sonia gandhi - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com Thu, 07 Mar 2024 08:57:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://chaupalkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-Screenshot_2024-08-04-18-50-20-831_com.whatsapp-edit-32x32.jpg sonia gandhi - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com 32 32 एंटनी के बेटे के बाद अब के. करुणाकरण की बेटी हो सकती हैं बीजेपी में शामिल, केरल में एक और पूर्व सीएम के परिवार पर बीजेपी की नजर। https://chaupalkhabar.com/2024/03/07/%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%95/ https://chaupalkhabar.com/2024/03/07/%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%95/#respond Thu, 07 Mar 2024 08:57:46 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=2478 केरल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत के करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें बतायी जा रही हैं। इन अटकलों को बल तब मिला जब बुधवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पद्मजा ने पाला बदलने की खबरों को खारिज करने वाली अपने एक फेसबुक पोस्ट हटा दी। दरअसल, बीजेपी में उनके …

The post एंटनी के बेटे के बाद अब के. करुणाकरण की बेटी हो सकती हैं बीजेपी में शामिल, केरल में एक और पूर्व सीएम के परिवार पर बीजेपी की नजर। first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत के करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें बतायी जा रही हैं। इन अटकलों को बल तब मिला जब बुधवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पद्मजा ने पाला बदलने की खबरों को खारिज करने वाली अपने एक फेसबुक पोस्ट हटा दी। दरअसल, बीजेपी में उनके संभावित कदम के बारे में खबरें आ रही थीं। और इन खबरों के जवाब में पद्मजा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए स्पष्ट किया था कि यह महज एक मजाक था। जबकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है हालांकि, बाद में उन्होंने इस पोस्ट को हटा दिया था।

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक केरल में बीजेपी अपना खाता खोलने के लिए सबसे ज्यादा जोर लगा रही है। जिसे देखते हुए दूसरे दलों के दिग्गज नेताओं के लिए पार्टी में दरवाजे खोलकर रखे गए हैं। कांग्रेस और लेफ्ट से नाराज नेताओं और उनके परिवारों में सेंध लगाई जा रही है। अगर पद्मजा वेणुगोपाल की बीजेपी में एंट्री होती है तो कांग्रेस को केरल में दूसरा बड़ा झटका लग सकता है। पद्मजा के पिता के. करुणाकरण चार बार केरल के सीएम रह चुके  हैं। और इसके अलावा वह केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। करुणाकरण की बात की जाये तो वह  एक मंझे हुए नेता थे और उनके समर्थक उन्हें ‘चाणक्य’  भी कहा करते थे। उनके बेटे मुरलीधरन कांग्रेस सांसद हैं। सूत्रों से पता चला है कि पद्मजा को बीजेपी लोकसभा चुनाव में उतार सकती है।

पद्मजा वेणुगोपाल के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों से कांग्रेस के लिए टेंशन बढ़ी।

पिछले वर्ष अप्रैल 2023 में बीजेपी द्वारा केरल के पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को बीजेपी में शामिल किया था। एके एंटनी केरल के दो बार के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। इतना ही नहीं, एके एंटनी कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और सोनिया गांधी के करीबियों में माने जाते हैं। केरल में कई बार कांग्रेस की सरकार बनाने में बड़ी भूमिका रही है। ऐसे में अनिल एंटनी के कांग्रेस से एग्जिट करने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी ने अनिल एंटनी को पत्तनमथिट्टा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर अभी कांग्रेस का कब्जा है। अब पद्मजा वेणुगोपाल के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों से कांग्रेस के लिए टेंशन बढ़ गई है। पद्यमा, त्रिशूर सीट से 2016 और 2021 में दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं। हालांकि, जीत हासिल नहीं कर सकीं। 2004 के लोकसभा चुनाव में पद्यमा को हार मिली थी।

The post एंटनी के बेटे के बाद अब के. करुणाकरण की बेटी हो सकती हैं बीजेपी में शामिल, केरल में एक और पूर्व सीएम के परिवार पर बीजेपी की नजर। first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2024/03/07/%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%95/feed/ 0
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने किए अपनी किताब ‘इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ के माध्यम से कई खुलासे, जिसके बाद गरमायी सियासी राजनीति https://chaupalkhabar.com/2023/12/08/sharmishtha-mukherjee-written-a-book-on-her-father-pranab-mukherjee-remembers-reveals-things-about-rahul-gandhi-and-sonia-gandhi/ https://chaupalkhabar.com/2023/12/08/sharmishtha-mukherjee-written-a-book-on-her-father-pranab-mukherjee-remembers-reveals-things-about-rahul-gandhi-and-sonia-gandhi/#respond Fri, 08 Dec 2023 06:15:26 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1933 पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिवंगत नेता प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की किताब ‘इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. इस किताब में कई खुलासे किए हैं उन्होंने, बताया कि साल 2004 में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने की बारी आई थी तो उनके …

