up - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com Fri, 18 Oct 2024 09:26:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://chaupalkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-Screenshot_2024-08-04-18-50-20-831_com.whatsapp-edit-32x32.jpg up - chaupalkhabar.com https://chaupalkhabar.com 32 32 बीजेपी ने की उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीख बढ़ाने की मांग, कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व को बताया कारण. https://chaupalkhabar.com/2024/10/18/bjp-ruled-uttar-pradesh/ https://chaupalkhabar.com/2024/10/18/bjp-ruled-uttar-pradesh/#respond Fri, 18 Oct 2024 09:26:03 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=5260 उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनाव आयोग से विशेष मांग की है। बीजेपी ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखते हुए उपचुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है। इसके पीछे मुख्य कारण 15 नवंबर को पड़ने …

The post बीजेपी ने की उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीख बढ़ाने की मांग, कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व को बताया कारण. first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनाव आयोग से विशेष मांग की है। बीजेपी ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखते हुए उपचुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है। इसके पीछे मुख्य कारण 15 नवंबर को पड़ने वाला कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व बताया गया है। बीजेपी के पत्र के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा का उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। इस पर्व पर बड़ी संख्या में लोग धार्मिक स्थलों पर स्नान और पूजा के लिए जाते हैं। पार्टी का कहना है कि मतदाता स्नान पर्व में भाग लेने के लिए 2-3 दिन पहले से ही यात्रा पर निकल जाएंगे, जिससे मतदान में बाधा उत्पन्न हो सकती है और बड़ी संख्या में मतदाता वोट नहीं दे पाएंगे।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इसके मुताबिक, 18 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। बीजेपी ने इसी कार्यक्रम पर आपत्ति जताते हुए मतदान की तारीख को पुनर्विचार करने की मांग की है ताकि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भाग लेने वाले मतदाताओं को असुविधा न हो।

इन नौ विधानसभा सीटों में मैनपुरी की करहल, अलीगढ़ की खैर, बिजनौर की मीरापुर, प्रयागराज की फूलपुर, गाजियाबाद की गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, संभल की कुंदरकी और कानपुर की सीसामऊ सीटें शामिल हैं। ये सभी सीटें किसी न किसी कारण से खाली हुई हैं, जिन पर उपचुनाव होना है।

बीजेपी का तर्क है कि चूंकि कार्तिक पूर्णिमा का पर्व उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण धार्मिक अवसरों में से एक है, इसलिए मतदान की तारीख में बदलाव करना आवश्यक है ताकि अधिकतम संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। अब देखना यह है कि चुनाव आयोग इस मांग पर क्या निर्णय लेता है।

 

By Neelam Singh.

The post बीजेपी ने की उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीख बढ़ाने की मांग, कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व को बताया कारण. first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2024/10/18/bjp-ruled-uttar-pradesh/feed/ 0
नेपाल में भारतीय नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिरी, 42 यात्रियों में से 15 की अब तक मौत. https://chaupalkhabar.com/2024/08/23/indian-number-pl-in-nepal/ https://chaupalkhabar.com/2024/08/23/indian-number-pl-in-nepal/#respond Fri, 23 Aug 2024 09:16:15 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=4393 मध्य नेपाल में शुक्रवार को एक भारतीय यात्री बस के मर्सियांगडी नदी में गिर जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। बस में कुल 42 यात्री सवार थे, जो सभी महाराष्ट्र से थे। बस ने 20 अगस्त को रूपन्देही के बेलहिया चेक-पॉइंट (गोरखपुर) से 8 दिन के परमिट के साथ …

