twitter - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com Sat, 14 Sep 2024 08:54:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 https://chaupalkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-Screenshot_2024-08-04-18-50-20-831_com.whatsapp-edit-32x32.jpg twitter - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com 32 32 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर में नव वत्सा ‘दीपज्योति’ का आगमन. https://chaupalkhabar.com/2024/09/14/prime-minister-narendra-mod-3/ https://chaupalkhabar.com/2024/09/14/prime-minister-narendra-mod-3/#respond Sat, 14 Sep 2024 08:54:50 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=4867 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पशु प्रेम किसी से छिपा नहीं है। वे अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए पशुओं के प्रति अपने स्नेह को साझा करते रहते हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे अपने आवास पर एक नवजात बछड़े के साथ नजर आ …

The post प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर में नव वत्सा ‘दीपज्योति’ का आगमन. first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पशु प्रेम किसी से छिपा नहीं है। वे अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए पशुओं के प्रति अपने स्नेह को साझा करते रहते हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे अपने आवास पर एक नवजात बछड़े के साथ नजर आ रहे हैं। यह बछड़ा पुंगनुर नस्ल की गाय का है, जो प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर पाली गई है। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी गाय के बछड़े को दुलार करते हुए दिखाई देते हैं, जिससे उनके पशु प्रेम की झलक स्पष्ट होती है। इस नवजात बछड़े का नाम ‘दीपज्योति’ रखा गया है। प्रधानमंत्री ने इसके पीछे का कारण बताते हुए अपने पोस्ट में लिखा, “हमारे शास्त्रों में कहा गया है – ‘गाव: सर्वसुख प्रदा:’। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का आगमन हुआ है। गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है, इसलिए मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।”

खबर भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को जमानत, आप नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, मनीष सिसोदिया ने कहा “सत्यमेव जयते.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस पोस्ट के जरिए भारतीय संस्कृति में गाय के महत्व और उसके सम्मान को भी पुनः उजागर किया है। गाय को भारतीय परंपरा में एक पवित्र स्थान प्राप्त है और प्रधानमंत्री का यह कदम इसी दिशा में उनके आस्था और स्नेह को दर्शाता है।पुंगनुर नस्ल की गाय, जो दक्षिण भारत की एक दुर्लभ और खास नस्ल मानी जाती है, अपने छोटे आकार और मिल्क प्रोडक्शन के लिए जानी जाती है। इस नस्ल की गायें अक्सर देश के कुछ ही हिस्सों में पाई जाती हैं। प्रधानमंत्री के निवास स्थान पर इस गाय का होना न सिर्फ उनके पशु प्रेम को दर्शाता है, बल्कि भारतीय देसी नस्लों को संजोने और संरक्षण देने की उनकी प्रतिबद्धता को भी स्पष्ट करता है।

खबर भी पढ़ें : सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रिक्स बैठक, भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा.

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा साझा किए गए इस वीडियो और संदेश ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा। उनके अनुयायियों ने इस पोस्ट पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दीं और ‘दीपज्योति’ के जन्म पर खुशी जताई। पीएम मोदी का यह कदम पशु प्रेमियों और भारतीय संस्कृति को महत्व देने वाले लोगों के बीच एक प्रेरणादायक संदेश बनकर सामने आया है।

The post प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर में नव वत्सा ‘दीपज्योति’ का आगमन. first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2024/09/14/prime-minister-narendra-mod-3/feed/ 0
एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदला अब चिड़िया के जगह एक्स होगा ट्विटर का नया लोगो https://chaupalkhabar.com/2023/07/24/twitter-logo/ https://chaupalkhabar.com/2023/07/24/twitter-logo/#respond Mon, 24 Jul 2023 11:02:04 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1207 दुनिया में अपने अनोखे कार्यो के वजह से चर्चा में रहने वाले ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने दुनिया के बाजार में एक और नया प्रयोग करते हुए ट्विटर का लोगो बदल दिया है. अब चिड़िया के जगह एक्स होगा ट्विटर का नया लोगो.इसकी सुचना एलन मस्क ने खुद एक ट्विट करके दी . 2022 …

The post एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदला अब चिड़िया के जगह एक्स होगा ट्विटर का नया लोगो first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
दुनिया में अपने अनोखे कार्यो के वजह से चर्चा में रहने वाले ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने दुनिया के बाजार में एक और नया प्रयोग करते हुए ट्विटर का लोगो बदल दिया है. अब चिड़िया के जगह एक्स होगा ट्विटर का नया लोगो.इसकी सुचना एलन मस्क ने खुद एक ट्विट करके दी .

2022 से ट्विटर के कमान संभालने के बाद ट्विटर के मालिक एलन मस्क अपनी कंपनी में कई बदलाव कर चुके हैं। शुरू से विशिष्ट निले रंग की चिड़िया वाला लोगो ट्विटर की पहचान है लेकिन ये लोगो अब जल्द ही इतिहास बन जाएगा।
एलन मस्क ने अपनी कंपनी में नए बदलाव के रूप में ट्विटर डॉट कॉम को अब एक्स डॉट कॉम से रीडायरेक्ट कर दिया है।एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में बताया कि आज से ही ट्विटर का नया लोगो लाइव हो जाएगा। गौरतलब हो कि एलन मस्क ने पिछले साल ही 44 अरब डॉलर जैसी बड़ी कीमत देकर इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरिदा था, जिसके बाद उन्होंने अपनी कंपनी में यह नया बड़ा बदलाव किया है ।

कल अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके उन्होंने बताया कि जल्द ही ट्विटर के लोगो को बदला जाएगा। उन्होंने इसके साथ ही एक टिमटिमाते हुए “X” की एक तस्वीर पोस्ट की जिसका ये सन्देश था की अंग्रेजी का अक्षर “एक्स” से ट्विटर का लोगो बदल जाएगा। इसके बाद अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि जल्द ही हम ट्विटर के ब्रांड और धीरे-धीरे, सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।

हमेश से बदलाव के लिए मशहूर एलन मस्क ने अपनी कम्पनी में पहले भी कई बदलाव किये है ,उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अगर अच्छा “एक्स” लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे।बता दें कि स्पेसएक्स समेत मस्क की कई कंपनियों के नाम में “एक्स” अक्षर जुड़ा हुआ है।

पहले ट्विटर पर ब्लूटिक लेने के लिए आदमी को किसी भी फील्ड में नामचीन होना जरूरी होता था या यु कहे की आदमी को एक जिम्मेदार ओहदा वाला होना होता था.लेकिन जबसे एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है ब्ल्यू टिक सब्सक्रिप्शन समेत कई बदलाव कर चुके हैं। अब कोई भी ट्विटर यूजर बस एक न्यूनतम सुविधा शुल्क देकर ट्विटर पर ब्लूटिक ले सकता है. भारतीय उपयोगकर्ताओ को ब्लूटिक लेने के लिए अब लगभग 900 रूपये चुकाने पड़ते हैं .

The post एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदला अब चिड़िया के जगह एक्स होगा ट्विटर का नया लोगो first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/07/24/twitter-logo/feed/ 0