The post शर्मिष्ठा मुखर्जी ने किए अपनी किताब ‘इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ के माध्यम से कई खुलासे, जिसके बाद गरमायी सियासी राजनीति first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिवंगत नेता प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की किताब ‘इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. इस किताब में कई खुलासे किए हैं उन्होंने, बताया कि साल 2004 में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने की बारी आई थी तो उनके पिता प्रणब मुखर्जी का नाम प्रधानमंत्री बनने की रेस में था लेकिन उनके पिता ने भांपते हुए उनसे कहा था कि सोनिया गांधी उन्हें पीएम नहीं बनने देगी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने किताब के माध्यम से अपने पिता के राजनीतिक सफर और नेताओं के साथ उनके संबंधों का जिक्र किया है। साथ ही राहुल गांधी को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से दिए गए सुझावों का उल्लेख किया है। इस किताब से खुलासा हुआ है कि प्रणब मुखर्जी मानते थे कि राहुल गाँधी को और परिपक्व होने की ज़रूरत है। वो राहुल गाँधी को ‘विनम्र’ और ‘काफी सवाल पूछने’ वाला तो मानते थे, लेकिन कहते थे कि उन्हें राजनीतिक रूप से और परिपक्व चाहिए ।

 

इसी के साथ शर्मिष्ठा ने एक घटना का जिक्र भी किया है। एक बार सुबह-सुबह राहुल गाँधी अमृत उद्यान (तब मुग़ल गार्डन) प्रणब मुखर्जी से मिलने पहुँच गए। प्रणब मुखर्जी सुबह टहलने और अपनी पूजा के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान नहीं पसंद करते थे। जब उन्होंने प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की तो पता चला कि ये बैठक शाम में तय थी, लेकिन राहुल गाँधी के कार्यालय ने उन्हें सुबह का समय बता दिया। प्रणब मुखर्जी ने तब कहा था कि राहुल गाँधी का दफ्तर जब AM और PM का अंतर नहीं समझता, तो एक दिन वो PMO कैसे चला पाएँगे, प्रणब जी का मानना था कि राहुल गाँधी में उनके पूर्वजों जैसा ही दम्भ है लेकिन वैसी क्षमता नहीं है। साथ ही उन्हें उन्होंने राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होकर सरकार का अनुभव लेने की सलाह भी दी थी।

 

 

इस किताब में उन्होंने लिखा है  कि जब उन्होंने अपने पिता से प्रधानमंत्री पद के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, “नहीं वो (सोनिया गांधी) मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगीं.” दि पीएम इंडिया नेवर हैड नाम के टाइटल वाले चैप्टर में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने लिखा है, “सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने के बाद मीडिया और राजनीतिक गलियारों में  खबरे ज़ोर पर थी और कि PM के पद के प्रबल दावेदारों में डॉ. मनमोहन सिंह और प्रणब मुखर्जी के नामों पर चर्चा की जा रही थी.”

 

इसके बाद वो आगे लिखती हैं, “मुझे कई दिनों से बाबा (प्रणब मुखर्जी) से मिलने का मौका नहीं मिल पाया था क्योंकि वो अपने कामों में बहुत बिजी रहते थे, लेकिन मैं उनसे फोन पर बात करती थी एक बार  जब मैंने एक्साइडेट होकर अपने पिता से फोन पर पूछा कि क्या आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं तो उनका जवाब था नहीं… वो (सोनिया गांधी) मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनएंगीं, प्रधानमंत्री तो मनमोहन सिंह होने वाले हैं.”