The post नेपाल में भारतीय नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिरी, 42 यात्रियों में से 15 की अब तक मौत. first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
मध्य नेपाल में शुक्रवार को एक भारतीय यात्री बस के मर्सियांगडी नदी में गिर जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। बस में कुल 42 यात्री सवार थे, जो सभी महाराष्ट्र से थे। बस ने 20 अगस्त को रूपन्देही के बेलहिया चेक-पॉइंट (गोरखपुर) से 8 दिन के परमिट के साथ नेपाल में प्रवेश किया था। दुर्घटना तनहुन जिले के आइना पहाड़ा क्षेत्र में हुई। घटना की सूचना मिलते ही सशस्त्र पुलिस बल नेपाल आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण विद्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) माधव पौडेल के नेतृत्व में 45 कर्मियों की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई। तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक, लगभग 15 शव बरामद किए गए हैं, जबकि 16 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। हालांकि, 10 यात्री अभी भी लापता हैं।

गौरतलब है कि यह बस गोरखपुर से यात्रियों को लेकर नेपाल गई थी और पोखरा से काठमांडू जा रही थी। तनहुन के एसपी बीरेंद्र शाही ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि बस का नंबर यूपी 53 एफटी 7623 था। मौके पर स्थानीय पुलिस कार्यालय के निरीक्षक अबू खैरेनी और अन्य बचावकर्मी मौजूद हैं। सेना और सशस्त्र बलों को भी इस दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है ताकि बचाव कार्य में कोई कोताही न हो। उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त ने इस घटना के संबंध में बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या बस में उत्तर प्रदेश का कोई व्यक्ति सवार था। फिलहाल घटना के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

खबर भी पढ़ें : दिल्ली आबकारी नीति घोटाला: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर फिर लटकी तलवार, अदालत ने सुनवाई 5 सितंबर तक टाली.

यह दुर्घटना नेपाल में इस साल की एक और गंभीर दुर्घटना के रूप में सामने आई है। इससे पहले, जुलाई में भी नेपाल में दो बसें उफनती त्रिशूली नदी में बह गई थीं, जिसमें 65 लोग सवार थे। वे बसें भी काठमांडू से रौतहट के गौर जा रही थीं और भारी बारिश के बीच यह हादसा हुआ था। उन घटनाओं में भी भारी जान-माल का नुकसान हुआ था, जो नेपाल के खराब मौसम और सड़क सुरक्षा की चुनौती को दर्शाता है।

खबर भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक कीव यात्रा: भारतीय समुदाय और यूक्रेन-रूस युद्ध पर महत्वपूर्ण चर्चा.

नेपाल में इस तरह की दुर्घटनाएं अकसर देखने को मिलती हैं, जहां पर्वतीय इलाकों में संकरी और घुमावदार सड़कों के कारण वाहन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। स्थानीय प्रशासन और सरकार को इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों की स्थिति और यातायात व्यवस्था को सुधारने की आवश्यकता है। इस घटना ने एक बार फिर से नेपाल की सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। बचाव और राहत कार्यों की पूरी जानकारी के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय किया जा रहा है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सभी लापता लोगों का पता चल जाएगा।

The post नेपाल में भारतीय नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिरी, 42 यात्रियों में से 15 की अब तक मौत. first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2024/08/23/indian-number-pl-in-nepal/feed/ 0
हाथरस में त्रासदी: धार्मिक सभा में मची भगदड़ से 121 लोगों की मौत, अधिकतर महिलाएं; एसआईटी करेगी जांच. https://chaupalkhabar.com/2024/07/03/tragedy-in-hathras-religious/ https://chaupalkhabar.com/2024/07/03/tragedy-in-hathras-religious/#respond Wed, 03 Jul 2024 11:41:02 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=3832 हाथरस, उत्तर प्रदेश में हुए दुखद हादसे में मरने वालों की संख्या अब 121 हो गई है। मृतकों में से अधिकांश महिलाएं हैं। कुल मृतकों में से 102 शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि 19 शव अज्ञात हैं। पहचाने गए शवों का वितरण इस प्रकार है: 38 शव अलीगढ़ भेजे गए, 34 हाथरस, 21 …

