस …

The post नागौर के पूर्व सांसद C R चौधरी ने ट्रेनों के ठहराव को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर ख़त्म कराया अनसन , first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
राजस्थान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री  CR चौधरी कल कुचामन पहुंचें थे जहा उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस कार्यकर्ता संवाद में उन्होंने वहां की वस्तुस्थिति जानी और 2023 विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर अपने भाजपा कार्यकर्ताओ से चर्चा किया.

इस यात्रा के क्रम में ही श्री चौधरी ने नागौर में करीब एक सप्ताह से चल रहे आन्दोलन में भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारियों से मिलकर उनका हड़ताल तुडवाया. मुख्यरूप से इस हड़ताल पर बैठे मनोज गंगवाल को पूर्व मंत्री ने जूस पिलाकर उनका अनसन ख़त्म कराया.

बता दे की नागौर में एक सप्ताह से चल रहे भूख हड़ताल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्टेशन पर रेल ठहराव और मुलभुत सुविधाओं का विस्तार था,जिसके लिए नागौर के समाजसेवी मनोज अनसन कर रहे थे.प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौधरी ने पहले धरना पर बैठे लोगों के प्रतिनिधियों से बात किया उसके बाद उन्होंने आन्दोलनकारियों  को उनके समस्या के समाधान और पूर्व में रुकने वाली रेल के पुनः ठहराव का भरोसा दिया.जिसके बड़ा इस धरना को समाप्त कर दिया गया.

 

मीडिया से रूबरू होते हुए CR चौधरी ने कहा की कोरोना काल से ही रेलवे के द्वारा नागौर में दो रेल गाड़ी का ठहराव बंद कर दिया गया था ,लेकिन कोरोना काल समाप्त होने के बाद अब तक उन ट्रेनों का ठहराव नागौर में चालू नही किया गया था.आन्दोलन कर रहे लोगों की मांग थी की उन गाडियों का परिचालन फिर से बहाल किया जाए साथ ही स्टेशन परिसर का सौंदर्यीकरण कराया जाए, प्लेटफार्म की हाइट बढाया जाए तथा स्टेशन पर न्यूनतम मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराया जाए.

 

श्री चौधरी ने कहा की ‘ मैंने उनको भरोसा दिलाया है की उनकी सभी मांगे पूरी की जाएँगी, जिसके लिए मैंने रेल मंत्री और रेलवे के आला अधिकारीयों से बात चित शुरू भी कर दी है. हालांकि रेलवे के तरफ से नागौर के लिए पूर्व में ही 12 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं.

 

बता दें की ,देश में मौजूदा मोदी सरकार इस कड़ी में काफी सक्रिय है,और इसी तरह के छूटे हुए स्टेशनों को सुदृढ़ करने के लिए भारत सरकार के तरफ से अमृत  भारत योजना की शुरुआत इसी महीने शुरू गई है. जिसके तहत देश के 508 स्टेशनों को हाई टेक बनाए जाने का काम किया जाना है जिसके लिए प्रत्येक स्टेशन को जरूरत के हिसाब से एक अच्छी रकम प्रस्तावित की गई है. ये योजना जरूरत के हिसाब से आगे भी विस्तृत किया जाएगा और अगले चरण में भी स्टेशनों को हाई टेक बनाने का कार्य किया जाएगा.

Brajesh Kumar

The post नागौर के पूर्व सांसद C R चौधरी ने ट्रेनों के ठहराव को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर ख़त्म कराया अनसन , first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/08/21/ex-mp-cr-chnaudhri-stopped-the-bhukh-hadtal-2/feed/ 0
6 अगस्त को प्रधानमंत्री देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण करेंगे, जो एक ऐतिहासिक पहल है। https://chaupalkhabar.com/2023/08/05/pm-to-lay-foundation-stone-for-redevelopment-of-508-railway-stations-across-the-country-on-6th-august/ https://chaupalkhabar.com/2023/08/05/pm-to-lay-foundation-stone-for-redevelopment-of-508-railway-stations-across-the-country-on-6th-august/#respond Sat, 05 Aug 2023 07:20:55 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1351 6 अगस्त को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण करेंगे, जो एक ऐतिहासिक पहल होगी।   प्रधानमंत्री ने अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन की स्थापना पर लगातार जोर दिया है। रेलवे को देश भर में लोगों के परिवहन का पसंदीदा तरीका बताते हुए, …

The post 6 अगस्त को प्रधानमंत्री देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण करेंगे, जो एक ऐतिहासिक पहल है। first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
6 अगस्त को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण करेंगे, जो एक ऐतिहासिक पहल होगी।

 

प्रधानमंत्री ने अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन की स्थापना पर लगातार जोर दिया है। रेलवे को देश भर में लोगों के परिवहन का पसंदीदा तरीका बताते हुए, उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाओं की उपलब्धता का महत्व बताया। इस विचार से प्रेरित होकर, देश भर में 1309 स्टेशनों का पुनर्निर्माण करने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई।

प्रधानमंत्री ने 508 स्टेशनों का पुनर्निर्माण करने की योजना बनाई है। 24470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इन स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इन स्टेशनों को शहर के दोनों किनारों को जोड़ते हुए ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम बनाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र पर केंद्रित शहर के समग्र शहरी विकास का विजन इस एकीकृत दृष्टिकोण का मूल है।

 

इस देश के 27 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में 508 स्टेशन हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश में 55 स्टेशन, राजस्थान में 55 स्टेशन, बिहार में 49 स्टेशन और महाराष्ट्र में 44 स्टेशन शामिल हैं। 37, पश्चिम बंगाल में मध्य राज्य में 34, 32, असम में, 25 ओडिशा में पंजाब में २२ और गुजरात में २१ 21 तेलंगाना में झारखंड में दो सौ आंध्र प्रदेश में १८ साल तमिलनाडु में 18 स्टेशन, हरियाणा में 15 और कर्नाटक में 13 हैं।

पुनर्निर्माण कार्य से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिसमें सुव्यवस्थित यातायात सुविधा, इंटर-मोडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए चिन्ह होंगे। स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला स्टेशन भवनों को प्रेरित करेगी।

 

Brajesh Kumar

The post 6 अगस्त को प्रधानमंत्री देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण करेंगे, जो एक ऐतिहासिक पहल है। first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/08/05/pm-to-lay-foundation-stone-for-redevelopment-of-508-railway-stations-across-the-country-on-6th-august/feed/ 0