 

शर्मिष्ठा मुखर्जी इस किताब से सियासी राजनीति भी शुरू हो गई है  किताब पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि , ‘‘सोनिया गांधी जी के ही निर्देश पर प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति बने थे, जब तक वह  कैबिनेट रहे उन्हें वरिष्ठतम कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया, इस किताब को पढ़कर ऐसा लग रहा है, जैसे शर्मिष्ठा जी ने तो अपने पिता की ही आलोचना कर दी है । उस समय जब वह नागपुर गए थे.’’ इसी समय राष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा कर चुके प्रणब मुखर्जी द्वारा जून 2018 में RSS मुख्यालय पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया था ।

 

इतना ही नहीं कांग्रेस के अन्य पार्टी सदस्य भी शर्मिष्ठा मुखर्जी की इस किताब की आलोचना कर रहे हैं, कि जिस गांधी परिवार ने उनके पिता को इतना सम्मान दिया, कैबिनेट के वरिष्ठतम सदस्य का दर्जा दिया वह किस प्रकार उसी गांधी परिवार पर कीचड़ उछाल रही है यह बात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कदापि सहनीय नहीं है

The post शर्मिष्ठा मुखर्जी ने किए अपनी किताब ‘इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ के माध्यम से कई खुलासे, जिसके बाद गरमायी सियासी राजनीति first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/12/08/sharmishtha-mukherjee-written-a-book-on-her-father-pranab-mukherjee-remembers-reveals-things-about-rahul-gandhi-and-sonia-gandhi/feed/ 0
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, यह भाजपा का बिल है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिल है https://chaupalkhabar.com/2023/09/20/bjp-mp-nishikant-said-on-womens-reservation-bill-its-bjp-bill-pm-modi-bill-not-others/ https://chaupalkhabar.com/2023/09/20/bjp-mp-nishikant-said-on-womens-reservation-bill-its-bjp-bill-pm-modi-bill-not-others/#respond Wed, 20 Sep 2023 08:22:41 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1667 विशेष सत्र के तीसरे दिन 11 बजे से शाम 6 बजे तक महिला आरक्षण बिल पर चर्चा में कांगेस की तरफ से सोनिया गाँधी बहस कर रही थी. इस बिल में महिलाओं को लोकसभा और राज्यसभा में 33% आरक्षण मिलेगा. सोनिया गाँधी ने कहा कि राजीव गाँधी का सपना आधा ही पूरा हुआ है इस …

The post भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, यह भाजपा का बिल है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिल है first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
विशेष सत्र के तीसरे दिन 11 बजे से शाम 6 बजे तक महिला आरक्षण बिल पर चर्चा में कांगेस की तरफ से सोनिया गाँधी बहस कर रही थी. इस बिल में महिलाओं को लोकसभा और राज्यसभा में 33% आरक्षण मिलेगा. सोनिया गाँधी ने कहा कि राजीव गाँधी का सपना आधा ही पूरा हुआ है इस बिल के पास होने से ये सपना पूर्ण रूप से पूरा होगा.  यह मेरी ज़िन्दगी का भी मार्मिक क्षण है. हमारी मांग है की ये बिल जल्द ही अमल में लाया जाए, साथ ही देश में जनगणना करा कर इसमें OBC महिलाओं को अलग से आरक्षण दिया जाए. सोनिया गाँधी ले कहा की , मैं मांग करती हूँ इस बिल के सभी रुकावटों को दूर करके जल्द से जल्द लागु किया जाए.

 

वहीं,अधीर रंजन चौधरी के मुह से दो शब्द छूटते ही अमित शाह ने उन्हें कहा की क्या पुरुष महिलाओं के बारे में सोच नहीं सकते.
इस बिल पर भाजपा की तरफ से बोलते हुए निशिकांत दुबे ने कहा की आप संविधान के  आर्टिकल 82 को पढ़िए इसमें लिखा है की पहले जनगणना होगी, फिर डीलिमीटेशन के बाद ही लागु हो सकता है. इससे पहले हम कोरोना से जूझ रहे थे तो जनगणना किस तरह संभव होता.


संसद के अन्दर और बाहर अगर इस बिल पर सबसे ज्यादा किसी ने बोला है तो गीता मुख़र्जी और शुष्मा स्वराज ने बोला है. गीता मुख़र्जी का ज़िक्र सोनिया गाँधी ने क्यूँ नहीं किया. इस पर कांग्रेस का कोई हक नहीं है. यह भाजपा का बिल है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिल है.
उन्होंने महिला आरक्षण बिल पर शरद यादव के एक विवादित बयान को भी याद किया. शरद यादव द्वारा बोले गए शब्द ‘परकटी महिलाओं’ को याद दिलाया और पूछा की क्या यही महिलाओं का सम्मान है? उन्होंंने कहा की कांग्रेस गलत बिल लेकर आई थी. साथ ही कांग्रेस को इस बिल पर राजनीति करने के लिए दोषी ठहराया.