The post हाथरस में त्रासदी: धार्मिक सभा में मची भगदड़ से 121 लोगों की मौत, अधिकतर महिलाएं; एसआईटी करेगी जांच. first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
हाथरस, उत्तर प्रदेश में हुए दुखद हादसे में मरने वालों की संख्या अब 121 हो गई है। मृतकों में से अधिकांश महिलाएं हैं। कुल मृतकों में से 102 शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि 19 शव अज्ञात हैं। पहचाने गए शवों का वितरण इस प्रकार है: 38 शव अलीगढ़ भेजे गए, 34 हाथरस, 21 आगरा और 28 एटा भेजे गए। मृतकों में एक व्यक्ति फिरोजाबाद से, 16 आगरा से, 12 अलीगढ़ से, 19 हाथरस से, नौ एटा से और नौ कासगंज से हैं। इसके अतिरिक्त एक व्यक्ति गौतम बुद्ध नगर और ललितपुर से, आठ मथुरा से, एक संभल से, एक अनुपशहर से, छह बदायूं से, एक पीलीभीत से, चार शाहजहांपुर से, दो औरैया से और चार बुलंदशहर से अपनी जान गंवा चुके हैं।

अन्य राज्यों से भी लोग सत्संग में शामिल हुए थे, जिसमें तीन फरीदाबाद से, एक पलवल से, एक राजस्थान से और एक ग्वालियर से हैं। यह भयानक घटना, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, तब हुई जब भक्त नारायण सकार विश्व हरि (भोले बाबा) के सत्संग के बाद उनके आशीर्वाद लेने और उनके चरण स्पर्श करने के लिए दौड़े। मृतकों में अधिकांश महिलाएं हैं। यह त्रासदी राज्य में प्रयागराज महाकुंभ में 1954 में हुई भगदड़ के बाद दूसरी सबसे बड़ी है।

ये खबर भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी का राज्यसभा में विपक्ष पर तीखा हमला: कांग्रेस को आत्ममंथन की सलाह.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भगदड़ के कारणों का पता लगाने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की घोषणा की, जिसमें 121 भक्तों की मौत हो गई। जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि यह एक दुर्घटना थी या जानबूझकर की गई साजिश। जांच में हाई कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। घटना के बचे हुए लोगों के प्रत्यक्षदर्शी बयानों को भी जांच के लिए एकत्र किया गया है। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए पूरी जांच की जाएगी। उन्होंने प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल राहत उपायों की भी घोषणा की और वादा किया कि घटना के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बड़े आयोजनों में सुरक्षा उपायों की राज्यव्यापी समीक्षा की है।

ये खबर भी पढ़ें : ‘केजरीवाल की गिरफ्तारी: क्यों, कैसे और किस प्रकार? कोर्ट में सिंघवी ने CBI पर उठाए सवाल’

यह दुखद घटना बड़े आयोजनों, विशेष रूप से धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार की आवश्यकता को रेखांकित करती है, जो बड़ी भीड़ को आकर्षित करते हैं। राज्य सरकार अब सख्त नियमों को लागू करने और यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है कि ऐसे आयोजनों में भाग लेने वाले भक्तों और लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाएं। हाथरस की घटना के बाद का असर परिवारों को शोक में और समुदायों को सदमे में छोड़ गया है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, जवाबदेही और भविष्य में ऐसी आपदाओं से बचने के लिए रोकथाम के उपायों की मांग बढ़ रही है। सरकार की प्रतिक्रिया और जांच के परिणाम सार्वजनिक विश्वास बहाल करने और बड़े सार्वजनिक आयोजनों के दौरान लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने में महत्वपूर्ण होंगे।

The post हाथरस में त्रासदी: धार्मिक सभा में मची भगदड़ से 121 लोगों की मौत, अधिकतर महिलाएं; एसआईटी करेगी जांच. first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2024/07/03/tragedy-in-hathras-religious/feed/ 0
यूपी में एक बार फिर दो आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, वैभव कृष्ण को दिया गया आजमगढ़ के नए पुलिस प्रमुख का पद https://chaupalkhabar.com/2024/06/24/up-in-once-again-two-ip/ https://chaupalkhabar.com/2024/06/24/up-in-once-again-two-ip/#respond Mon, 24 Jun 2024 05:44:52 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=3694 उत्तर प्रदेश में आचार संहिता हटने के बाद एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को यूपी में दो आईपीएस अफसरों के तबादले (IPS Transfer In UP) किए गए हैं। शासन ने 2005 बैच के आईपीएस अखिलेश कुमार और 2010 बैच के आईपीएस वैभव कृष्ण का ट्रांसफर किया …

The post यूपी में एक बार फिर दो आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, वैभव कृष्ण को दिया गया आजमगढ़ के नए पुलिस प्रमुख का पद first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
उत्तर प्रदेश में आचार संहिता हटने के बाद एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को यूपी में दो आईपीएस अफसरों के तबादले (IPS Transfer In UP) किए गए हैं। शासन ने 2005 बैच के आईपीएस अखिलेश कुमार और 2010 बैच के आईपीएस वैभव कृष्ण का ट्रांसफर किया है। आजमगढ़ में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार (IPS Akhilesh Kumar) को पुलिस महानिरीक्षक ईओडब्लू विभाग में ट्रांसफर किया गया है। जबकि वैभव कृष्ण को पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ बनाया गया है। इससे पहले वह पुलिस उपमहानिरीक्षक वीआई सुरक्षा का कार्यभार संभाल रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें : AAP कार्यालय: क्यों हो रहा है आम आदमी पार्टी का मुख्यालय खाली, क्या है अंतिम समयसीमा? जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि इससे पहले 22 जून को शासन ने 16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया था। जिनमें कुछ महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं:

रमित शर्मा (IPS Ramit Sharma) को एडीजी जोन बरेली बनाया गया।
पीसी मीणा जी को CMD पुलिस आवास निगम, लखनऊ भेजा गया।
विनोद कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम यूपी बनाया गया।
प्रकाश डी को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बनाया गया।
जय नारायन सिंह को सीतापुर में एडीजी पीटीसी बनाया गया।
एलवी एंटनी देव को एडीजी सीबीसीआईडी यूपी बनाया गया।
रघुवीर लाल को एडीजी सुरक्षा के साथ ADG एसएसएफ बनाया गया।
के सत्यनारायण को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात बनाया गया।
बीडी पॉल्सन को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाया गया।
तरुण गाबा को प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर का पद दिया गया।
प्रशांत कुमार द्वितीय को आईजी रेंज लखनऊ बनाया गया।
विद्यासागर मिश्रा को एसपी रामपुर बनाया गया।
राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज बनाया गया।
यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा बनाया गया।

ये खबर भी पढ़ें : दिल्ली में पानी की आपूर्ति के लिए जल मंत्री का अनिश्चितकालीन अनशन आज से शुरू, आतिशी दोपहर 12 बजे ‘पानी सत्याग्रह’ करेंगी आरंभ.

इसके अतिरिक्त, लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर को हटाकर अमरेंद्र कुमार सेंगर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। एसबी शिराडकर को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन बनाया गया है। रमित शर्मा को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बनाया गया है, जबकि प्रेमचंद मीना को एडीजी पुलिस आवास निगम लखनऊ नियुक्त किया गया है। इस प्रकार, उत्तर प्रदेश में आचार संहिता हटने के बाद प्रशासनिक स्तर पर कई महत्वपूर्ण तबादले किए गए हैं, जिससे विभिन्न जिलों में नई नियुक्तियों और स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी हुई है। यह तबादले राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने और विभिन्न विभागों में सुधार लाने के उद्देश्य से किए गए हैं।