बता दें की मंगलवार को कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस विधेयक को लोकसभा पेश किया था. कानून मंत्री मेघवाल ने विधेयक को करते हुए कहा था कि यह विधेयक महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में है. संविधान के अनुच्छेद 239 में संसोधन करके दिल्ली के राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र में महिला वर्ग के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाएंगी.

The post भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, यह भाजपा का बिल है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिल है first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/09/20/bjp-mp-nishikant-said-on-womens-reservation-bill-its-bjp-bill-pm-modi-bill-not-others/feed/ 0
महिला आरक्षण विधेयक पर सोनिया गांधी का बड़ा बयान, बोली “ये हमारा है” https://chaupalkhabar.com/2023/09/19/womens-quota-bill-in-loksabha-sonia-gandhi-statements-on-womens-reservation-bill-it-is-ours/ https://chaupalkhabar.com/2023/09/19/womens-quota-bill-in-loksabha-sonia-gandhi-statements-on-womens-reservation-bill-it-is-ours/#respond Tue, 19 Sep 2023 11:22:01 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1658 संसद भवन के नए बिल्डिंग में आज से शुरू हुए संसद के स्पेशल सेशन में नारी शक्ति वंदन बिल आज लोकसभा में पेश हो गया है. आज मंगलवार से ही संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही नए संसद भवन में शुरू हुई . इससे पहले कल सोमवार को संसद के विशेष सत्र …

The post महिला आरक्षण विधेयक पर सोनिया गांधी का बड़ा बयान, बोली “ये हमारा है” first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
संसद भवन के नए बिल्डिंग में आज से शुरू हुए संसद के स्पेशल सेशन में नारी शक्ति वंदन बिल आज लोकसभा में पेश हो गया है. आज मंगलवार से ही संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही नए संसद भवन में शुरू हुई . इससे पहले कल सोमवार को संसद के विशेष सत्र की कार्यवाही पुराने भवन में ही संपन्न हुई थी . आज नारी शक्ति वंदन बिल लोकसभा में पेश होने के बाद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मंगलवार को कहा कि महिला आरक्षण बिल “हमारा है”. हालाँकि , इससे पहले कल सोमवार को ही कांग्रेस ने कहा था कि वो सरकार के इस कदम का स्वागत करती है क्योंकि कांग्रेस पार्टी लंबे समय से यह मांग उठाती रही है.

बता दें की आज मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गाँधी संसद में प्रवेश कर रही थीं तब पत्रकारों ने उनसे बिल के बारे में पूछा, तो सोनिया गांधी ने कहा, “यह हमारा है.” एक दिन पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि हम केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का स्वागत करते हैं और इस विधेयक के विवरण का इंतजार करते हैं.” कांग्रेस महासचिव ने कहा कि विशेष सत्र से पहले इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक में बहुत अच्छी तरह से चर्चा की जा सकती थी, और गोपनीयता के पर्दे के तहत जो काम किया गया, उसके  बजाय आम सहमति भी बनाई जा सकती थी.

नारी शक्ति वंदन बिल को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा था कि अगर सरकार मंगलवार को महिला आरक्षण विधेयक पेश करती है, तो यह “कांग्रेस और यूपीए सरकार में सहयोगी रहे उसके अन्य पार्टियों की जीत” होगी. क्युकी यूपीए सरकार के दौरान ही यह बिल 9 मार्च 2010 को राज्यसभा में तो पारित हो गया था, लेकिन तत्कालीन यूपीए सरकार इसे लोकसभा में पास नहीं करवा पायी थी. जिसके बाद से ही महिला आरक्षण विधेयक लटका हुआ था.

बता दें मोदी सरकार ने आज इस बिल को कुछ नए बदलाव और नए नाम के साथ  लोकसभा मे पेश किया है. जिस पर कल सदन में विधिवत चर्चा होनी है.

Brajesh Kumar

 

The post महिला आरक्षण विधेयक पर सोनिया गांधी का बड़ा बयान, बोली “ये हमारा है” first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/09/19/womens-quota-bill-in-loksabha-sonia-gandhi-statements-on-womens-reservation-bill-it-is-ours/feed/ 0