The post यूपी में एक बार फिर दो आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, वैभव कृष्ण को दिया गया आजमगढ़ के नए पुलिस प्रमुख का पद first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2024/06/24/up-in-once-again-two-ip/feed/ 0
सपा नेता आजम खान के घर से बरामद हुए 83 लाख 96 हजार रुपये नगद और 2.04 करोड़ की ज्वेलरी https://chaupalkhabar.com/2023/09/16/it-raid-on-azam-khan-and-his-tributries-ended-after-60-hours-huge-cash-and-gold-detained/ https://chaupalkhabar.com/2023/09/16/it-raid-on-azam-khan-and-his-tributries-ended-after-60-hours-huge-cash-and-gold-detained/#respond Sat, 16 Sep 2023 11:00:30 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1633 समाजवादी पार्टी के महा सचिव आजम खां के घर और उनसे जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड 60 घंटे बाद ख़त्म हुई. घर से छापेमारी के दौरान 83 लाख 96 हजार रुपये नगद और 2.04 करोड़ ज्वेलरी बरामद हुए. आजम खां और उनके मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है. …

The post सपा नेता आजम खान के घर से बरामद हुए 83 लाख 96 हजार रुपये नगद और 2.04 करोड़ की ज्वेलरी first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
समाजवादी पार्टी के महा सचिव आजम खां के घर और उनसे जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड 60 घंटे बाद ख़त्म हुई. घर से छापेमारी के दौरान 83 लाख 96 हजार रुपये नगद और 2.04 करोड़ ज्वेलरी बरामद हुए. आजम खां और उनके मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है.

 

मुंबई से आई हुई टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी का मूल्यांकन किया. जौहर यूनिवर्सिटी को दान देने वालों के बारे में लेखा-जोखा सामने आया है, जिसमे 1 करोड़ से अधिक दान देने वाले हैं कुछ गिने-चुने 10 लाख तक दान देने वाले भी हैं. मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण में अहम् भूमिका रखने वाले राकेश जैन के आवास से भी दस्तावेज मिलने की आशंका है.

आजम खां के करीबी चमरौआ (रामपुर) के विधायक नासिर खां के घर पहुंची टीम शुक्रवार को लौट गई थी. नासिर खां के आवास से भी जौहर यूनिवर्सिटी के बारे में काफी जानकारी हासिल हुई है. जाँच में स्टेट बैंक में खातों का मिलान कराया जा रहा है. आजम खां के एक और करीबी शाह्जेब खां घर भी अवैध संपत्ति की जाँच शुक्रवार दोपहर तक चली.आयकर विभाग ने रामपुर, सीतापुर, लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर व घज्सिअबाद और मध्य प्रदेश स्थित 30 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा था.

सीतापुर में आयकर टीम एमएफ जैदी के बेटे को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा पहुंची जहाँ प्रतिष्ठानों और उनके परिजनों के खातों में लेनदेन का ब्यौरा जुटाया और लॉकर देखे. अब आयकर विभाग की जाँच ख़त्म होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम के आने की सम्भावना भी बन रही है. बताया जा रहा है की जाँच में ज़मीन हेराफेरी और अलग-अलग खातों से भी लेनदेन के सबुत इकठ्ठा किए गए हैं. हालाकि आयकर टीम इस छापेमारी की जानकारी साझा नहीं कर रही है इसके बावजूद एक फिल्म अभिनेता से संबंधित कागजात मिलने की भी बात सामने आई है.

इस पुरे छापेमारी में आयकर टीम ने आजम खां और उनके करीबियों के ठिकानों से कुल 800 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की आशंका जताई है. जिसमे आगे कार्यवाई करते हुए संबंधित पक्षों को नोटिस भेजकर जवाब माँगा जायेगा साथ ही बरामद किए गए कैश और जेवरात के भी साक्ष्य मांगे जाएंगे. सभी तथ्यों का आयकर रिटर्न से मिलान होगा फिर जितनी टैक्स चोरी निकल कर आएगी उसका जुर्माना लगेगा. सारे दस्तावेज को कब्जे में लिए गए हैं उनकी बारीकी से छानबीन की जा रही है, जिसमें लगभग तीन से चार महीने या ज्यादा समय लग सकता है.

The post सपा नेता आजम खान के घर से बरामद हुए 83 लाख 96 हजार रुपये नगद और 2.04 करोड़ की ज्वेलरी first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/09/16/it-raid-on-azam-khan-and-his-tributries-ended-after-60-hours-huge-cash-and-gold-detained/feed/ 0
ज्ञानवापी मामले में योगी आदित्यनाथ ने अपना रुख स्पस्ट किया है, मुख्यमंत्री ने कहा की ज्ञानवापी को मस्जिद कहना एक ऐतिहासिक गलती है …. https://chaupalkhabar.com/2023/07/31/cm-yogi-statement-on-gyanvapi-asi-survey/ https://chaupalkhabar.com/2023/07/31/cm-yogi-statement-on-gyanvapi-asi-survey/#respond Mon, 31 Jul 2023 08:47:15 +0000 https://chaupalkhabar.com/?p=1255 सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाई कोर्ट के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ज्ञानवापी मश्जिद मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. अपने बयान में मुख्यमंत्री योगी ने कहा है की ज्ञानवापी मस्जिद है ही नही.उसकी दीवारे चीख चीख कर कहती है की वो मंदिर है.   समाचार एजेंसी ANI से बात …

The post ज्ञानवापी मामले में योगी आदित्यनाथ ने अपना रुख स्पस्ट किया है, मुख्यमंत्री ने कहा की ज्ञानवापी को मस्जिद कहना एक ऐतिहासिक गलती है …. first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाई कोर्ट के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ज्ञानवापी मश्जिद मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. अपने बयान में मुख्यमंत्री योगी ने कहा है की ज्ञानवापी मस्जिद है ही नही.उसकी दीवारे चीख चीख कर कहती है की वो मंदिर है.

 

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा है की ज्ञानवापी को मस्जिद कहना एक ऐतिहासिक गलती है . उन्होंने मुस्लिम पक्ष पर निशाना साधते हुए पूछा की आखिर मस्जिद परिसर की दीवारों पर त्रिशूल क्या कर रहा है. मस्जिद में त्रिशूल का क्या काम है .

अपने साक्षात्कार में योगी आदित्यनाथ ने कहा की उनकी सरकार लम्बे से चले आ रहे सभी मुद्दों को हल करना चाहती है.और रही बात ज्ञानवापी की तो इस मामले का समाधान तो खुद मुसलमान पक्ष से आना चाहिए. मुस्लिम पक्ष को ये स्वीकार करना चाहिए की यह एक ऐतिहासिक गलती थी .

विवाद के समाधान के समबन्ध में बोलते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा की अगर हम इसे मस्जिद कहते हैं ,तो यह एक विवाद जैसा होगा .आगे उन्होंने ने कहा की “मुझे ऐसा लगता है कि भगवान ने हमे आँखे दी है ,इसलिए हमे इसे देखना चाहिए. आखिर एक त्रिशूल मंदिर के अंदर क्या कर रहा है . हमने तो इसे वहाँ नही रखा ,फिर कैसे इसको मस्जिद कह दें .

मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्ञानवापी परिसर के अंदर ज्योतिर्लिंग और एनी देवी – देवताओं की मुर्तिया हैं. परिसर कि दीवारें अपने आप में ही सच चिल्ला रही हैं.मुस्लिम पक्ष को इस मामले खुद आगे आकर एक प्रस्ताव देना चाहिए कि उनके पूर्वजो के द्वारा यह एक ऐतिहासिक गलती हुई है और इसका समाधान होना चाहिए.

बता दें की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अपने तीखे बयानों के कारण ही सुर्खियों में बने रहते है. और उनके इस तरह के बयाँ से एक बार फिर उत्तर प्रदेश राजनीतिक गलियारों में गर्माहट आ गई है.हालांकि ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वेक्षण मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है जिसका फैसला 3 अगस्त को आने वाला है. .

 

Brajesh kumar

The post ज्ञानवापी मामले में योगी आदित्यनाथ ने अपना रुख स्पस्ट किया है, मुख्यमंत्री ने कहा की ज्ञानवापी को मस्जिद कहना एक ऐतिहासिक गलती है …. first appeared on chaupalkhabar.com.

]]>
https://chaupalkhabar.com/2023/07/31/cm-yogi-statement-on-gyanvapi-asi-survey/feed/ 0